दक्षिण दिल्ली से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला ने अपने सोते हुए पति पर कथित तौर पर गर्म तेल डाल दिया। इस घटना के दौरान उनकी आठ साल की बेटी भी मौके पर थी। महिला ने अपने पति को धमकी दी कि 'अगर तुम चिल्लाए, तो मैं और गर्म तेल डाल दूंगी।'
पुलिस के अनुसार, यह घटना रविवार को तड़के करीब 3:15 बजे हुई। 28 साल के दिनेश, जो एक दवा कंपनी में काम करते हैं, ने अपनी शिकायत में बताया, 'मैं सो रहा था जब अचानक मुझे अपने शरीर पर तेज जलन महसूस हुई। मैंने देखा कि मेरी पत्नी मेरे सीने और चेहरे पर गर्म तेल डाल रही थी। मैं कुछ कर पाता या मदद के लिए चिल्लाता, उससे पहले उसने मेरे जख्मों पर लाल मिर्च पाउडर छिड़क दिया।'
यह भी पढ़ें: 'दैवीय शक्ति से आया था आदेश', CJI पर जूता फेंकने वाले वकील ने क्या कहा
पड़ोसी मदद के लिए दौड़े
दिनेश ने बताया कि जब उन्होंने विरोध किया, तो उनकी पत्नी ने धमकी दी, 'अगर तुमने शोर मचाया, तो मैं और तेल डाल दूंगी।' इस हंगामे की आवाज सुनकर पड़ोसी मदद के लिए दौड़े। पड़ोसी अंजलि ने बताया, 'मेरे पिता ने ऊपर जाकर देखा तो दरवाजा बंद था। पत्नी ने दरवाजा अंदर से बंद कर रखा था। जब दरवाजा खुला, तो हमने दिनेश को दर्द से तड़पते देखा और उनकी पत्नी घर के अंदर छिप रही थी।'
अंजलि ने आगे बताया, 'जब वह बाहर आई, तो वह दूसरी दिशा में जाने लगी। हमें शक हुआ। मेरे पिता ने उसे रोका और दिनेश को ऑटो में अस्पताल ले गए।' अस्पताल में डॉक्टरों ने दिनेश की चोटों को 'खतरनाक' बताया है।
महिला ने की थी शिकायत
पुलिस ने महिला के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (BNS) की धारा 118 (खतरनाक हथियारों से चोट पहुंचाना), 124 (एसिड से गंभीर चोट पहुंचाना), और 326 (आग या विस्फोटक पदार्थ से नुकसान) के तहत मामला दर्ज किया है। हालांकि, अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
यह भी पढ़ें: CJI गवई पर जूता फेंके जाने को लेकर क्या बोले पीएम मोदी?
दिनेश ने बताया कि उनकी शादी को नौ साल हो चुके हैं, लेकिन उनका रिश्ता हमेशा तनावपूर्ण रहा है। दो साल पहले उनकी पत्नी ने महिला अपराध शाखा (CAW) में शिकायत दर्ज की थी, जिसे बाद में समझौते के बाद सुलझा लिया गया था।
पुलिस इस मामले की जांच कर रही है, लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इस घटना का कारण क्या था। यह मामला घरेलू हिंसा की गंभीर समस्या को उजागर करता है।