अमन वर्मा टीवी के पॉपुलर एक्टर है। उन्हें शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' से घर-घर में पहचान मिली थी। अमन ने टीवी सीरियल्स के अलावा कई फिल्मों में भी काम किया है। उनकी शादी वंदना लालवानी से हुई थी। कपल की शादी को 9 साल हो गए हैं। लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, कपल शादी के 9 साल बाद तलाक ले सकते हैं। दोनों ने तलाक की प्रकिया शुरू कर दी है।
अमन और वंदना ने अपनी शादी को बचाने के लिए सबकुछ किया लेकिन दोनों अपने रिलेशनशिप को नहीं बचा पाए। करीब सूत्र ने TOI से कहा, पिछले कुछ समय से दोनों के रिश्ते में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। दोनों ने साथ में फैमिली प्लानिंग करने की भी सोचा, लेकिन मनमुटाव इतने ज्यादा बढ़ गए कि चीजे ठीक नहीं हो सकती थी।
ये भी पढ़ें- 'चिकनी चमेली' गाना गाने पर श्रेया को है शर्मिंदगी, जानें वजह
9 साल बाद अमन और वंदाना लेंगे तलाक
वंदना ने फैसला किया कि वह अमन से तलाक लेंगी। जब अमन से उनके और वंदना के तलाक की खबरों की सच्चाई के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कुछ भी कहने से मना कर दिया। उन्होंने कहा, मैं कोई प्रतिक्रिया नहीं देना चाहता हूं। अगर मुझे कुछ कहना है तो अपने वकील के जरिए सही समय पर कहूंगा। वहीं, वंदाना ने भी तलाक की खबरों पर कुछ बी कहने से मना कर दिया है।
कब हुई थी अमन और वंदाना की पहली मुलाकात
ये भी पढ़ें- गोविंदा ने दिया लाइफ का अपडेट, पत्नी सुनीता संग तलाक पर तोड़ी चुप्पी
अमन वर्मा और वंदना लालवानी कि पहली मुलाकात साल 2014 में 'हम ने ली है- शपथ' के सेट पर हुई थी। साल 2015 में दोनों ने सगाई की थी और साल 2016 में कपल की शादी हो गई। शादी के बारे में बात करते हुए वर्मा ने कहा था, शादी ने मुझे एक आदमी के तौर पर बदल दिया। मैं पहले से ज्यादा शांत हो गया और किसी भी स्थिति में गुस्सा नहीं होता हूं। मेरे लिए शादी एक बहुत ही बड़ी चीज है क्योंकि मैं सालों से अकेला रहा हूं और मैंने फैसला किया था कि जब मुझे सही व्यक्ति मिलेगा तब शादी करूंगा। हमारी शादी को छह साल हो गए हैं और मुझे कोई शिकायत नहीं है। मैं वंदना के साथ बहुत खुश हूं।