logo

ट्रेंडिंग:

अहमदाबाद: होर्डिंग लगा रहे थे मजदूर, सातवीं मंजिल से गिरे, 2 की मौत

अहमदाबाद के साउथ बोपल में होर्डिंग गिरने से 2 मजदूरों की मौत और 3 घायल हो गए। इस हादसे ने बिल्डिंग सुरक्षा और होर्डिंग लगाने की प्रक्रिया पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Representative Image

प्रतीकात्मक तस्वीर, AI Generated Image

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

अहमदाबाद के साउथ बोपल इलाके में 28 सितंबर को एक दर्दनाक हादसा हुआ। हादसे में 2 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हैं। भागवत बंगले के पास विश्व कुंज-2 की बहुमंजिला बिल्डिंग की 7वीं मंजिल में एक होर्डिंग लगाया जा रहा था। इस समय संतुलन बिगड़ने से होर्डिंग बोर्ड पूरा ही नीचे गिर गया जिससे यह हादसा हो गया। इस हादसे ने बिल्डिंग सुरक्षा और होर्डिंग लगाने की प्रक्रिया पर फिर से गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। 

 

मरने वालों की पहचान राज और महेश के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे। दोनों की मौके पर ही जान चली गई। गंभीर रूप से घायल एक मजदूर रवि को सोला सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। ऐसा बताया गया कि हादसे के समय वहां 10 मजदूर काम पर लगे हुए थे। उस समय वे सभी ही नीचे गिर गए। इनमें से ज्यादातर को मामूली चोट आई है, जबकि तीन की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

 

यह भी पढ़ें- बेटे के बालिग होने से एक दिन पहले ही बाप ने उसी से करा दिया मर्डर

 

डीएसपी ने दी जानकारी

 

पुलिस उपाधीक्षक (DSP) ने जानकारी दी कि जिस समय यह घटना हुआ, उस वक्त मजदूर ज्वेलरी दुकान की बड़ी होर्डिंग लगा रहे थे। बताया जा रहा है कि एजेंसी और बिल्डिंग सोसायटी के बीच रेंट एग्रीमेंट हुआ था। इस बात की पुष्टि नहीं की गई है कि इस कार्य के लिए अहमदाबाद नगर निगम (AMC) से इजाजत ली गई थी। पुलिस ने यह भी बताया कि स्ट्रक्चर के लिए जरूरी सर्टिफिकेट लिया गया था या नहीं, इसकी भी जांच चल रही है। बोपल पुलिस ने इस हादसे को लेकर आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है और इस पर ही आगे की जांच करेगी।

 

यह भी पढ़ें- चंडीगढ़ और पंजाब के बच्चों पर चौंकाने वाली रिपोर्ट आई सामने

 

कैसे हुआ हादसा

हादसे के समय वहां आसपास के लोगों ने बताया कि होर्डिंग का एक हिस्सा नीचे टूटकर कर गिर गया और वहां पास के एक बिजली के खंभे से टकराकर गिर गया। इसके चलते जोरदार धमाका हुआ जिसके कारण बिजली का तार भी टूट गया। गिरते हुए हिस्से ने नीचे खड़ी एक कार को भी नुकसान पहुंचाया। इलाके में लगे सीसीटीवी से घटना का फुटेज सामने आया है। इसमें साफ देखा जा सकता है कि हिस्से के साथ मजदूर कैसे नीचे गिरता है और बाद में लोगों की चीख पुकार मचने लगती है।

 

फिलहाल पुलिस नगर निगम और विज्ञापन एजेंसी से जरूरी दस्तावेजों की मांग कर रही है। अगर इस मामले में किसी भी तरफ से कोई लापरवाही की गई होगी तो जिम्मेदार पक्ष के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Related Topic:#Ahmedabad News

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap