पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ की फिल्म 'पंजाब 95' को लेकर बज बना हुआ है। फिल्म रिलीज से पहले ही दर्शकों का ध्यान खींच रही है। हाल ही में मेकर्स ने फिल्म का धमाकेदार टीजर रिलीज कर दिया है। फिल्म की कहानी मानवाधिकार कार्यकर्ता जसवंत सिंह खालरा के जीवन पर आधारित है।

 

इस फिल्म में दिलजीत के साथ अर्जुन रामपाल भी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म के टीजर में उनकी पहली झलक देखने को मिली है। फिल्म का टीजर दिलजीत ने शेयर करते हुए लिखा, इस फिल्म को बिना कट्स के साथ इंटरनेशनली 7 फरवरी को रिलीज होगी। हालांकि फिल्म भारत में कब रिलीज होगी। इसके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

 

ये भी पढ़ें- तो पकड़ा जाता सैफ का हमलावर? बांद्रा पुलिस पर क्यों उठ रहे सवाल

 

'पंजाब 95' का धमाकेदार टीजर रिलीज

 

 

 

टीजर की शुरुआत अर्जुन रामपाल के वॉयसओवर के साथ होती है जिसमें वो बताते हैं कि राज्य किन मुश्किलों से गुजर रहा है। टीजर में एक साथ कई इवेंट्स को दिखाया जाता है। 

'पंजाब 95' का टीजर दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। इस फिल्म के रिलीज होने का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। जसवंत सिंह कालरा के किरदार में दिलजीत कमाल के लग रहे हैं।

 

दिलजीत ने शेयर की थीं फिल्म की तस्वीरें

 

 

टीजर से पहले दिलजीत ने फिल्म से जुड़ी कुछ तस्वीरें शेयर की थी। एक फोटो में जसवंत सिंह खालरा के रूप में  सलाखों के पीछे बैठे हैं और शांति के पलों को कैद कर रहे हैं। दूसरी फोटो में वह समचार पलटते हुए नजर आ रहे हैं। 

 

ये भी पढ़ें- सैफ पर हमले को लेकर क्या बोले महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस?

 

दिल लुमिनाटी टूर को लेकर चर्चा में थे दिलजीत

 

दिलजीत दिल लुमिनाटी टूर को लेकर चर्चा में थे। उन पर कॉन्सर्ट में शराब और हिंसा वाले गानों को प्रमोट करने का आरोप लगा था। इस पर उन्होंने कहा था कि क्या इंडस्ट्री के एक्टर्स शराब वाले गानों पर परफॉर्म नहीं करते हैं। अगर बंद होना चाहिए तो सबके लिए हो। सिर्फ हम आर्टिस्ट को क्यों बोला जाता है।