logo

ट्रेंडिंग:

PAN से लिंक है या नहीं Aadhaar कार्ड? एक SMS भेजकर ऐसे करें पता

आधार से PAN कार्ड लिंक है या नहीं इसे जानने के लिए इनकम टैक्ट डिपार्टमेंट ने नया नियम लागू किया है। एक मैसेज के जरिए पता लगाया जा सकता है कि आधार कार्ड से पैन कार्ड लिंक है या नहीं।

Representational Picture

प्रतीकात्मक तस्वीर: Photo Credit: AI

अब आपको यह जानने के लिए कि आपका PAN कार्ड आधार से लिंक है या नहीं, इंटरनेट या वेबसाइट पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आयकर विभाग ने टैक्सपेयर की सुविधा के लिए SMS के जरिए PAN-Aadhaar लिंक स्टेटस चेक करने की सुविधा शुरू कर दी है। अब सिर्फ एक साधारण मैसेज भेजकर आप यह पता लगा सकते हैं कि आपका PAN कार्ड और आधार कार्ड आपस में जुड़े हैं या नहीं।

 

यह सुविधा खास तौर पर उन लोगों के लिए अच्छी मानी जा रही है जो गांव या आउटर एरिया में रहते हैं, जहां इंटरनेट की सुविधा सीमित है। सरकार के इस कदम का मकसद ज्यादा से ज्यादा लोगों को PAN-Aadhaar लिंकिंग प्रक्रिया से जोड़ना और टैक्स व्यवस्था को सुचारु बनाना है। आयकर विभाग ने साफ कहा है कि जिन लोगों ने अभी तक PAN और Aadhaar लिंक नहीं किया है, उनका PAN कार्ड ‘इनएक्टिव’ हो सकता है। इससे टैक्स रिटर्न फाइल करना, बैंक ट्रांजेक्शन, निवेश और लोन जैसे कई वित्तीय कार्य ठप पड़ सकते हैं।

 

यह भी पढ़ें-- आधार, म्यूचुअल फंड से लेकर बैंक नियमों तक; 1 नवंबर से क्या कुछ बदल रहा है?

SMS (टेक्स्ट मैसेज) भेजकर जानें PAN-Aadhaar लिंक स्टेटस

आयकर विभाग ने PAN-Aadhaar लिंक स्टेटस चेक करने के लिए SMS सुविधा शुरू की है। अब आपको न इंटरनेट की जरूरत है, न वेबसाइट की  बस एक छोटा-सा मैसेज भेजकर आप तुरंत जान सकते हैं कि आपका PAN कार्ड आधार से जुड़ा है या नहीं।

 

यह भी पढ़ें-- अब कंफर्म टिकट में भी बदल सकेंगे ट्रैवल डेट? आने वाला है नया फीचर

SMS से PAN-Aadhaar लिंक स्टेटस जानने का तरीका

बिना इंटरनेट के सिर्फ एक SMS भेजकर आप यह जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए नीचे दिए स्टेप्स फॉलो करें,

स्टेप 1:

  • अपने मोबाइल में मैसेज ऐप खोलें।
  • अब नीचे दिए गए फॉर्मेट में मैसेज टाइप करें:
  • UIDPAN <स्पेस> <12 अंकों का Aadhaar नंबर> <स्पेस> <10 अंकों का PAN नंबर>
  • लिखने के बाद देखने में कुछ इस तरह का होगा:
    UIDPAN 123456789012 ABCDE1234F

स्टेप 2:

  • इस मैसेज को 567678 या 56161 नंबर पर भेज दें।
    कुछ सेकंड में आपको जवाब मिल जाएगा,
  • अगर लिंक हो चुका है, तो मैसेज आएगा:
    'Your PAN <PAN Number> is already linked with Aadhaar <Aadhaar Number>.'
  • अगर लिंक नहीं हुआ है, तो मैसेज होगा:
    'Your PAN <PAN Number> is not linked with Aadhaar <Aadhaar Number>.'

अगर PAN-Aadhaar लिंक नहीं है तो क्या करें?

अगर SMS से पता चले कि आपका PAN और Aadhaar अभी लिंक नहीं हुआ है, तो इसे दो आसान तरीकों से जोड़ा जा सकता है,

तरीका 1: ऑनलाइन लिंक करें

  • वेबसाइट https://www.incometax.gov.in/iec/foportal
    पर जाएं।
  • 'Link Aadhaar' ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • PAN, Aadhaar नंबर और मोबाइल नंबर डालें।
  • OTP वेरिफिकेशन के बाद लिंकिंग प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

तरीका 2: SMS से लिंक करें

  • आप चाहें तो SMS भेजकर भी इसे लिंक कर सकते सकते हैं।
  • मैसेज फॉर्मेट वही रहेगा:
  • UIDPAN <12 अंकों का Aadhaar> <10 अंकों का PAN>
  • इसे 567678 या 56161 पर भेजें।

अगर लिंक नहीं किया तो क्या नुकसान हो सकता है?

  • आपका PAN कार्ड इनएक्टिव हो जाएगा।
  • आप इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल नहीं कर पाएंगे।
  • बैंक और म्यूचुअल फंड से जुड़ा ट्रांजेक्शन रुक सकता हैं।
  • आपका क्रेडिट स्कोर खराब हो सकता है।
  • सरकारी योजनाओं और सब्सिडी का फायदा लेने में दिक्कत होगी।
Related Topic:#Utility News

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap