अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के बीच एक बार फिर मुलाकात होने वाली है। पॉलिटिको की रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों के बीच रविवार को फ्लोरिडा में यह मुलाकात हो सकती है। बताया जा रहा है कि रूस-यूक्रेन जंग खत्म करवाने के लिए जेलेंस्की एक 20 पॉइंट का पीस प्लान तैयार कर रहे हैं। इस पर ट्रंप ने कहा कि यूक्रेन और रूस के बीच किसी भी समझौते के लिए उनकी मंजूरी जरूरी होगी।

 

एक इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा, 'जब तक मैं इसे मंजूरी नहीं देता, तब तक उनके पास कुछ नहीं है। हम देखेंगे कि उनके पास क्या है।'

 

इससे पहले जेलेंस्की ने कहा था कि वह रूस के साथ चल रहे युद्ध को खत्म करने के मकसद से एक नया 20 पॉइंट का पीस प्लान पेश करेंगे। उन्होंने कहा कि यह पीस प्लान 90% तैयार है। इस पीस प्लान को भी अमेरिका और यूक्रेन ने मिलकर तैयार किया है।

 

यह भी पढ़ें-- दो राष्ट्रपति मिलते हैं तो क्या होती है बातचीत? अमेरिका ने कर दिया 'खुलासा'

जेलेंस्की के पीस प्लान में क्या है?

पॉलिटिको की रिपोर्ट कहती है कि जेलेंस्की के पीस प्लान में एक डिमिलिटराइज्ड जोन और अमेरिका से सिक्योरिटी गारंटी शामिल है।

 

इस बीच ट्रंप रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध को खत्म करने के लिए नेताओं के साथ होने वाली आगामी बैठक को लेकर सकारात्मक है। ट्रंप ने कहा, 'मुझे लगता है कि यह उसके साथ अच्छा होगा। मुझे लगता है कि यह पुतिन के साथ भी अच्छा होगा।' ट्रंप ने यह भी कहा कि वह जल्द ही पुतिन के साथ भी एक बैठक करने की योजना बना रहे हैं।

 

हाल ही में जेलेंस्की ने ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ और जेरेड कुशनर के साथ भी बातचीत की थी। इसे जेलेंस्की ने 'अच्छी बातचीत' बताया था।

 

यूक्रेनी अधिकारियों का कहना है कि ट्रंप के साथ बैठक में सिक्योरिटी गारंटी पर चर्चा होगी। इसके अलावा जेपोरिज्जिया न्यूक्लियर पावर प्लांट के मैनेजमेंट और डोनबास के नियंत्रण को लेकर भी चर्चा की जाएगी।

 

यह भी पढ़ें-- माल्या-ललित मोदी के 'हम सबसे बड़े भगोड़े' वाले वीडियो पर भारत ने क्या कहा?

सफलता की उम्मीद नहीं: जेलेंस्की

जेलेंस्की ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि ट्रंप के साथ यह बैठक शांति वार्ता को आगे बढ़ाने में मदद कर सकती है लेकिन किसी तत्काल सफलता की उम्मीद नहीं की जानी चाहिए।

 

जेलेंस्की ने कहा कि बैठक में ज्यादा से ज्यादा लंबित मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि यूक्रेनी और अमेरिकी अधिकारियों का प्रस्तावित पीस प्लान लगभग पूरा तैयार हो गया है।

 

X पर पोस्ट करते हुए जेलेंस्की ने कहा, 'हमने भविष्य में राष्ट्रपति ट्रंप के साथ एक हाई लेवल मीटिंग पर सहमति जताई है। नए साल में पहले बहुत कुछ तय किया जा सकता है।'