logo

ट्रेंडिंग:

ऑस्ट्रेलिया की धरती पर सूर्यवंशी का धमाल, जड़ दिया तूफानी शतक

वैभव सूर्यवंशी ने ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 के खिलाफ पहले यूथ टेस्ट में तूफानी शतक जड़ा है। 9 चौकों और 8 छक्कों की मदद से 113 रन की बेहतरीन पारी खेली।

Vaibhav Suryavanshi.

वैभव सूर्यवंशी। (Photo Credit: Social Media)

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

पहले यूथ टेस्ट के दूसरे मैच में 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने धमाल मचा दिया है। ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के खिलाफ वैभव सूर्यवंशी ने 78 गेंदों पर शतक जड़ा। 9 चौकों और 8 छक्कों की मदद से 86 गेंदों में कुल 113 रन की पारी खेली। यूथ टेस्ट इतिहास का यह दूसरा सबसे तेज शतक है। सूर्यवंशी से पहले कप्तान आयुष म्हात्रे ने जुलाई में इंग्लैंड अंडर-19 के खिलाफ सिर्फ 64 गेंदों में शतक जड़ा था।

 

भारत अंडर-19 और ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के खिलाफ ब्रिस्बेन में पहला यूथ टेस्ट खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 243 रनों पर ढेर हो गई। सबसे अधिक स्टीवन होगन ने 92 रनों की पारी खेली। भारतीय गेंदबाज किशन कुमार के हाथ तीन विकेट लगे। दीपेश देवेंद्रन को सबसे अधिक 5 विकेट मिले। इसके अलावा अनमोलजीत सिंह और खिलान पटेल को भी एक-एक सफलता मिली। 

 

यह भी पढ़ें: महिला वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का टॉप-5 प्रदर्शन

 

दूसरे दिन भारतीय टीम बल्लेबाजी करने उतरी। कप्तान आयुष महात्रे और वैभव सूर्यवंशी के बीच पहले विकेट के लिए 47 रन की साझेदारी हुई। कप्तान आयुष ने सिर्फ 21 रन की पारी खेली। तीसरे नंबर पर बैटिंग करने विहान मल्होत्रा पहुंचे, लेकिन वह सिर्फ 6 रन पर ही आउट हो गए। वेदांत त्रिवेदी के साथ सूर्यवंशी ने 152 रन की साझेदारी की और अपने शानदार शतक के बदौलत भारत को मजबूत स्थिति पर पहुंचाया। 113 रन के स्कोर पर सूर्यवंशी हेडन शिलर का शिकार बन गए।

 

यह भी पढ़ें: नहीं मान रहे मोहसिन नकवी, भारत को एशिया कप ट्रॉफी देने से किया इनकार

 

युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल में भी खूब धमाल मचाया। महज 35 गेंदों में 100 रन की सनसनीखेज पारी खेलकर सूर्यवंशी ने तहलका मचा दिया था। यह आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक है। सूर्यवंशी से पहले 2013 में आरसीबी की तरफ से क्रिस गेल ने 30 गेंदों में शतक जड़ा था।

 

Related Topic:

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap