भारत में चीन के एम्बेसडर शू फेइहोंग ने सोमवार 8 दिसंबर को जानकारी दी कि चीन के लिए वीजा आवेदन प्रक्रिया 22 दिसंबर 2025 से शुरू होगी। उन्होंने यह भी बताया कि भारत स्थित चीनी एम्बेसी ऑनलाइन वीज़ा एप्लीकेशन सिस्टम लॉन्च करने जा रही है, जिसकी सभी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। X पर एक पोस्ट में डिटेल्स शेयर करते हुए उन्होंने बताया कि एप्लिकेंट [https://visaforchina.cn/DEL3_EN/qianzhengyewu](https://visaforchina.cn/DEL3_EN/qianzhengyewu) पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं और आवश्यक दस्तावेज ऑनलाइन अपलोड कर सकते हैं।


इससे पहले 26 नवंबर को भारत के विदेश मंत्रालय ने कन्फर्म किया था कि चीनी नागरिकों के लिए टूरिज्म और बिजनेस के मकसद से वीजा सिस्टम अब 'पूरी तरह से चालू' है। यह सुविधा 2020 के बॉर्डर क्लैश के बाद लगाए गए पांच साल के सस्पेंशन के बाद शुरू हुई है।


यह भी पढ़ें- एक और अफ्रीकी देश में तख्तापलट, गृह मंत्री ने खुद आकर दी सफाई

पोस्ट क्या लिखा गया?

चीनी एम्बेसी की जारी इस सूचना को सोशल मीडिया पोस्ट पर शेयर किया गया जिसमें लिखा गया, 'ऑनलाइन वीजा प्रोसेसिंग अप्रूवल के बारे में नोटिस- चीन ऑनलाइन वीजा एप्लीकेशन सिस्टम को भारत में चीनी एम्बेसी द्वारा  22 दिसंबर 2025 को ऑफिशियली लॉन्च कर दिया जाएगा। एप्लिकेंट https://visaforchina.cn/DEL3_EN/qianzhengyewu पर जाकर फॉर्म भरने और एप्लीकेशन मटीरियल ऑनलाइन अपलोड करने की सुविधा का आनंद ले सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए इस वेबसाइट पर आपका स्वागत है।'

वीजा एप्लीकेशन सर्विस सेंटर का पता और कॉन्टैक्ट नंबर

पता- कॉन्कोर्स फ्लोर, शिवाजी स्टेडियम मेट्रो स्टेशन, बाबा खड़क सिंह मार्ग, कनॉट प्लेस, नई दिल्ली 110001

काम करने का समय: सोमवार से शुक्रवार सुबह 9:00 से 3:00 बजे तक

कॉन्टैक्ट: +91-9999036735

 

यह भी पढ़ें- सूडान में स्कूल-अस्पताल पर ड्रोन से हमला, 46 बच्चों समेत 116 लोगों की मौत

2020 से वीजा प्रोविजन सस्पेंड

2020 में डोकलाम बॉर्डर पर हुई झड़प के बाद से भारत और चीन के बीच वीजा प्रोविजन सस्पेंड कर दिया गया था। विदेश मंत्रालय ने 26 नवंबर को चीनी नागरिकों के लिए टूरिज्म और बिजनेस के मकसद से वीजा सिस्टम को फिर से शुरू करने की घोषणा की है।  MEA के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने वीकली मीडिया ब्रीफिंग में कहा, 'टूरिस्ट के लिए वीजा चीनी नागरिकों को दिए जा रहे हैं और बिजनेस वीजा पहले दिए जा रहे थे। तो आप जानते हैं, वे सभी वीजा अब लागू हो गए हैं। टूरिज्म और बिजनेस वगैरह का वीजा सिस्टम पूरी तरह से चालू है।'