UPSSSC जूनियर असिस्टेंट 2025 का रिजल्ट आज 8 अक्टूबर 2025 को जारी कर दिया गया है। जो अभ्यर्थियों कंबाइन जूनियर असिस्टेंट, जूनियर क्लर्क और असिस्टेंट ग्रेड-3 मेन परीक्षा में हिस्सा लिए थे उनका रिजल्ट आ गया है। अभ्यर्थी UPSSSC जूनियर असिस्टेंट 2025 और स्कोर कार्ड इसके ऑफिसियल वेबसाइट http://upsssc.gov.in/ पर देख सकते हैं।
परीक्षा का रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी।
यह भी पढ़ें- पति पर डाल दिया खौलता हुआ तेल फिर जख्मों पर छिड़क दी लाल मिर्च
UPSSSC जूनियर असिस्टेंट 2025 चयन प्रक्रिया के अगले चरण के लिए योग्य उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करने हेतु UPSSSC द्वारा 29 जून 2025 को सफलतापूर्वक आयोजित किया गया था। लिखित परीक्षा के लिए, परिणाम श्रेणीवार कट-ऑफ अंकों के साथ UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। UPSSSC जूनियर क्लर्क 2025 के अनुसार, कुल 90336 उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण घोषित किया गया और टाइपिंग टेस्ट के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया।
इस भर्ती अभियान के तहत, UPSSSC का लक्ष्य जूनियर असिस्टेंट, जूनियर क्लर्क और सहायक स्तर 3 के पदों के लिए कुल 5512 रिक्तियों को भरना है, जिसके लिए चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, टाइपिंग टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन प्रक्रिया शामिल है।
यह भी पढ़ें- IPS वाई पूरन की पत्नी का आरोप- DGP, SP से तंग आकर पति ने की सुसाइड
कैसे देख सकते हैं अपना रिजल्ट
परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार अपना रोल नंबर यहा देख सकते हैं-
- आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं।
- होम पेज पर, रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
- यदि आपको यह हिस्सा दिखाई देता है, तो संबंधित लिंक- विज्ञापन संख्या 08-परीक्षा/2023, कंबाइन जूनियर असिसटेंट, जूनियर क्लर्क और असिसटेंट ग्रेड-3 मेन परीक्षा पर क्लिक करें।
- अब, अपनी संबंधित जानकारी दर्ज करें जैसे कि आपका रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि।
- इनको भरने के बाद, सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा।
- लास्ट स्टेज में अपने मार्क्स को देख लें। इसके बाद अपने रिजल्ट को डाउनलोड करना है।