अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के टैरिफ को लेकर फिर बड़ा बयान दिया है। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि उनका मानना है भारत अमेरिकी सामान पर टैरिफ कम करेगा।
एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा, 'मेरा मानना है कि वे अमेरिकी सामान पर टैरिफ को काफी हद तक कम करने जा रहे हैं लेकिन हम 2 अप्रैल से उनसे वही टैरिफ वसूलेंगे, जो वे हमसे वसूलते हैं।'
भारत टैरिफ कम करने की तैयारी में!
हाल ही में भारत ने अमेरिका से आने वाले कई सामान पर इंपोर्ट ड्यूटी कम कर दी थी। इनमें बोरबॉन व्हिस्की और हाई-एंड मोटरसाइिकल भी शामिल हैं। ब्लूमबर्ग न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत अमेरिका से आने वाले और भी कई ऑटोमोबाइल और एग्रीकल्चर प्रोडक्ट्स के साथ-साथ केमिकल पर टैरिफ घटाने की तैयारी कर रहा है।
यह भी पढ़ें-- ट्रंप के 'टैरिफ का तीर' अमेरिका को ही न लग जाए? क्या हो सकता है असर
ट्रंप ने 2 अप्रैल से रेसिप्रोकल टैरिफ की बात कही थी
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने इसी महीने संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए कहा था, 'कई देशों ने दशकों से हमारे खिलाफ टैरिफ का इस्तेमाल किया है और अब उन पर टैरिफ लगाने की बारी हमारी है। यूरोपीय संघ, चीन, ब्राजील, भारत और कई सारे देश हमसे बहुत ज्यादा टैरिफ वसूलते हैं। भारत हमसे 100% टैरिफ वसूलता है। यह अमेरिका के लिए सही नहीं है। 2 अप्रैल से हम रेसिप्रोकल टैरिफ लागू करेंगे और जो देश हम पर जितना टैरिफ लगाते हैं, हम भी उतना ही टैरिफ लगाएंगे।'
यह भी पढ़ें-- अमेरिका के रेसिप्रोकल टैरिफ से भारत को कितना नुकसान कितना फायदा? समझें
भारत-अमेरिका में बढ़ेगा कारोबार
भारत और अमेरिका के बीच कारोबार बढ़ाने की तैयारी भी चल रही है। पिछले महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिकी दौर पर भारत और अमेरिका के बीच कारोबार दोगुना करने पर सहमति बनी थी। दोनों देश इस बात पर सहमत हुए थे कि 2030 तक दोनों देशों के बीच 500 अरब डॉलर का कारोबार होगा।
2023 में भारत और अमेरिका के बीच 190.08 अरब डॉलर का कारोबार हुआ था। भारत ने 83.77 अरब डॉलर का सामान निर्यात किया था, जबकि अमेरिका से 40.12 अरब डॉलर का सामान आयात किया था।