अगर आप किसी से पूछे कि उनकी जिंदगी का सबसे यादगार समय कौन सा था तो संभव है कि ज्यादातर लोगों का जवाब स्टूडेंट लाइफ ही होगा। स्टूडेंट्स की जिंदगी आसान तो बिल्कुल नहीं होती। स्कूल से कॉलेज तक, पढ़ाई का बोझ, दोस्तों की मस्ती, घर की उम्मीदें और फ्यूचर की टेंशन के बीच भी कुछ ऐसी यादें बन जाती हैं जो पूरे जीवन हमें याद आती रहती हैं। अगर आप भी स्टूडेंट हैं या फिर अपनी स्टूडेंट लाइफ को दोबारा से याद करना चाहते हैं तो आप फिल्मों और वेब सीरीज का सहारा ले सकते हैं। की फिल्मों और वेब सीरीज में स्टूडेंट लाइफ को पर्दे पर दिखाया है।
स्टूडेंट लाइफ पर बनी यह फिल्में हमें हमारे पुराने दिनों की याद तो दिलाती ही हैं साथ में आने वाले संघर्षों से लड़ने के लिए भी बहुत कुछ सिखाती हैं। हार से कैसे लड़ें, दोस्ती की कीमत क्या है और पढ़ाई में बैलेंस कैसे बनाया जा सकता है यह सब स्टूडेंट लाइफ पर बनी फिल्मों में देखने को मिलता है। यह फिल्में फुल ऑफ एंटरटेनमेंट हैं। यह फिल्में आपको हंसाएंगी, रुलाएंगी और सोचने पर मजबूर करेंगी।
यह भी पढ़ें- ‘दंगल’ फेम जायरा वसीम ने की शादी, इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीरें
कोटा फैक्ट्री
कोटा फैक्ट्री स्टूडेंट लाइफ पर बनी ऐसी वेब सीरीज है, जिसने करोड़ों लोगों का दिल जीत लिया है। इस वेब सीरीज को टीवीएफ ने बनाया था और इसका पहला सीजन 2019 में रिलीज हुआ था। 2019 से अब तक इस सीरीज के तीन सीजन आ चुके हैं। इसमें उन स्टूडेंट्स के संघर्ष को दिखाया गया है जो कोटा जैसे शहरों में रहकर आईआईटी और नीट जैसी एग्जाम की कोचिंग करते हैं।
सीरीज में दिखाया गया है कि स्टूडेंट्स की जिंदगी कितनी मुश्किल होती है। सुबह से शाम तक पढ़ाई, छोटे कमरों में रहना, घर की याद, दोस्तों के साथ मस्ती लेकिन पढ़ाई का बहुत ज्यादा प्रेशर किस तरह स्टूडेंट्स को एक प्रेशर कुकर की तरह बना देता है। सीरीज में जीतू भैया नाम का एक टीचर है जो स्टूडेंट्स को मोटिवेट करता है। वह कहता है कि पढ़ाई में सिर्फ रटना नहीं, समझना जरूरी है। अगर आप एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो ये सीरीज आपको अपनी कहानी लगेगी। इसमें दिखाया गया है कि फेलियर से कैसे डील करें और दोस्ती कैसे मदद करती है।
3 इडियट्स
यह फिल्म स्टूडेंट्स ही नहीं हर उम्र वर्ग के लोगों की फेवरेट लिस्ट में है। इस फिल्म को राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया था और इसमें आमिर खान, शरमन जोशी और आर माधवन जैसे स्टार्स हैं। यह कहानी तीन दोस्तों के जीवन पर है जो एक इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ते हैं। रैंचो नाम का लड़का बहुत स्मार्ट है लेकिन वह रट्टा मारने की बजाय चीजों को समझता है। फिल्म में दिखाया गया है कि इंडियन एजुकेशन सिस्टम में कितना प्रेशर है। पैरेंट्स बच्चों से उम्मीद करते हैं कि वे टॉप करें लेकिन क्रिएटिविटी को भूल जाते हैं।
यह भी पढ़ें- सिनेमाघरों में छाई 'डूड', प्रदीप रंगनाथन जल्द लगाएंगे हिट का हैट्रिक
इस फिल्म में माता-पिता के प्रेशर के कारण बच्चों पर पड़ने वाले मानसिक दबाव को भी दिखाया जाता है। इस फिल्म में कॉमेडी के साथ-साथ बेहद जरूरी मैसेज दिया गया है। फिल्म में दिखाया गया है कि जिंदगी में सक्सेस सिर्फ मार्क्स से नहीं आती है। जिंदगी में दोस्ती, इनोवेशन और हार्ड वर्क जरूरी है। फिल्म में हॉस्टल की मस्ती, एग्जाम की टेंशन और टीचर्स का डर बहुत अच्छे से दिखाया गया है।
हाफ सीए
यह वेब सीरीज भी टीवीएफ ने बनाई है और 2023 में अमेजन मिनी टीवी पर रिलीज हुई है। इस वेब सीरीज की कहानी आर्ची और नीरज नाम के दो स्टूडेंट्स की है जो चार्टर्ड अकाउंटेंट यानी सीए बनने की तैयारी कर रहे हैं। आर्ची नाम की एक लड़की 12वीं के बाद सीए की तैयारी करने के लिए कोचिंग सेंटर में एडमिशन लेती है। नीरज भी उसके साथ ही होता है और उस पर परिवार का प्रेशर है जिस कारण वह बार-बार फेल हो रहा है। सीरीज में दिखाया गया है कि कॉमर्स स्टूडेंट्स की लाइफ भी कितनी टफ है। साइंस वाले सोचते हैं कि कॉमर्स आसान है लेकिन यहां एग्जाम, ग्रुप्स चुनना, सोशल लाइफ छोड़ना सब कुछ मुश्किल है। फैमिली की उम्मीदें, फेलियर का डर और स्ट्रगल। इस सीरीज का दूसरा सीजन भी रिलीज हो गया है।
सितारे जमीन पर
यह नई फिल्म है जो 2025 में रिलीज हुई है। इस फिल्म को आर.एस. प्रसन्ना ने डायरेक्ट किया है और आमिर खान इसके प्रोड्यूसर हैं। आमिर खान और जेनेलिया देशमुख लीड रोल में हैं। यह फिल्म तारे जमीन पर फिल्म की स्पिरिचुअल सीक्वल है। कहानी गुलशन नाम के एक बास्केटबॉल कोच की है जो ड्रिक एंड ड्राइव की वजह से कम्युनिटी सर्विस कर रहा है। उसे डिसेबल लोगों को ट्रेन करना पड़ता है। फिल्म में दिखाया गया है कि स्टूडेंट लाइफ में हर बच्चा स्पेशल है। यह इमोशनल फिल्म बताती है कि टीचर या कोच कैसे स्टूडेंट्स की मदद कर सकते हैं। इस फिल्म में स्कूल लाइफ, स्पोर्ट्स और फ्रेंडशिप को अच्छे से दिखाया गया है। अगर आप पैरेंट्स हैं या स्टूडेंट तो ये फिल्म आपको जरूर देखनी चाहिए।
यह भी पढ़ें- 'जटाधर' का ट्रेलर रिलीज, पिशाचिनी के रूप में दिखीं सोनाक्षी सिन्हा
छिछोरे
2019 में रिलीज हुई इस फिल्म को नीतेश तिवारी ने डायरेक्ट किया है। सुशांत सिंह राजपूत, श्रद्धा कपूर और वरुण शर्मा जैसे स्टार्स हैं। कहानी अनिरुद्ध नाम के एक आदमी की है जिसका बेटा एंट्रेंस एग्जाम में फेल होने पर सुसाइड करने की कोशिश करता है। इस घटना के बाद अनिरुद्ध अपने पुराने दोस्तों को बुलाता है और कॉलेज की यादें शेयर करता है। फिल्म में दिखाया गया है कि कॉलेज में वे लोग 'लूजर्स' कहलाते थे लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी। स्पोर्ट्स कंपटीशन, हॉस्टल लाइफ, मस्ती और फेलियर से लड़ना इस फिल्म में अच्छे से दिखाया गया है। यह फिल्म बताती है कि जिंदगी में फेलियर आते हैं लेकिन उनसे सीखो और आगे बढ़ो। ये फिल्म बहुत इंस्पायरिंग है और स्टूडेंट्स को बताती है कि सक्सेस का मतलब सिर्फ जीतना नहीं है।
यह फिल्में और सीरीज स्टूडेंट लाइफ के हर पहलू को छूती हैं। कोटा का प्रेशर हो, कॉलेज की मस्ती हो या फेलियर से डील करना हो हर चीज से लड़ा जा सकता है। यह फिल्में बताती हैं कि पढ़ाई जरूरी है लेकिन जिंदगी इससे बड़ी है। दोस्ती की पावर कितनी है यह इन फिल्मों में दिखाया गया है। अगर आप स्टूडेंट हैं तो इन्हें देखकर आपको अपनी जिंदगी में मोटिवेशन मिलेगा। पैरेंट्स भी देखें ताकि बच्चों की भावनाओं को अच्छे से समझ सकेंगे और बच्चों के लिए बेहतर फैसले ले सकता।