logo

ट्रेंडिंग:

स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी टूटी, खुद किया एलान

पलाश मुछाल और स्मृति मंधाना की शादी 23 नवंबर को होने वाली थी। अब दोनों की शादी नहीं होगी।

Smriti Mandhana

स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल। (Photo Credit: PTI)

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल और क्रिकेटर स्मृति मंधाना की शादी टूट गई है। स्मृति मंधाना ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एलान किया है कि उनकी शादी अब नहीं हो रही है। 23 नवंबर को यह शादी होने वाली थी लेकिन यह टल गई।  स्मृति मंधाना ने कहा है कि पिछले कुछ हफ्तों से उनकी निजी जिंदगी को लेकर जो कयास लगाए जा रहे थे, वे सच हैं और उन्होंने अपनी शादी को रद्द कर दिया है। उन्होंने खुद को प्राइवेसी पसंद करने वाला इंसान बताया है और लोगों से अपील की है कि वे इस बात को यहीं खत्म कर दें।

स्मृति मंधाना ने मीडिया और प्रशंसकों से उनके और उनके परिवार की निजता का सम्मान करने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि यह मुश्किल वक्त है, इसलिए समय दिया जाए। स्मृति मंधाना ने कहा है कि अब उनका मकसद देश के लिए क्रिकेट खेलना और ट्रॉफियां जीतना है। उन्होंने कहा है कि यह अब आगे बढ़ने का वक्त है।

यह भी पढ़ें: टूट गई स्मृति मंधाना-पलाश मुच्छल की शादी, नई वीडियो में ऐसा क्या जो उठे सवाल

पलाश मुच्छल:-
हमारी बातें लोगों को तकलीफ दे सकती हैं। जब हम इनके बारे में सोच रहे होते हैं, उस वक्त दुनिया में कितने लोगों को इसका अंजाम भुगतना पड़ता है।  जो लोग, गलत खबर और डिफेम करने वाले कंटेट फैलाएंगे, उसके खिलाफ मेरी टीम कड़ा एक्शन लेगी। इस मुश्किल दौर में जो लोग मेरे साथ खड़े रहे, उन्हें शुक्रिया।'

पलाश मुछाल ने शादी टूटने पर क्या कहा है?

मैंने अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने का फैसला लिया है। पर्सनल रिलेशनिप से पीछे हट रहा हूं। लोगों की आधारहीन बातें मुझे डरा रही हैं। जिस तरह से लोग रिएक्ट करते हैं, वह देखकर मुझे बहुत तकलीफ होती है। यह मेरी जिंदगी का सबसे मुश्किल फेज था। मैं इसे ग्रेसफुली डील करूंगा। मैं उम्मीद करता हूं कि सोसायटी के तौर पर  किसी को गॉसिप के आधार पर जज करने से पहले जिसका कोई सोर्स नहीं होता है हम रुकना सीखेंगे।

यह भी पढ़ें: 'मुश्किल में परिवार', पलाश की बेवफाई पर बहन पलक मुच्छल ने तोड़ी चुप्पी

धूमधाम से इंगेजमेंट फिर कैसे टूट गई शादी?

संगली में स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी होने वाली थी। स्मृति मंधाना की शादी से ठीक पहले ड्रामा कुछ ऐसा हुआ, जिसके बाद कुछ नहीं संभला। 23 नवंबर को दोनों की शादी होने वाली थी। शादी दिन सुबह  स्मृति मंधाना के पिता की अचानक तबीयत बिगड़ गई। तब कहा गया है कि मृति मंधाना और पलाश के परिवार ने अचानक शादी टाल दी। कहा गया कि पूरा ध्यान फिलहाल परिवार पर है। एक दिन बाद पलक मुच्छल को भी सांगली के एक अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। बाद में बेहतर इलाज के लिए उन्हें मुंबई शिफ्ट कर दिया गया।

मेडिकल इमरजेंसी के बाद कुछ ही दिनों में रिश्ते को लेकर तरह-तरह की अफवाहें उड़ने लगीं। बात तब और बिगड़ गई जब स्मृति ने चुपचाप अपने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से शादी से जुड़ी सारी पोस्ट डिलीट कर दीं। इसके तुरंत बाद उन्होंने महिला बिग बैश लीग से भी नाम वापस ले लिया। स्मृति मंधाना करीबी दोस्त और साथी खिलाड़ी जेमिमा रोड्रिग्स ने भी लीग छोड़कर इस मुश्किल वक्त में स्मृति का साथ देने का फैसला किया। अब स्मृति ईरानी और पलाश मुच्छल, दोनों ने एलान किया है कि वे शादी तोड़ रहीं हैं। 


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap