साइबर ठगी से बचने के लिए जान लीजिए ये खास तरीके, गलती की तो लगेगा लाखों का चूना
साइबर अपराध के कारण कई लोग अपनी पूरी जिंदगी की कमाई खो देते हैं। आप साइबर ठगी के लिए इस्तेमाल होने वाले हथकंडों के बारे में जान कर साइबर ठगी से बच सकते हैं।

सांकेतिक तस्वीर, Photo Credit: Freepik
आज के समय में साइबर ठगी एक बड़ी समस्या बन चुका है जिसने हजारों लोगों की जिंदगी तबाह कर दी है। साइबर ठग कई बुजुर्गों की बुढ़ापे के लिए की गई सेविंग उड़ा ले गए तो कइयों ने बच्चों की पढ़ाई के लिए जमा की गई राशि ठग ली। बैंक अकाउंट खाली करने के लिए साइबर ठगों को बस कुछ ही मिनटों का समय लगता है लेकिन किसी की पूरी जिंदगी की कमाई इन चंद मिनटों में खत्म हो जाती है। ऐसे ही कई मामले सामने आ चुके हैं जिनमें साइबर अपराधियों ने लोगों को अपना शिकार बनाया और उनसे लाखों रुपये छिन लिए।
साइबर अपराधी कई बार पुलिस अधिकारी बनकर फोन करते हैं और FIR दर्ज करने की धमकी देकर लोगों से पैसा ठगते हैं। इसके अलावा कई बार नौकरी देने के बहाने और इन्वेस्टमेंट के बहाने लोगों की सेविंग मिनटों में गायब हो जाती है। इस तरह के ठगी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। आपको भी साइबर ठगों के इस तरह के हथकंडों का पता होना चाहिए ताकि आप इस तरह की साइबर ठगी का शिकार ना हो पाएं।
यह भी पढ़ें-- आधार, म्यूचुअल फंड से लेकर बैंक नियमों तक; 1 नवंबर से क्या कुछ बदल रहा है?
साइबर ठगी से बचने के लिए क्या करें?
- साइबर ठगी में सबसे ज्यादा मामलों में सामने आया है कि स्कैमर पुलिस या फिर कस्टम अधिकारी बनकर फोन करते हैं। फोन पर मनी लॉन्ड्रिंग के फर्जी केस या फिर ड्रग्स से जुड़े केस दर्ज करने की बात की जाती है। स्कैमर इस तरह के केस से बचने के लिए आपसे पैसे की मांग करते हैं। ऐसे में आपको सावधानी बरतनी है। अगर आपको इस तरह का फोन आए तो आपको उसका जवाब नहीं देना है और ना ही उन्हें अपनी कोई जानकारी देनी है। आपको उसी समय फोन काट देना है और इसके बाद अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में जाकर इसकी सूचना दें।
- साइबर अपराधियों के निशाने पर सबसे ज्यादा बुजुर्ग और बच्चे होते हैं। ऐसे में अपने घर के बुजुर्ग और बच्चों को इस तरह के साइबर अपराधों के बारे में बताएं और उन्हें समझाएं कि उन्हें फोन पर किसी अनजान व्यक्ति को अपनी बैंक डिटेल्स या फिर कोई अन्य जानकारी नहीं देनी है।
- अगर आपके डिजिटल डिवाइस पर आप किसी तरह की संदिग्ध साइबर अपराध से जुड़ी ईमेल या फिर कोई मैसेज देखते हैं तो आप उसकी जानकारी तुरंत साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर फोन करके दें। इसके अलावा आप नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर जाकर भी इस तरह की संदिग्ध गतिविधियों की शिकायत कर सकते हैं।
- अगर आप किसी कंपनी में जॉब के लिए अप्लाई करते हैं या फिर किसी कंपनी में इन्वेस्ट करते हैं तो उससे पहले उस कंपनी की हिस्ट्री जरूर चेक कर लें। इसके अलावा आप किन चैनल्स के माध्यम से इन्वेस्ट कर रहे हैं या फिर जॉब के लिए कैसे अप्लाई कर रहे हैं इस बारे में जरूर चेक कर लें।
- साइबर ठग लोगों को फर्जी मैसेज भेजते हैं। जिसमें गलती से पैसे भेजने का दावा करते हैं। इसका आपको एक मैसेज भी आता है। साइबर ठग फोन करके कहते हैं कि उन्होंने गलती से पैसा आपके अकाउंट में भेज दिया है और उन्हें पैसों की जरूरत है और वे आपसे पैसा लौटाने के लिए कहते हैं। ऐसे में कई लोग बिना छानबीन किए पैसा लौटा देते हैं और ठगी का शिकार हो जाते हैं। अगर आपको कोई भी ऐसा कॉल आए तो आपको पहले वेरिफाइ कर लेना है और उसके बाद ही पैसा भेजना है। इसके अलावा आप उस व्यक्ति को कह सकते हैं कि वह पुलिस में शिकायत दर्ज करवाकर आधिकारिक तौर पर अपना पैसा वापिस ले। ऐसा करने पर आप साइबर ठगी से बच सकते हैं।
- ठगी के लिए अपनाया जाने वाला एक मशहूर तरीका सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती भी है। साइबर ठग सोशल मीडिया या फिर मेट्रीमोनियल ऐप्स के जरिए लोगों को दोस्त बनाते हैं। इमोशनल संबंध बनाने के बाद ठग किसी इमरजेंसी में होने की बात करते हैं और आपसे पैसा मांगते हैं। ऐसे में आप सावधान रहें और किसी भी अनजान या हाल फिलहाल में बने ऐसे दोस्त को पैसा ना दें जिसे आप अच्छे से ना जानते हों।
यह भी पढ़ें-- अब कंफर्म टिकट में भी बदल सकेंगे ट्रैवल डेट? आने वाला है नया फीचर
ये गलतियां ना करें
अगर आपको साइबर ठगी से बचना है तो कुछ गलतियों से आपको बचना होगा। अगर आप ये गलतियां नहीं करते हैं तो आप किसी भी तरह के साइबर अपराध से बच सकते हैं।
- किसी भी अनजान व्यक्ति को किसी भी कीमत पर पैसा ना भेजें। फिर चाहे वह कोई पुलिस अधिकारी हो या फिर नौकरी देने वाला एजेंट।
- सोशल मीडिया पर हाई-रिटर्न देने वाली इन्वेस्टमेंट पर कभी विश्वास ना करें।
- अगर आपके अकाउंट से कुछ पैसा कट जाता है तो उसे पाने के लिए किसी के झांसे में आकर दोबारा पमेंट ना करें।
- किसी भी संदिग्ध वेबसाइट से दूर रहें और अनजान सोर्स से आए जॉब लिंक या फिर किसी अन्य लिंक पर क्लिक ना करें।
- वर्क फ्रॉम होम जॉब्स के लिए पैसे की मांग करने पर किसी को भी पैसा ना भेजें।
- अगर कोई व्यक्ति आपके किसी परिवार मेंबर का नाम लेकर पैसा मांगता है तो अपने उस परिवार मेंबर से बात किए बिना पैसा ना भेजें।
इसके बावजूद अगर आप साइबर क्राइम का शिकार हो जाते हैं तो आपको घबराना नहीं है और तुरंत ऐक्शन लेना है। साइबर अपराध का शिकार होने के बाद तुरंत साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें या नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल (cybercrime.gov.in) पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करें।
और पढ़ें
Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies
CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap


