टेस्ला के मालिक एलन मस्क जो चाहते थे, वही हुआ। गुरुवार को टेस्ला के शेयरहोल्डर्स ने 1 ट्रिलियन डॉलर के पे पैकेज को अप्रूवल दे दिया। किसी को मिलने वाला यह अब तक का सबसे बड़ा पे पैकेज है। CNN की रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार को हुई मीटिंग में 75% से ज्यादा शेयरहोल्डर्स ने 1 ट्रिलियन डॉलर के पे पैकेज को मंजूरी दी। इस वोटिंग में कंपनी का वह 15% हिस्सा शामिल नहीं था, जिस पर पहले से ही एलन मस्क का मालिकाना हक है।
मीटिंग के बाद जब इसका एलान हुआ तो भीड़ ने एलन मस्क के लिए नारे लगाए। इसके तुरंत बाद एलन मस्क ने शेयरहोल्डर्स और टेस्ला बोर्ड का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा, 'मैं इसकी बहुत सराहना करता हूं।'
1 ट्रिलियन डॉलर के पैकेज को लेकर कई महीनों से बहस चल रही थी। एलन मस्क ने तो यहां तक कह दिया था कि 'कॉर्पोरेट टेररिस्ट' को रोकने के लिए उन्हें 1 ट्रिलियन डॉलर मिलना चाहिए, ताकि टेस्ला पर उनका कंट्रोल बढ़ सके। इतना ही नहीं, यह भी माना जाने लगा था कि अगर एलन मस्क के इस पैकेज को अप्रूव नहीं किया गया तो वह टेस्ला भी छोड़ सकते हैं।
यह भी पढ़ें-- रूसी तेल की बड़ी खरीदार है रिलायंस, ट्रंप के प्रतिबंधों का असर क्या होगा?
अप्रूवल मिलने के बाद नाचने लगे मस्क
अब जब गुरुवार को उनके पैकेज को अप्रूवल मिला तो एलन मस्क स्टेज पर आकर डांस करने लगे। उन्होंने कहा, 'हम जिस चीज की शुरुआत करने जा रहे हैं, वह टेस्ला के भविष्य का सिर्फ एक नया अध्याय नहीं है, बल्कि एक पूरी नई किताब है।'
उन्होंने आगे कहा, 'बाकी शेयरहोल्डर्स की बैठकें नीरस होती हैं लेकिन हमारी बैठक धमाकेदार रही। इसे देखिए। यह कमाल का है।'
इससे पहले इतने बड़े पैकेज के लिए एलन मस्क ने अपने तर्क रखे थे। उनका कहना था कि उन्हें यह पैकेज अपनी संपत्ति बढ़ाने के लिए नहीं, बल्कि टेस्ला को बचाने के लिए चाहिए।
यह भी पढ़ें-- चोरी के 7 बीज से धुआंधार उत्पादन तक, भारत में कॉफी की दिलचस्प कहानी
एलन मस्क को क्या मिलेगा?
एलन मस्क के पास अभी 473 अरब डॉलर की नेटवर्थ है और वह दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं। अब 1 ट्रिलियन डॉलर के पैकेज को अप्रूवल मिल गया है। इससे एलन मस्क दुनिया के पहले ट्रिलियनेयर यानी खरबपति बन सकते हैं। अगर भारतीय करंसी में इसे देखा जाए तो यह रकम 88 लाख करोड़ रुपये होती है।
हालांकि, एलन मस्क को यह पैकेज सैलरी या कैश में नहीं मिलेगा। यह पैकेज उन्हें टेस्ला के स्टॉक के रूप में मिलेगा। इस अप्रूवल के बाद एलन मस्क को टेस्ला में 42.3 करोड़ शेयर और मिल जाएंगे। हालांकि, ये शेयर उन्हें तभी मिलेंगे जब टेस्ला की मार्केट वैल्यू बढ़ेगी। ये शेयर उन्हें 10 साल में मिलेंगे।
CNN की रिपोर्ट के मुताबिक, अगले 10 साल में इस पैकेज के तहत मिलने वाले शेयर से जितनी कमाई होगी, वह हर दिन 27.5 करोड़ डॉलर की कमाई के बराबर होगी।
यह भी पढ़ें-- लालच, त्योहार या अमीरी..., आखिर साल दर साल महंगा क्यों होता जाता है सोना?
लेकिन मस्क को ये सब करना भी होगा
एलन मस्क को यह पैकेज ऐसे ही नहीं मिल रहा है, उनके कुछ टारगेट भी हैं, जिन्हें उन्हें पूरा करना होगा। अब उन्हें 10 साल के अंदर बहुत कुछ करना होगा।
अभी टेस्ला की मार्केट कैप 1.03 ट्रिलियन डॉलर है, जिसे 10 साल में बढ़ाकर 8.6 ट्रिलियन डॉलर करना होगा। 10 साल में टेस्ला को कुल मिलाकर 2 करोड़ EVs बनानी होंगी। 10 साल में सेल्फ-ड्राइविंग वाली रोबोटैक्सियां चालू करेंगीं और 10 लाख AI बॉट बनाना होगा।
पैकेज में एलन मस्क को शेयर मिलेंगे। उन्हें कोई सैलरी या बोनस नहीं मिलेगा। इतना ही नहीं, उन्हें अपनी कमाई के किसी भी शेयर को भुनाने के लिए कंपनी के साथ कम से कम 7.5 साल तक रहना है। अगर वह 10 साल यानी 2035 तक कंपनी में बने रहते हैं तो उन्हें पूरी रकम मिल जाएगी।
इतना बड़ा पैकेज अप्रूवल होने से अब एलन मस्क का वोटिंग कंट्रोल भी बढ़ जाएगा। एलन मस्क यही चाहते थे। पिछले महीने निवेशकों के साथ बातचीत में उन्होंने कहा था, 'ऐसा नहीं है कि मैं पैसा खर्च करने जा रहा हूं। मुझे टेस्ला में वोटिंग कंट्रोल की जरूरत है। लेकिन इतना भी नहीं कि अगर मैं पागल हो जाऊं तो मुझे नौकरी से न निकाला जा सके।'


