अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर कितना टैरिफ लगाया है? 145% या फिर 245%? इसे लेकर अब कन्फ्यूजन खड़ा हो गया है। दरअसल, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले हफ्ते चीन पर 145% टैरिफ लगाने का ऐलान किया था। मगर अब व्हाइट हाउस का कहना है कि चीन पर 245% टैरिफ लगाया गया है।
व्हाइट हाउस की नई फैक्टशीट में लिखा गया है कि चीन ने अमेरिका पर जवाबी कार्रवाई की है, इसलिए उस पर अब 245% टैरिफ लगा दिया गया है। इस बीच चीन ने चेतावनी देते हुए कहा है कि वह अमेरिका के साथ ट्रेड वॉर से डरता नहीं है।
यह भी पढ़ें-- युआन-डॉलर की वह तिकड़म, जिससे चूना लगा रहा चीन? ट्रंप इसलिए हुए 'सख्त'
चीन पर कैसे बढ़ता गया टैरिफ?
9 अप्रैल को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन से आने वाले सामान पर 125% टैरिफ लगाने का ऐलान किया था।
हालांकि, बाद में व्हाइट हाउस ने साफ किया था कि इसमें शुरू में लगाया गया 20% टैरिफ शामिल नहीं था। व्हाइट हाउस ने साफ किया था कि चीन पर 125% नहीं, बल्कि 145% टैरिफ लगाया गया है।
हालांकि, अब व्हाइट हाउस ने यह भी बताया है कि चीनी इम्पोर्ट पर 245% का टैरिफ लगाया गया है। ट्रंप ने चीन के इम्पोर्ट पर सबसे पहले 20% टैरिफ ही लगाया था। हालांकि, बाद में यह बढ़ते-बढ़ते 245% तक हो गया है।
यह भी पढ़ें-- चीन की वह ताकत जिसके दम पर US से ले लिया पंगा, टैरिफ वॉर की पूरी कहानी
चीन-अमेरिका में टैरिफ वॉर
अमेरिका के राष्ट्रपति बनने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने सबसे पहले टैरिफ अटैक चीन पर ही किया था। ट्रंप का आरोप है कि चीन से फेंटानिल ड्रग्स अमेरिका आता है। इसके जवाब में ही ट्रंप ने सबसे पहले 20% टैरिफ चीन पर लगाया था। इससे पहले तक चीनी इम्पोर्ट पर 10% का टैरिफ ही लगता था। चीन भी अमेरिकी इम्पोर्ट पर 10% का टैरिफ ही लेता था। ट्रंप के टैरिफ के जवाब में चीन ने भी अमेरिकी इम्पोर्ट पर टैरिफ को बढ़ा दिया।
- 3 मार्चः ट्रंप ने चीन से आने वाले सामान पर 20% टैरिफ लगाया।
- 2 अप्रैलः ट्रंप ने चीन पर 34% टैरिफ बढ़ाया। कुल टैरिफ बढ़कर 54% हो गया।
- 4 अप्रैलः चीन ने पलटवार करते हुए अमेरिकी इम्पोर्ट पर भी 34% टैरिफ कर दिया।
- 8 अप्रैलः ट्रंप ने चीन से 34% टैरिफ हटाने को कहा। चीन ने ऐसा नहीं किया तो उन्होंने चीनी इम्पोर्ट पर 50% टैरिफ और बढ़ा दिया। इस तरह चीनी इम्पोर्ट पर कुल टैरिफ बढ़कर 104% हो गया।
- 9 अप्रैलः ट्रंप के टैरिफ पर चीन ने भी जवाबी कार्रवाई की। अगले दिन चीन ने भी अमेरिका से आने वाले सामान पर 50% टैरिफ बढ़ा दिया। इस तरह चीन ने अमेरिकी इम्पोर्ट पर कुल 84% टैरिफ लगा दिया।
- 9 अप्रैलः चीन को जवाब देते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बताया कि अब चीनी इम्पोर्ट पर 125% टैरिफ लगेगा। हालांकि, बाद में व्हाइट हाउस ने साफ किया कि यह टैरिफ 145% है।
- 11 अप्रैलः राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीनी इम्पोर्ट पर टैरिफ बढ़ाया तो चीन ने भी अमेरिका से आने वाले सामान पर टैरिफ बढ़ाकर 125% कर दिया।
- 15 अप्रैलः व्हाइट हाउस ने बताया है कि चीन से अमेरिका आने वाले हर सामान पर अब 245% टैरिफ लगाया जाएगा।
यह भी पढ़ें-- ज्वेलरी पर असर, फार्मा बेअसर, टैरिफ से किस सेक्टर को होगा नुकसान?
चीन ने कहा- डरते नहीं हैं
अमेरिका के साथ बढ़ रहे ट्रेड वॉर के बीच चीन ने चेतावनी देते हुए कहा कि वह डरता नहीं है। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने कहा, 'अमेरिका के साथ ट्रेड वॉर से चीन डरता नहीं है।'
उन्होंने कहा, 'अगर अमेरिका सच में बातचीत के जरिए इस मुद्दे को हल करना चाहता है तो उसे दबाव डालना, धमकी देना और ब्लैकमेल करना बंद कर देना चाहिए और बराबरी के साथ चीन से बात करनी चाहिए।'
ट्रेड वॉर पर लिन जियान ने कहा, 'इस टैरिफ वॉर की शुरुआत अमेरिका ने की थी। हमारी जवाबी कार्रवाई पूरी तरह से उचित और कानूनी है, जिसका मकसद हमारे देश के अधिकारों की रक्षा करना और अंतर्राष्ट्रीय कारोबार में निष्पक्षता को बनाए रखना है।'