logo

ट्रेंडिंग:

PM मोदी के इवेंट में मौजूदगी के मिलेंगे 50 अंक, यूनिवर्सिटी ने जारी किया नोटिस

देव भूमि उत्तराखंड विश्वविद्यालय ने बीटेक द्वितीय वर्ष और बीसीए द्वितीय वर्ष के छात्रों के लिए नोटिस जारी किया है। 

representational image । Photo Credit: AI Generated

प्रतीकात्मक तस्वीर । Photo Credit: AI Generated

देव भूमि उत्तराखंड विश्वविद्यालय ने अपने बी.टेक (कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग) द्वितीय वर्ष और बीसीए द्वितीय वर्ष के छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा है कि सभी छात्रों को आगामी रविवार, 9 नवम्बर 2025 को एफआरआई (Forest Research Institute) में आयोजित होने वाले विशेष कार्यक्रम में अनिवार्य रूप से उपस्थित होना है। इस कार्यक्रम की सबसे बड़ी विशेषता यह होगी कि इसमें भारत के माननीय प्रधानमंत्री स्वयं विद्यार्थियों के साथ संवाद करेंगे।

 

विश्वविद्यालय द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, इस कार्यक्रम में भागीदारी को भारतीय ज्ञान परंपरा (Indian Knowledge System) पाठ्यक्रम का हिस्सा माना जाएगा। इसमें उपस्थित रहने वाले प्रत्येक विद्यार्थी को 50 इंटरनल मार्क्स प्रदान किए जाएंगे। यह व्यवस्था छात्रों को भारतीय पारंपरिक ज्ञान प्रणाली की समझ और उसकी आधुनिक शिक्षा में प्रासंगिकता से जोड़ने के उद्देश्य से की गई है।

 

यह भी पढ़ेंः SBI क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट घोषित, कटऑफ लिस्ट भी हुई जारी

उपस्थिति अनिवार्य

नोटिस में यह भी स्पष्ट किया गया है कि इस आयोजन में अनुपस्थित रहने पर छात्रों के इंटरनल मार्क्स पर प्रभाव पड़ सकता है, इसलिए सभी छात्रों के लिए यह उपस्थिति अनिवार्य (Mandatory) है। यह निर्देश विश्वविद्यालय के बीसीए विभागाध्यक्ष डॉ. रोहित गोयल और बी.टेक सीएसई (द्वितीय वर्ष) कार्यक्रम समन्वयक श्री गोविंद सिंह पंवार द्वारा जारी किया गया है।

 

विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि यह कार्यक्रम छात्रों को न केवल भारत की समृद्ध ज्ञान परंपरा से जोड़ने का अवसर देगा, बल्कि प्रधानमंत्री के विचार सुनने और सीधे संवाद करने का एक ऐतिहासिक अनुभव भी प्रदान करेगा। छात्रों में इस आयोजन को लेकर उत्साह का माहौल है। कई विद्यार्थियों ने बताया कि यह अवसर उनके लिए प्रेरणादायक होगा और इससे उन्हें राष्ट्रीय नीतियों और शिक्षा सुधारों को समझने में मदद मिलेगी।

 

यह भी पढ़ेंः CA टॉपर्स ने बताई स्ट्रैटजी, AI, सोशल मीडिया और वर्क-आउट के साथ की 12 घंटे पढ़ाई

कुछ वर्ष पहले शामिल हुआ कोर्स

देव भूमि विश्वविद्यालय ने पिछले कुछ वर्षों में भारतीय ज्ञान प्रणाली, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, और टेक्निकल इनोवेशन जैसे विषयों को अपने पाठ्यक्रम में शामिल किया है। ऐसे में प्रधानमंत्री के साथ यह संवाद शिक्षा और इनोवेशन के नए दृष्टिकोण को बढ़ावा देने वाला साबित हो सकता है।

Related Topic:#Narendra Modi

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap