logo

ट्रेंडिंग:

पति पर डाल दिया खौलता हुआ तेल फिर जख्मों पर छिड़क दी लाल मिर्च

दिल्ली में एक महिला ने अपने पति के चेहरे और सीने पर खौलता हुआ तेल डाल दिया। इस दौरान उसकी आठ साल की बच्ची भी मौजूद थी।

Representational Image । Photo Credit: AI Generated

प्रतीकात्मक तस्वीर । Photo Credit: AI Generated

दक्षिण दिल्ली से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला ने अपने सोते हुए पति पर कथित तौर पर गर्म तेल डाल दिया। इस घटना के दौरान उनकी आठ साल की बेटी भी मौके पर थी। महिला ने अपने पति को धमकी दी कि 'अगर तुम चिल्लाए, तो मैं और गर्म तेल डाल दूंगी।'

 

पुलिस के अनुसार, यह घटना रविवार को तड़के करीब 3:15 बजे हुई। 28 साल के दिनेश, जो एक दवा कंपनी में काम करते हैं, ने अपनी शिकायत में बताया, 'मैं सो रहा था जब अचानक मुझे अपने शरीर पर तेज जलन महसूस हुई। मैंने देखा कि मेरी पत्नी मेरे सीने और चेहरे पर गर्म तेल डाल रही थी। मैं कुछ कर पाता या मदद के लिए चिल्लाता, उससे पहले उसने मेरे जख्मों पर लाल मिर्च पाउडर छिड़क दिया।'

 

यह भी पढ़ें: 'दैवीय शक्ति से आया था आदेश', CJI पर जूता फेंकने वाले वकील ने क्या कहा

पड़ोसी मदद के लिए दौड़े

दिनेश ने बताया कि जब उन्होंने विरोध किया, तो उनकी पत्नी ने धमकी दी, 'अगर तुमने शोर मचाया, तो मैं और तेल डाल दूंगी।' इस हंगामे की आवाज सुनकर पड़ोसी मदद के लिए दौड़े। पड़ोसी अंजलि ने बताया, 'मेरे पिता ने ऊपर जाकर देखा तो दरवाजा बंद था। पत्नी ने दरवाजा अंदर से बंद कर रखा था। जब दरवाजा खुला, तो हमने दिनेश को दर्द से तड़पते देखा और उनकी पत्नी घर के अंदर छिप रही थी।'

 

अंजलि ने आगे बताया, 'जब वह बाहर आई, तो वह दूसरी दिशा में जाने लगी। हमें शक हुआ। मेरे पिता ने उसे रोका और दिनेश को ऑटो में अस्पताल ले गए।' अस्पताल में डॉक्टरों ने दिनेश की चोटों को 'खतरनाक' बताया है।

महिला ने की थी शिकायत

पुलिस ने महिला के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (BNS) की धारा 118 (खतरनाक हथियारों से चोट पहुंचाना), 124 (एसिड से गंभीर चोट पहुंचाना), और 326 (आग या विस्फोटक पदार्थ से नुकसान) के तहत मामला दर्ज किया है। हालांकि, अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

 

यह भी पढ़ें: CJI गवई पर जूता फेंके जाने को लेकर क्या बोले पीएम मोदी?

 

दिनेश ने बताया कि उनकी शादी को नौ साल हो चुके हैं, लेकिन उनका रिश्ता हमेशा तनावपूर्ण रहा है। दो साल पहले उनकी पत्नी ने महिला अपराध शाखा (CAW) में शिकायत दर्ज की थी, जिसे बाद में समझौते के बाद सुलझा लिया गया था।

 

पुलिस इस मामले की जांच कर रही है, लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इस घटना का कारण क्या था। यह मामला घरेलू हिंसा की गंभीर समस्या को उजागर करता है।

Related Topic:#Crime News

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap