संजय सिंह, पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी मिलने के बाद बीजेपी प्रदेश कार्यालय में जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर एनडीए के समर्थन में जमकर नारे लगाए गए। दरअसल गृह मंत्रालय मिलने के बाद सम्राट चौधरी बीजेपी प्रदेश कार्यालय पहुंचे थे।
यहां प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि बीजेपी नेतृत्व और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर उन्हें गृह मंत्री के तौर पर काम करने का अवसर मिला है। उन्होंने प्रदेशवासियों को आश्वस्त किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मार्गदर्शन में बिहार में सुशासन स्थापित करने की दिशा में काम किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: 'हिंदू नहीं रहा तो दुनिया नहीं रहेगी', मणिपुर में ऐसा क्यों बोले मोहन भागवत?
अपराधियों पर कार्रवाई की चेतावनी
सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में सुशासन है और अराजकता और जंगलराज को समाप्त कर दिया गया है। आगे भी सुशासन की पूरी व्यवस्था नीतीश कुमार के मार्गदर्शन और नेतृत्व में होगी। उन्होंने अपराधियों को चेतावनी देते हुए कहा कि बिहार में अपराधियों की खैर नहीं है, उन्हें प्रदेश से बाहर ही जाना होगा। बिहार में अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नही जाएगा। इतना तय है कि बिहार में अपराधियों की जगह नही है।
मिली थी भारी जीत
2025 के विधानसभा चुनाव में एनडीए को भारी बहुमत मिला जबकि महागठबंधन को करारी हार का सामना करना पड़ा। बीजेपी को 89 सीटें, जेडीयू को 85 और एलजेपी को 19 सीटें मिली। वहीं आरजेडी 25 और कांग्रेस को 6 सीटें मिली थीं।
यह भी पढ़ें: 'इस चक्रव्यूह में कोई फंस गया तो...' 4 महीने में पहली बार क्या बोले जगदीप धनखड़?