दिल्ली की हवा में बढ़ा जहर, कई इलाकों में AQI 400 पार; कब मिलेगी राहत?
दिल्ली-एनसीआर की हवा में जहर बढ़ता जा रहा है। कई जगहों पर AQI 400 को पार कर गया है। वायु प्रदूषण से फिलहाल राहत की कोई उम्मीद नहीं है।

दिल्ली में प्रदूषण की चादर। (Photo Credit: PTI)
दिल्ली-एनसीआर की हवा बद से बदतर होती जा रही है। तमाम उपायों के बाद हवा में सुधार नहीं हो रहा है। राजधानी दिल्ली में कई दिनों से एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) का स्तर 'बहुत खराब' की श्रेणी में बना हुआ है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, मंगलवार को दिल्ली में AQI का स्तर 374 था, जो 'बहुत खराब' माना जाता है।
CPCB का डेटा बताता है कि सोमवार को AQI का स्तर 351 था, जो मंगलवार को और बढ़कर 374 पर आ गया। सोमवार की तुलना में मंगलवार को 10 मॉनिटरिंग स्टेशन में AQI का स्तर 'गंभीर' था। यानी, यहां की हवा इतनी खराब थी कि चुस्त-दुरुस्त लोग भी बीमार पड़ सकते हैं।
बुधवार को भी दिल्ली की हवा में कोई सुधार नहीं दिख रहा है। बुधवार सुबह भी प्रदूषण की धुंध के साथ शुरू हुई। दिल्ली के कई इलाके अभी भी 'रेड जोन' में बने हुए हैं।
यह भी पढ़ें-- तंबाकू से ज्यादा जानलेवा खराब हवा, दिल्ली में क्यों नहीं कम होता वायु प्रदूषण?
कितनी खराब हो रही दिल्ली की हवा?
सोमवार को सिर्फ 2 ही मॉनिटरिंग स्टेशन ऐसे थे, जहां AQI का स्तर 'गंभीर' श्रेणी में था। मंगलवार को 12 स्टेशन में AQI 'गंभीर' की श्रेणी में दर्ज किया गया। यह दिखाता है कि एक ही दिन में दिल्ली की हवा कितनी जहरीली हो चुकी है।
मंगलवार को पंजाबी बाग, वजीरपुर, नेहरू नगर, अशोक विहार, जहांगीरपुरी, रोहिणी, विवेक विहार समेत कई स्टेशनों पर AQI का स्तर 400 से ऊपर रहा।
https://twitter.com/PTI_News/status/1990963505777041666
CPCB के हिसाब से AQI का स्तर जब 0 से 50 के बीच होता है तो इसे 'अच्छा' माना जाता है। AQI का स्तर 51 से 100 होने पर 'संतोषजनक' और 101 से 200 के बीच होने पर 'मध्यम' माना जाता है। वहीं, 201 से 300 के बीच होने पर इसे 'खराब' और 301 से 400 के बीच होने पर 'बहुत खराब' माना जाता है। अगर AQI का स्तर 401 से 500 के बीच होता है तो इसे 'गंभीर' माना जाता है।
यह भी पढ़ें-- सांस लेने में हो रही है तकलीफ, बचने के लिए लगाएं कौन सा मास्क?

क्यों नहीं कम हो रहा प्रदूषण?
पिछले कई साल से दिल्ली-एनसीआर की हवा सर्दियां आने से पहले से ही खराब होने लगती है। दिवाली के बाद तो हालात और भी खराब हो जाते हैं।
मगर दिल्ली की हवा को जहरीला बना कौन रहा है? पुणे स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रॉपिकल मीटियरोलॉजी के मुताबिक, दिल्ली की हवा खराब करने में सबसे बड़ा योगदान गाड़ियों से निकलने वाला धुआं है। दिल्ली के वायु प्रदूषण में मंगलवार को गाड़ियों से निकलने वाले धुएं की हिस्सेदारी 18.1% और पराली की 5.4% थी।
बुधवार को गाड़ियों से निकलने वाले धुएं की हिस्सेदारी बढकर 20% और पराली की घटकर 2.8% होने का अनुमान है।
सैटेलाइट तस्वीरें बताती हैं कि सोमवार को पंजाब में पराली जलाने के 31 मामले सामने आए थे। हरियाणा में 10, उत्तर प्रदेश में 384 और दिल्ली में 1 मामला सामने आया था।
यह भी पढ़ें-- प्रदूषण की वजह से खराब हुए फेफड़ों को क्या ठीक किया जा सकता है? डॉक्टर से जानिए
जंतर-मंतर पर फिर हुआ प्रदर्शन
दिल्ली की हवा लगातार खराब होती जा रही है। इस बीच मंगलवार को एक बार फिर जंतर-मंतर पर बड़ा प्रदर्शन हुआ। प्रदर्शनकारियों के हाथ में 'दिल्ली ICU में है, सरकार कहां है?' जैसे लिखे नारे वाले पोस्टर थे।
एक प्रदर्शनकारी ने कहा, 'नॉर्थ इंडिया में जीना मुहाल हो गया है। खराब हवा के कारण हमारी सेहत बिगड़ रही है। हमारे बच्चे परेशान हैं। अगर लोग ऐसे माहौल में रहेंगे तो हम 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था का क्या करेंगे?'
https://twitter.com/PTI_News/status/1990736109723422882
दिल्ली यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाल अंजलि ने PTI से कहा, 'हम हालातों से समझौता नहीं करेंगे। साफ हवा हमारा मौलिक अधिकार है।' उन्होंने आरोप लगाया, 'दिल्ली सरकार AQI के डेटा में हेरफेर कर रही है। क्लाउड सीडिंग पर पैसा बर्बाद कर रही है और प्रदूषण रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है।'
यह भी पढ़ें-- डायबिटीज से ज्यादा खतरनाक है प्रदूषण, दिल्ली में 17000 से ज्यादा मौतें

क्या स्कूल होंगे बंद?
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को काबू में करने के लिए कई उपाय किए जा रहे हैं लेकिन असर नहीं दिख रहा है। वायु प्रदूषण को रोकने के लिए ग्रेडेड रिस्पॉन्स ऐक्शन प्लान (GRAP) की तीसरी स्टेज अभी लागू है।
मंगलवार को ऐसी खबरें थीं कि सरकार GRAP की चौथी स्टेज को लागू कर सकती है। हालांकि, बाद में कमिशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) ने साफ किया कि अभी चौथी स्टेज को लागू नहीं किया गया है।
अगर चौथी स्टेज लागू होती है तो दिल्ली-एनसीआर में सभी तरह की कंस्ट्रक्शन एक्टिविटी बंद हो जाएगी। स्कूल भी बंद हो जाएंगे और गैर-जरूरी सेवाएं बंद कर दी जाएंगी। दिल्ली में ऑड-ईवन स्कीम को भी लागू किया जा सकता है।
फिलहाल दिल्ली में वायु प्रदूषण से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के एयर क्वालिटी वॉर्निंग सिस्टम के मुताबिक, दिल्ली में अगले 6 दिन तक AQI का स्तर 'बहुत खराब' रहने का अनुमान है।
और पढ़ें
Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies
CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap


