logo

ट्रेंडिंग:

एलन मस्क को कैसे बर्बाद कर सकते हैं ट्रंप, किसे होगा फायदा?

डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि एलन मस्क ने राष्ट्रपति पद का अपमान किया है। अगर ट्रंप राष्ट्रपति की शक्तियों का इस्तेमाल करना शुरू कर देते हैं तो मस्क को बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है।

Elon Musk and Donald Trump.

एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप। (Photo Credit: Khabargaon)

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उद्योगपति एलन मस्क के बीच सुलह की कोई उम्मीद नहीं है। ट्रंप ने साफ तौर पर मस्क के साथ अपने रिश्तों को सुधारने से मना कर दिया है। माना जाता है कि एपस्टीन फाइल्स के दावे के बाद से डोनाल्ड ट्रंप बेहद नाराज है। ट्रंप ने मस्क को चेतावनी दी है कि अगर उन्होंने 'बिग ब्यूटीफुल बिल' के खिलाफ डेमोक्रेटिक पार्टी को वित्तीय मदद की भेजी तो गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे। अगर डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क की दुश्मनी आगे बढ़ी तो क्या होगा, मस्क को नुकसान पहुंचाने के लिए क्या कदम उठा सकते हैं, जवाब में एलन मस्क के पास क्या विकल्प हैं?  

 

एलन मस्क दुनिया के सबसे रईस शख्स हैं। उनके पास एक्स जैसा प्रभावशाली सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। स्पेसएक्स जैसी अंतरिक्ष और स्टारलिंक जैसी इंटरनेट सेवा प्रदान करने वाली बड़ी कंपनियां हैं, लेकिन इतनी ताकत नहीं है कि वह अमेरिका के राष्ट्रपति से सीधे जोखिम उठा सके। यही वजह है कि अब एलन मस्क के सुर धीरे-धीरे नरम पड़ने लगे हैं। सोमवार को मस्क ने ट्रंप का एक सोशल मीडिया पोस्ट भी साझा किया। 

 

यह भी पढ़ें: सड़क पर कुत्ता घुमाने वाले हो रहे गिरफ्तार, ईरान ने बैन क्यों लगाया?

 

  • माना जा रहा है कि अगर मस्क ने कोई भड़काऊ कदम उठाया तो ट्रंप अपनी ताकत का प्रदर्शन कर सकते हैं। उन्होंने अपने ट्रूथ सोशल मीडिया पर एलन मस्क के सभी अनुबंधों को खत्म करने की धमकी दी। डोनाल्ड ट्रंप स्पेसएक्स के साथ अमेरिकी सरकार का करार तोड़ सकते हैं। अगर ऐसा हुआ तो इसका सीधा फायदा अमेजन के मालिक जेफ बेजोस की कंपनी ब्लू ओरिजन को हो सकता है। स्पेसएक्स की जगह नासा ब्लू ओरिजन को चुन सकती है। 

 

  • अमेरिका की सरकार देश में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए आधारभूत ढांचा विकसित कर रही है। इलेक्ट्रिक वाहनों के खरीदने और चार्जिंग स्टेशन पर सब्सिडी मिलती है। अगर ट्रंप और मस्क के बीच तनाव बढ़ा तो ट्रंप इस सब्सिडी को खत्म कर सकते हैं। यह एलन मस्क के लिए किसी झटके से कम नहीं होगा। एलन मस्क अपनी कंपनी टेस्ला के सामने चीनी कारों को बड़ा खतरा मानते हैं। चीन की कंपनी BYD मौजूदा समय में टेस्ला से अधिक कारें बनाती है। टेस्ला के खिलाफ ट्रंप का कोई भी कदम सीधे चीनी कंपनियों को फायदा पहुंचाएगा। 

 

  • एलन मस्क की एक कंपनी है न्यूरालिंक। इसका सपना इंसानी दिमाग में कृत्रिम चिप लगाना है। उनकी टेस्ला कार भी स्व-चालित है। यह एल्गोरिदम के तहत काम करती है। मस्क के खिलाफ डोनाल्ड ट्रंप इन कंपनियों के प्रोजेक्टों की निगरानी और सुरक्षा मंजूरी कड़ी कर सकते हैं। 

 

  • डोनाल्ड ट्रंप ने नासा में नामित एक शख्स को हटा दिया है। माना जाता है कि यह शख्स एलन मस्क का बेहद करीबी सहयोगी था। इसके अलावा एलन मस्क के कई वफादार सरकार का हिस्सा है। अगर ट्रंप और मस्क के बीच बातचीत बिगड़ती है तो सरकार से मस्क के वफादारों की छुट्टी की जा सकती है। 

 

  • डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ एलन मस्क के पास कुछ खास विकल्प नहीं है। ज्यादा से ज्यादा वे एक्स पर उनके खिलाफ अभियान को बढ़ावा दे सकते हैं या फिर अमेरिका के स्पेस मिशन से अपना ड्रैगनशिप हटा सकते हैं। मगर उनको इन कदमों का भी खामियाजा उठाना पड़ सकता है।

सोशल मीडिया पर भिड़े ट्रंप और मस्क

5 जून को एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप के बीच झगड़े की शुरुआत हुई। ट्रंप ने कहा कि मैंने एलन की बहुत मदद की, लेकिन अब मैं उनसे बेहद निराश हूं। पलटवार में एलन मस्क ने कहा कि अगर मैं न होता तो डोनाल्ड ट्रंप चुनाव नहीं जीत पाते। बाद में उनकी एक पोस्ट से तूफान आ गया। दरअसल, एलन मस्क ने अपनी एक पोस्ट में दावा किया कि यौन अपराधी जेफरी एपस्टीन से जुड़ी फाइल्स में डोनाल्ड ट्रंप का नाम है। यही कारण है कि ट्रंप ने आज तक इन फाइलों को सार्वजनिक नहीं किया। विवाद बढ़ने पर मस्क ने अपनी इस पोस्ट को डिलीट कर दिया।  

 

यह भी पढ़ें: नेशनल गार्ड्स तैनात, तब भी जारी हिंसा; लॉस एंजेलिस में हो क्या रहा है?

क्या रूस में लेंगे शरण?

ट्रंप के साथ विवाद के बाद रूस के एक सांसद ने एलन मस्क को राजनीतिक शरण देने की बात कही है। इस रूसी सांसद का नाम दिमित्री नोविकोव है। रूस की समाचार एजेंसी TASS के मुताबिक दिमित्री नोविकोव अंतरराष्ट्रीय मामलों पर स्टेट ड्यूमा समिति (रूसी संघ की कम्युनिस्ट पार्टी) के प्रथम उपाध्यक्ष हैं। उन्होंने कहा कि अगर एलन मस्क को राजनीतिक शरण की जरूरत है तो रुस उन्हें वैसे ही शरण देने को तैयार है, जैसे एडवर्ड स्नोडेन को दिया था। भारत के बाद एलन मस्क के पिता एरोल मस्क रूस पहुंचे हैं। हालांकि यह साफ नहीं है कि एलन मस्क को राजनीतिक शरण की जरूरत पड़ेगी या नहीं?  

क्या है बिग ब्यूटीफुल बिल? 

अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल' ला रहे हैं। इसके तहत अमेरिका के आम लोगों को टैक्स में भारी छूट दी जाएगी। वहीं अमेरिका में काम करने वाले बाहरी लोग अगर अपने देश पैसा भेजते हैं तो उन पर अतरिक्त टैक्स लगेगा। अभी रेमिटेंस ट्रांसफर पर 3.5 फीसदी टैक्स लगाने का प्रस्ताव है। बिल प्रतिनिधि सभा से पारित हो चुका है। अमेरिका में बिल का विरोध इस वजह से हो रहा कि देश पर कर्ज का बोझ बढ़ जाएगा।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap