गृहयुद्ध से जूझ रहे सूडान से बड़ी खबर आ रही है। यहां के कलोगी शहर में स्थित एक किंडरगार्टन पर ड्रोन से हमला किया गया है। इसमें 46 बच्चों समेत 116 लोगों की जान गई है और 38 लोग घायल हैं। अल जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक सूडान के रैपिड सपोर्ट फोर्स (RSF) ने दक्षिण कोर्डोफन प्रांत में स्थित एक प्री-स्कूल समेत अन्य जगहों को निशाना बनाया।
दक्षिण कोर्डोफन की सरकार के मुताबिक हमले को सूडान पीपु्ल्स लिबरेशन मूवमेंट-नॉर्थ ने अंजाम दिया है। ड्रोन से अस्पताल, घनी आबादी और एक किंडरगार्टन स्कूल पर चार मिसाइलें दागी गईं। मृतकों में चार महिलाएं भी शामिल हैं। इसके अलावा 10 से अधिक बच्चों की उम्र 7 सात साल से भी कम है।
यह भी पढ़ें: स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी टूटी, खुद किया एलान
प्री-स्कूल पर दो बार दागी मिसाइल
सूडान के विदेश मंत्रालय के मुताबिक प्री-स्कूल पर डोन से हमला किया गया। इसके बाद राहत एवं बचाव के लिए स्कूल पहुंचे लोगों और डॉक्टरों पर दोबारा मिसाइल दागी गई। यूनिसेफ ने स्कूल पर हमले की निंदा की। यूनिसेफ के प्रवक्ता ने कहा कि स्कूल में बच्चों की हत्या करना बच्चों के अधिकारों का भयानक उल्लंघन है। बच्चों को कभी संघर्ष की कीमत नहीं चुकानी चाहिए। उन्होंने सभी पक्षों से हमलों को रोकने और मानवीय सहायता की निर्बाध पहुंच सुनिश्चित करने की अपील की।
दो साल से जारी है गृह युद्ध
अप्रैल 2023 से सूडान की सेना और अर्धसैनिक बल आरएसएफ के बीच सत्ता का संघर्ष जारी है। मौजूदा समय में सूडान के आठ में से पांच प्रांतों पर आरएसएफ का कब्जा है। इसके अलावा राजधानी खार्तूम समेत बाकी 13 राज्य सेना के नियंत्रण में है। शुक्रवार को आरएसएफ ने आरोप लगाया कि सेना ने दारफुर इलाके में ड्रोन अटैक करके एक बाजार और चाड से लगी आद्रे सीमा पर ईंधन डिपो को निशाना बनाया है।
यह भी पढ़ें: सीढ़ियों पर लाशें, झुलसे हुए लोग, गोवा हादसे के चश्मदीदों ने क्या बताया?
इस वक्त कोर्डोफन के उत्तर, पश्चिम और दक्षिण हिस्से में आरएसएफ और सेना के बीच भीषण संघर्ष जारी है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक अप्रैल 2023 में अब तक 40 हजार से अधिक लोगों की जान जा चुकी है और करीब एक करोड़ 20 लाख लोगों को पलायन करना पड़ा है।