रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना स्टारर 'धुरंधर' इन दिनों खूब चर्चा में है। 'धुरंधर' सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर ही कमाल नहीं मचा रही है, बल्कि सोशल मीडिया पर भी छाई हुई है। कुछ लोग हैं जो फिल्म की जमकर तारीफ कर रहे हैं तो कुछ इसकी आलोचना भी कर रहे हैं। आलोचना करने वालों में एक नाम फिल्म क्रिटिक और जर्नलिस्ट अनुपमा चोपड़ा का है। अनुपमा चोपड़ा ने इस फिल्म का रिव्यू करते हुए एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें इसकी आलोचना की गई थी। हालांकि, अब यह वीडियो हट चुका है।
'धुरंधर' का रिव्यू करते हुए अनुपमा चोपड़ा ने जो वीडियो डाला था, उसे लेकर सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया गया। कई लोगों ने कहा कि अगर अनुपमा चोपड़ा इस फिल्म की बुराई कर रहीं हैं तो इसका मतलब है कि फिल्म अच्छी होगी।
रिव्यू को लेकर अनुपमा चोपड़ा की न सिर्फ ट्रोलिंग हुई, बल्कि धमकियां भी मिलीं। इसे लेकर 'फिल्म क्रिटिक्स गिल्ड' ने एक बयान जारी कर इस पर चिंता जताई। इसे लेकर भी बवाल हो गया। क्या है पूरा बवाल? और कौन हैं अनुपमा चोपड़ा? सिलसिलेवार तरीके से सब जानते हैं।
यह भी पढ़ें-- वॉर्नर ब्रदर्स को खरीदेगा नेटफ्लिक्स, इस डील को खतरनाक क्यों माना जा रहा?
क्या है पूरा बवाल?
आदित्य धर की फिल्म 'धुरंधर' 5 दिसंबर को रिलीज हुई थी। इस फिल्म में रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, संजय दत्त, राकेश बेदी, आर माधवन जैसे कलाकार हैं। इस फिल्म ने हफ्तेभर में 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। इसकी खूब तारीफ हो रही है।
अब इसी फिल्म को लेकर अनुपमा चोपड़ा ने एक वीडियो बनाया। उन्होंने इसे शेयर किया और इस फिल्म को 'थकाऊ' फिल्म बताया।
अनुपमा ने इस वीडियो में कहा, 'धुरंधर एक थकाऊ और पागल जासूसी थ्रिलर है। हत्या करने वाले मर्दों के दम पर आगे बढ़ती, काफी ज्यादा टेस्टॉसट्रान, अतिराष्ट्रवाद और पाकिस्तान विरोधी भड़काऊ नैरेटिव से सनी हुई है।'
उन्होंने फिल्म को लेकर जो रिव्यू दिया, वह लोगों को पसंद नहीं आया। इसमें परेश रावल भी शामिल थे। परेश रावल ने कमेंट करते हुए लिखा, 'आप मिस इरेलेवेंट होकर थकी नहीं हैं?'
यह भी पढ़ें-- फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन क्या है जिसने 'शोले' को प्रिजर्व करने का काम किया है?
फिल्म क्रिटिक गिल्ड ने जताई थी चिंता
फिल्म रिव्यू को लेकर जिस तरह से अनुपमा चोपड़ा को ट्रोल किया जा रहा था और कथित धमकियां मिल रही थीं, उस पर फिल्म क्रिटिक गिल्ड ने चिंता जताई थी।
फिल्म क्रिटिक गिल्ड ने बयान जारी कर कहा, 'इस हफ्ते फिल्म क्रिटिक्स और पत्रकारों को टारगेटेड हमलों और हैरेसमेंट का सामना करना पड़ा है। गिल्ड इस बर्ताव की कड़ी निंदा करता है और अपने साथियों के साथ खड़ा है।' बयान में कहा गया कि 'असहमति से शुरू हुई बहस अब पर्सनल अटैक और धमकियों तक पहुंच गई है।'
इस बयान पर भी कुछ लोगों ने सवाल उठाए। वह इसलिए क्योंकि फिल्म क्रिटिक गिल्ड की मैनेजिंग कमेटी की चेयरपर्सन खुद अनुपमा चोपड़ा है।
यह भी पढ़ें- धुरंधर में अक्षय खन्ना की खूब तारीफ हुई, अब रहमान डकैत का सच जान लीजिए
कौन हैं अनपमा चोपड़ा?
अनुपमा चोपड़ा फिल्म क्रिटिक और पत्रकार हैं। वह हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया की एडिटर हैं। फिल्म क्रिटिक गिल्ड की मैनेजिंग कमेटी की चेयरपर्सन भी हैं।
वह कोलकाता में पैदा हुई थीं। उन्होंने कुछ यूपी के बदायूं में भी बिताया है। उनके दादा कोलकाता की यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री में एग्जीक्यूटिव थे। उनकी मां कामना चोपड़ा स्क्रिप्टराइट थीं। उन्होंने 1982 में आई प्रेम रोग, 1989 में चांदनी जैसी फिल्मों के डायलॉग लिखे थे।
अनुपमा ने 1987 में मुंबई के सेंट जेवियर कॉलेज से अंग्रेजी साहित्य में बीए किया था। इसके बाद उन्होंने अमेरिका की नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी के मेडिल स्कूल ऑफ जर्नलिज्म से पत्रकारिता में एमए किया। उनकी बहन तनुजा चंद्रा भी फिल्म डायरेक्टर और स्क्रिप्ट राइटर हैं। उनके भाई विक्रम चंद्रा एक लेखक हैं।
यह भी पढ़ें- धुरंधर में अर्जुन रामपाल ने निभाया किरदार, आखिर क्या है इलयास कश्मीर की कहानी?

कई किताबें लिख चुकी हैं अनुपमा
उन्होंने 'शोले' फिल्म पर एक किताब लिखी थी, जिसका नाम था- 'शोले: द मेकिंग ऑफ क्लासिक'। इस फिल्म के लिए उन्हें 2000 में बेस्ट बुक ऑन सिनेमा का नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिला था। स्टार वर्ल्ड पर उनका खुद का एक शो भी आता है, जिसमें वह हर हफ्ते फिल्म का रिव्यू करती थीं।
2013 में उनकी दो किताबें- 'फ्रीज फ्रेम' और '100 फिल्म्स टू सी बिफोर यू डाई' लॉन्च हुई। इससे पहले 2011 में उनकी एक किताब 'फर्स्ट डे फर्स्ट शोः राइटिंग्स फ्रॉम दे बॉलीवुड ट्रेंचेस' आई थी, जिसे खूब पसंद किया गया था।
नवंबर 2014 में वह मुंबई एडेकमी ऑफ द मूविंग इमेज (MAMI) की ओर से होने वाले 'MAMI मुंबई फिल्म फेस्टिवल' की डायरेक्टर बनीं। जून 2024 तक वह इसकी डायरेक्टर रहीं।
1990 में उन्होंने फिल्म डायरेक्टर और प्रोड्यूसर विधु विनोद चोपड़ा से शादी की थी। उनकी बेटी जूनी चोपड़ा भी तीन किताब लिख चुकी हैं, जिसमें से एक नॉवेल है। उनके बेटे अग्नि देव चोपड़ा एक क्रिकेटर हैं।
