logo

ट्रेंडिंग:

नहीं मान रहे मोहसिन नकवी, भारत को एशिया कप ट्रॉफी देने से किया इनकार

एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष और पाकिस्तान सरकार के मंत्री मोहसिन नकवी से भारतीय टीम ने एशिया कप ट्रॉफी लेने से मना कर दिया था। इसके बाद ट्रॉफी टीम इंडिया को नहीं सौंपी गई। BCCI ने ACC की AGM में इस मामले को उठाया लेकिन नकवी अपने रुख पर बरकरार हैं।

Mohsin Naqvi

मोहसिन नकवी। (Photo Credit: PTI)

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने आज एशियान क्रिकेट काउंसिल (ACC) की वार्षिक आम बैठक (AGM) में टीम इंडिया को एशिया कप ट्रॉफी नहीं दिए जाने पर 'कड़ा ऐतराज' जताया। रविवार (28 सितंबर) को खेले गए फाइनल में पाकिस्तान को हराने के बाद भारतीय टीम ने ACC के अध्यक्ष और पाकिस्तान सरकरार के मंत्री मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था। मोहसिन नकवी जिद पर अड़े रहे कि वह खुद ट्रॉफी सौंपेंगे लेकिन टीम इंडिया अपने फैसले से पीछे नहीं हटी। इसके बाद भारतीय टीम को ट्रॉफी नहीं दी गई। BCCI ने इस मामले को ACC की AGM में गंभीरता से उठाया और कहा कि ट्रॉफी किसी व्यक्ति की नहीं है।

 

इस AGM में BCCI का प्रतिनिधित्व राजीव शुक्ला और आशीष शेलार कर रहे थे। एशिया कप की ट्रॉफी ACC की ऑफिस में ही रखी हुई है और यह अब भी स्पष्ट नहीं है कि इसे भारतीय टीम के पास कब तक पहुंचाया जाएगा। ACC के एक सूत्र ने न्यूज एजेंसी PTI से कहा, 'ट्रॉफी न सौंपे जाने और मैच के बाद पुरस्कार समारोह के दौरान ACC अध्यक्ष (नकवी) द्वारा किए गए कारनामों पर भारत ने आज की बैठक में कड़ा ऐतराज जताया।' सूत्र ने आगे कहा, 'शुक्ला ने स्पष्ट रूप से कहा कि ट्रॉफी विजेता टीम को सौंपी जानी चाहिए। यह ACC की ट्रॉफी है और किसी एक व्यक्ति की नहीं है' हालांकि नकवी अब भी ट्रॉफी देने के लिए तैयार नहीं हुए।

 

यह भी पढ़ें: नहीं मान रहे मोहसिन नकवी, भारत को एशिया कप ट्रॉफी देने से किया इनकार

मोहसिन नकवी ने टाली बात

BCCI के कड़ा रुख के बाद मोहसिन नकवी ने ट्रॉफी देने से मना नहीं किया लेकिन वह जिम्मेदारी टाल रहे थे। सूत्र ने बताया, 'नकवी इस बात पर अड़े रहे कि इस मामले पर AGM में चर्चा नहीं होनी चाहिए और इसे किसी और समय अलग से उठाया जाना चाहिए। बैठक का एकमात्र एजेंडा उपाध्यक्ष का चुनाव करना था लेकिन उसे भी टाल दिया गया।'

 

यह भी जानकारी सामने आई है कि नकवी ने एशिया कप जीतने के लिए BCCI के सदस्यों को बधाई नहीं दी लेकिन शेलार ने जब जोर दिया, तब उन्होंने मजबूरन सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली अजेय टीम की औपचारिक रूप से तारीफ की। सूत्र ने कहा, 'जब बैठक शुरू हुई, तो अध्यक्ष (नकवी) ने अपनी संक्षिप्त शुरुआती टिप्पणी में वेस्टइंडीज के खिलाफ नेपाल को जीतने और एसीसी सदस्य बनने के लिए मंगोलिया को बधाई देकर अपनी बात समाप्त कर दी'

 

सूत्र ने आगे कहा, 'तभी शेलार ने यह सवाल उठाया कि आप एशिया कप खिताब के लिए भारत को बधाई क्यों नहीं दे रहे हैं? उन्होंने नकवी को बधाई देने के लिए मजबूर किया तब जाकर PCB प्रमुख ने विधिवत बधाई दी'

 

यह भी पढ़ें: चैन से क्यों नहीं सो रहे तिलक वर्मा? एशिया कप जीतने के बाद किया खुलासा

'मैं कार्टून की तरह खड़ा था...' 

BCCI अब इस मामले को ICC के पास ले जाएगा, जिसकी बैठक नवंबर में होनी है। सूत्र ने कहा, 'शुक्ला और शेलार ने तर्क दिया कि ACC को ट्रॉफी कार्यालय में रखनी चाहिए और BCCI उसे वहां से ले लेगाउन्होंने कहा, 'हम लीगल विजेता के रूप में ट्रॉफी चाहते हैं।' सूत्र ने आगे कहा, 'यह स्पष्ट कर दिया गया था कि BCCI, ICC से शिकायत करेगा और शेलार बीच में बैठक छोड़कर चले गए' सूत्र ने यह भी बताया कि नकवी ने कहा कि वह भारतीय टीम का स्टेज पर इंतजार करते समय 'एक कार्टून जैसा' महसूस कर रहे थे और शर्मिंदा थे।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap