logo

ट्रेंडिंग:

कफ सिरप के बाद आयोडीन सॉल्यूशन से साइड इफेक्ट, MP में अब क्या हुआ?

शहडोल मेडिकल कॉलेज में पोविडोन आयोडीन सॉल्यूशन के इस्तेमाल से मरीजों की स्किन पर जलन और फफोले की शिकायतें सामने आई हैं। इससे पहले छिंदवाड़ा में जहरीली कफ सिरप से कई बच्चों की मौत के बाद स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल उठ चुके हैं।

Representative Image

प्रतीकात्मक तस्वीर, AI Generated Image

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में जहरीली कफ सिरप पीने से कई बच्चों की मौत हो गई जिसके बाद पूरे देश में इसे लेकर हड़कंप मच गया था। राज्य के हेल्थ सिस्टम पर सवाल उठ रहे थे। अब फिर से एक नया मामला सामने आ गया है। राज्य में शहडोल के जिला मेडिकल कॉलेज में पोविडोन आयोडीन सॉल्यूशन को लेकर विवाद खड़ा हो गया हैइस सॉल्यूशन के इस्तेमाल से लोगों के स्किन पर जलन, फफोले और लाल निशान की शिकायतरही हैइससे मरीजों को काफी दिक्कत हो रही है

 

पोविडोन आयोडीन सॉल्यूशन ऑपरेशन से पहले इस्तेमाल किया जाने वाला सॉल्यूशन हैयह लोगों के लिए जहर साबित हो रहा हैकॉलेज प्रशासन ने तुरंत मामले की जांच शुरू कर दी हैमेडिकल कॉलेज के डीन डॉक्टर गिरीश बी. रामटेके ने बताया कि यह मामूली एलर्जी थी जिसका इलाज किया जा रहा हैकिसी भी मरीज की स्थिति गंभीर नहीं है

 

यह भी पढ़ें- UPSSSC जूनियर असिस्टेंट 2025 का रिजल्ट जारी, देखें अपना स्कोर कार्ड

डीन ने दी जानकारी

डीन ने बताया कि ऑपरेशन से मरीज के स्किन को इंफेक्शन से बचाने के लिए यह सॉल्यूशन लगाया जाता है। उन्होंने कहा, 'कुछ मरीजों को हल्का स्किन रिएक्शन हुआ थास्किन डिपार्टमेंट में इलाज के बाद सभी को कुछ दिनों के बाद आराम मिल गयाउन्होंने बताया कि महिलाओं में यूट्रस या अन्य सर्जरी के समय ऐसी कोई समस्या नहीं आई। ज्यादातर मामले प्रसव संबंधी ऑपरेशन के समय आए जब महिलाओं की इम्यूनिटी कमजोर होती है।'

पुरानी बैच की दवा

डीन ने कहा, 'इन सभी मामलों में एक ही बैच की बोतल का उपयोग किया गया था। उस बैच को पूरी तरह से वापस ले लिया गया है और इसका इस्तेमाल बंद कर दिया गया है। मेडिसिन के इस्तेमाल से पहले जो रिपोर्ट आती है वो हमारे पास थी और रिपोर्ट ठीक-ठाक थी इसलिए हमने इसका इस्तेमाल किया था। नए बैच की रिपोर्ट आ गई है और वह ठीक है। हम इसकी रिपोर्ट बना चुके हैं। शासन को रिपोर्ट भेजी जाएगी।'

 

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: धामी सरकार मदरसों पर क्या कानून लेकर आई है?

मरीज के परिवार ने दी जानकारी

सत्येंद्र सेन की पत्नी डिलीवरी के लिए इस कॉलेज में एडमिट हुई थी। डिलीवरी के बाद उनकी स्थिति के बारे में पति ने बताया, 'पत्नी की पीठ में दाने पड़ गए हैं। कमर के ऊपर का हिस्सा काला पड़ गया है। उस हिस्से में हमेशा दर्द रहता है। डॉक्टरों ने पता नहीं ऐसा क्या लगा दिया है कि ये समस्या हो रही है। नर्स को बताया तो कहा कि 2-3 दिन में ठीक हो जाएगा। जब ठीक नहीं हुआ तो डॉक्टर को बताया और उन्होंने दवा लिखी है।'

 

राज्य के डिप्टी सीएम और हेल्थ मिनिस्टर राजेंद्र शुक्ला के प्रभाव वाला यह जिला है। ऐसे में यहां इस तरह के मामले आना पूरे प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर रहा है।

Related Topic:#Madhya Pradesh News

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap