टेस्ला और SpaceX जैसी कंपनियों के मालिक और मशहूर कारोबारी एलन मस्क ने कुछ दिन पहले अमेरिकी राष्ट्रपति पर जमकर आरोप लगाए थे। अब एलन मस्क ने अपने ट्वीट्स को लेकर दुख जताया है और कहा है कि यह मामला काफी आगे चला गया। एलन मस्क ने उस वक्त अपने एक ट्वीट से खलबली मचा दी थी, जब उन्होंने लिखा था कि एप्सटीन फाइल्स इसलिए सार्वजनिक नहीं की जा रही हैं क्योंकि इन फाइल्स में डोनाल्ड ट्रंप का भी नाम है। एलन मस्क कुछ दिन पहले ही डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिसिएंसी (DOGE) से इस्तीफा देकर अमेरिकी सरकार से पूरी तरह से अलग भी हो चुके हैं।

 

एलन मस्क ने अपने X अकाउंट पर एक पोस्ट में लिखा है, 'मैं राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बारे में पिछले हफ्ते की गई अपनी कुछ पोस्ट को लेकर माफी मांगता हं। यह मामला काफी आगे चला गया।' तीन-चार दिन पहले एलन मस्क ने अपना वह पोस्ट भी डिलीट कर दिया था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि एप्सटीन फाइल्स में डोनाल्ड ट्रंप का नाम है। इससे पहले, डोनाल्ड ट्रंप ने एलन मस्क को चेतावनी दी थी कि अगर वह डेमोक्रैट्स के साथ जाते हैं तो उनका अंजाम बुरा होगा।

 

यह भी पढ़ें- एलन मस्क को कैसे बर्बाद कर सकते हैं ट्रंप, किसे होगा फायदा?

 

डोनाल्ड ट्रंप के साथ हुए विवाद के बाद एलन मस्क ने X पर लोगों से यह राय भी मांगी थी कि क्या अब एक नई पार्टी बनाने का वक्त आ गया है? हालांकि, अब एलन मस्क के सुर बदलते दिख रहे हैं। पहले उन्होंने अपना पोस्ट डिलीट किया और अब तो बाकायदा डोनाल्ड ट्रंप को टैग करके दुख भी जताया है।

 

 

कैसे हुआ था डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क का झगड़ा?

 

अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप पर खूब पैसा खर्च करने वाले एलन मस्क नई सरकार में सबसे पावरफुल गिने जा रहे थे। डोनाल्ड ट्रंप ने एक नया विभाग DOGE बनाया और उसका मुखिया एलन मस्क को बनाया। इस विभाग का काम सरकारी खर्च कम करना था। हालांकि, यही काम करते हुए एलन मस्क डोनाल्ड ट्रंप के करीबियों से टकराने भी लगे थे।

 

यह भी पढ़ें- बैकफुट पर आए मस्क? ट्रंप के नाम वाले एप्सटीन फाइल्स पोस्ट को हटाया

 

इसी बीच 'वन बिग ब्यूटीफुल'बिल आया और ट्रंप और एलन मस्क आमने-सामने ही आ गए। दरअसल, इसमें कुछ ऐसे प्रावधान थे जिनसे एलन मस्क सहमत नहीं थे। ट्रंप सरकार दावा कर रही थी कि इससे देश का घाटा 1.6 ट्रिलियन डॉलर कम हो जाएगा। वहीं, एलन मस्क का मानना है कि इससे अमेरिका ऐसे कर्ज में डूब जाएगा जिसे देश को निकालना मुश्किल हो जाएगा। इसके खिलाफ भी एलन मस्क ने ट्वीट किए थे। 

 

एलन मस्क के ट्वीट के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने 5 जून को कहा, 'मैं एलन मस्क से बहुत निराश हूं। एलन और मेरा रिश्ता बहुत अच्छा था लेकिन मुझे नहीं पता कि आगे यह रहेगा या नहीं।' ट्रंप ने यह तक कहा कि इस बिल के बारे में एलन मस्क को पता था। इसके बाद एलन मस्क X पर ही भड़क गए थे और ट्रंप की बात को झूठ बता दिया था।