logo

ट्रेंडिंग:

फ्लैट पर बुलाया, गर्दन पर मारी गोली; 2 महीने पुराने विवाद में दोस्त बना दुश्मन

हरियाणा के गुरुग्राम में एक दोस्त ने अपने फ्लैट पर सहपाठी को बुलाने के बाद गोली मार दी। गंभीर हालत में उसका एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है।

Gurugram News.

सांकेतिक फोटो। (AI generated image)

हरियाणा के गुरुग्राम में 11वीं कक्षा के छात्र को गोली मारने का मामला सामने आया है। घटना सेक्टर 48 स्थित एक फ्लैट की है। आरोपी युवक पीड़ित का सहपाठी है। उसने पिता की लाइसेंसी पिस्तौल से वारदात को अंजाम दिया है। गंभीर अवस्था में छात्र को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गोली उसके गर्दन में लगी है। मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने दो नाबालिग छात्रों को हिरासत में लिया है।

 

गुरुग्राम पुलिस के मुताबिक आरोपी के किराये के फ्लैट पर तीन दोस्त मौजूद थे। यहां किसी बात पर झगड़ा हुआ। मामला इतना बढ़ गया कि एक छात्र ने पिस्तौल से दूसरे पर फायरिंग कर दी। सूचना मिलने पर तुरंत पुलिस टीम पहुंची। घायल को एक निजी अस्पताल ले भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। घटना शनिवार रात लगभग साढ़ नौ बजे की है।

 

यह भी पढ़ें: 'मुझे मरवा देंगे, मेरी जान को खतरा', Y+ सिक्योरिटी मिलने पर बोले तेज प्रताप यादव

 

पुलिस ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में खुलासा किया कि तीनों एक ही स्कूल के छात्र हैं और 11वीं कक्षा में पढ़ते हैं। आरोपी पातली गांव का रहने वाला है। उसके पिता प्रॉपर्टी डीलर हैं। गुरुग्राम के सेक्टर 48 में वह किराये के फ्लैट में रहता है। घटनास्थल से एक पिस्तौल, दो मैगजीन, 70 कारतूस और एक खोखा मिला है।

 

यह भी पढ़ें: लैंड डील रद्द करने के लिए पार्थ पवार को क्यों देने होंगे 42 करोड़? समझिए

 

पुलिस के मुताबिक दो महीने पहले पीड़ित और आरोपी के बीच झगड़ा हुआ था। 8 नवंबर की रात उसने पीड़ित को फोन करके अपने फ्लैट पर बुलाया। वह अपने एक अन्य दोस्त के साथ वहां पहुंचा। पुरानी बात पर विवाद बढ़ने के बाद वारदात को अंजाम दिया गया। पीड़ित की मां ने बताया कि दो महीने पहले बेटे का उसके दोस्त से विवाद हुआ था। बेटे को दोस्त अपने घर ले गया। वहां उसने एक अन्य दोस्त के साथ मिलकर उस पर फायरिंग कर दी। 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap