logo

ट्रेंडिंग:

100 करोड़ की अवैध कफ सिरप, रांची से काशी तक नेटवर्क, समझिए पूरा खेल

वाराणसी में अवैध तरीके से बेची जा रही कोडीन फास्फेट युक्त कफ सिरप से जुड़े सिंडिकेट का खुलासा हुआ है। इसमें एक कंपनी का नाम सामने आ रहा है जिस पर आरोप है कि उसने 100 करोड़ से ज्यादा फेन्सीडिल कफ सिरप की अवैध सप्लाई की है।

Representative Image

प्रतीकात्मक तस्वीर, Photo Credit- Social Media

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में अवैध तरीके से बेची जा रही कोडीन फास्फेट युक्त कफ सिरप के बड़े सिंडिकेट का खुलासा हुआ है। मामले में रांची के शैली ट्रेडर्स का नाम सामने आ रहा है। इस पर आरोप है कि कंपनी ने वाराणसी समेत प्रदेश के 90 से ज्यादा दवा थोक विक्रेताओं को अवैध रूप से 100 करोड़ की फेन्सीडिल कफ सिरप की सप्लाई की है। इसमें केवल वाराणसी के 26 मेडिकल स्टोर पर करीब 50 करोड़ की कफ सिरप भेजी गई।

 

ड्रग इंस्पेक्टर जुनाब अली ने बताया कि शुभम जायसवाल, पिता भोला प्रसाद सहित 28 दवा विक्रेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।

 

यह भी पढ़ें- कफ सिरप के बाद आयोडीन सॉल्यूशन से साइड इफेक्ट, MP में अब क्या हुआ?

मामले की जांच में खुलासा

हाल ही में मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में कफ सिरप पीने से करीब 20 से ज्यादा बच्चों की मौत हो गई थी। इस मामले के बाद प्रशासन लगातार सिरप के स्टॉक की जांच कर रहा था। इस दौरान जांच में पता चला कि वाराणसी में रांची के शैली ट्रेडर्स की ओर से 2023-25 में ऐबट हेल्थ केयर से करीब 89 लाख रुपये की फैंसीडिल कफ सिरप की खरीद की गई थी।

बांग्लादेश से कनेक्शन

जांच में पता चला कि इन सिरप की सप्लाई और बिक्री केवल कागजों पर हुई है। इसका असली कनेक्शन बांग्लादेश से जुड़ा हुआ है। जांच में कहा गया है कि नशे के लिए इन सिरप की सप्लाई बांग्लादेश तक में की जाती थी। बताया जा रहा है कि लोग इसे 10 गुना ज्यादा कीमतों पर खरीद लेते हैं जिसके कारण इसके अच्छे खासे पैसे मिल जाते हैं। इन रुपयों का हिस्सा उन कारोबारियों को भी मिलता था जिनके नाम से वाराणसी में दवाइयों की खरीद-बिक्री की जा रही थी।

 

यह भी पढ़ें- मिलावटी कफ सिरप से MP-राजस्थान में बच्चों की मौत, WHO ने जताई चिंता

 

इस मामले में जांच के दौरान बिक्री से जुड़ा कोई रिकॉर्ड नहीं मिला है। इसके साथ ही कई दुकानें बंद भी मिली। जानकारी में यह भी पता चला कि कुछ फर्म जिन्हें सिरप बेचा गया था वे अब बंद हो चुकी हैं जबकि नियम यह है कि इन दवाइयों की बिक्री का पूरा रिकॉर्ड दवा विक्रेताओं को रखना पड़ता है।

शुभम जायसवाल कौन?

शुभम जायसवाल वाराणसी में बैन कोडीनयुक्त कफ सिरप की अवैध तस्करी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का मास्टरमाइंड है। व वाराणसी का रहने वाला है और दवा कारोबार से जुड़ा हुआ हैशुभम मुख्य रूप से अपने पिता भोलानाथ प्रसाद के साथ मिलकर झारखंड के रांची स्थित अपनी फर्म मेसर्स शैली ट्रेडर्स और वाराणसी की मेसर्स न्यू वृद्धि फार्मा में काम करता था

 

शुभम पर आरोप है कि उसका गिरोह प्रतिबंधित कफ सिरप की तस्करी बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल के रास्ते बांग्लादेश और कुछ खाड़ी देशों तक करता थाइस लेनदेन में हवाला का इस्तेमाल किया जाता थाशुभम इस समय फरार चल रहा हैपुलिस को संदेह है कि वह देश छोड़कर भाग गया होगाउनके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी करने पर विचार किया जा रहा है

Related Topic:#Uttar Pradesh

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap