अमेरिका की हाउस ओवरसाइट कमेटी ने यौन अपराधी जेफ्री एपस्टीन की कुछ तस्वीरें रिलीज की हैं। इन तस्वीरों में एपस्टीन के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन, बिल गेट्स और प्रिंस एंड्रयू नजर आ रहे हैं। हाउस कमेटी ने कुल 19 तस्वीरें जारी की हैं। 


हाउस कमेटी को जेफ्री एपस्टीन की प्रॉपर्टी से 95 हजार से ज्यादा तस्वीरें मिली थीं। कमेटी ने शुक्रवार को पहले 19 तस्वीरें जारी की थीं। इसके बाद 70 और तस्वीरें जारी कीं।


जारी की गई तस्वीरों में जेफ्री एपस्टीन के साथ कई बड़ी हस्तियां नजर आ रही हैं। इनमें जेफ्री एपस्टीन के घर की तस्वीरें और उसके नहाने की तस्वीरें भी हैं। एक तस्वीर है जिसमें एपस्टीन के सूजे हुए होंठ नजर आ रहे हैं। जो तस्वीरें जारी की गई हैं, उनमें एक तस्वीर ट्रंप के चेहरे वाले कंडोम की भी है। इसे 'ट्रंप कंडोम' ही नाम दिया गया है और इसकी कीमत 4.5 डॉलर है।

 

यह भी पढ़ें-- 10 नोटों के लिए खड़े हो गए सभी सांसद, कितना करप्ट है पाकिस्तान?

6 महिलाओं के साथ ट्रंप की तस्वीर

हाउस कमेटी ने जो तस्वीरें जारी की हैं, उसमें न तो कोई कैप्शन लिखा है और न ही कोई जानकारी दी गई है। एक तस्वीर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की है, जिनमें वह 6 महिलाओं के साथ नजर आ रहे हैं। यह ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर हैं, जिसमें महिलाओं के चेहरे छिपाए गए हैं।

 


हालांकि, हाउस कमेटी के रिप्रेजेंटेटिव रॉबर्ट गार्सिया ने यह नहीं बताया कि तस्वीरों में कोई भी महिला यौन उत्पीड़न की पीड़ित थी या नहीं लेकिन उन्होंने कहा, 'पहले दिन से हमारी कमिटमेंट रही है कि किसी भी तस्वीर और जानकारी को एडिट किया जाए, ताकि पीड़िताओं को कोई नुकसान न हो।'


डेमोक्रेट्स का कहना है कि आने वाले दिनों में और भी तस्वीरें की जाएंगी। ऐसा इसलिए क्योंकि वे एपस्टीन जांच में रिपब्लिकन सरकार पर दबाव बनाना चाहते हैं। रॉबर्ट गार्सिया का दावा है कि उनके स्टाफ एपस्टीन की प्रॉपर्टी से मिली लगभग एक चौथाई तस्वीरों को देखा है।


उन्होंने कहा, 'डोनाल्ड ट्रंप को अभी अमेरिकी जनता के सामने फाइलें जारी करनी चाहिए ताकि सच्चाई सामने आ सके और पीड़ितों को सच में कुछ इंसाफ मिल सके।'

 

यह भी पढ़ें-- अमेरिकी संसद में दिखाई मोदी-पुतिन की फोटो और पूछा- ऐसे मिलेगा नोबेल?

 

ट्रंप और उनकी सरकार का क्या है कहना?

इन तस्वीरों के जारी होने पर व्हाइट हाउस की प्रवक्ता एबिगेल जैक्सन ने डेमोक्रेट्स पर 'झूठा नैरेटिव' गढ़ने की कोशिश में 'चुनिंदा तस्वीरें' जारी करने का आरोप लगाया है। 


उनका कहना है कि इनमें से कई तस्वीरें पहले ही पब्लिक में सर्कुलेट हो चुकी हैं।


वहीं, ट्रंप अक्सर दावा करते हैं कि उन्होंने बहुत पहले ही एपस्टीन से नाता तोड़ दिया था। ट्रंप कभी एपस्टीन के करीबी दोस्त हुआ करते थे और उनका दावा है कि सेक्स ट्रैफिकिंग के आरोपों का सामना करने से बहुत पहले ही उन्होंने उससे नाता तोड़ लिया था।


जबकि, रिपब्लिकन के कंट्रोल वाली कमेटी के एक प्रवक्ता का दावा है कि कमेटी को मिले दस्तावेजों में ऐसा कुछ भी नहीं है जो ट्रंप को 'किसी भी गलत काम' में दिखाता हो।


पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन भी दावा कर चुके हैं कि उन्हें एपस्टीन के अपराधों के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। बिल क्लिंटन पर आरोप लगते रहे हैं कि उन्होंने कई बार एपस्टीन के प्राइवेट जेट में सफर किया था। हालांकि, किसी भी पीड़िता ने क्लिंटन पर कभी भी कोई आरोप नहीं लगाया है।


इसी तरह प्रिंस एंड्र्यू ने भी किसी भी गलत काम में शामिल होने से इनकार किया है। हालांकि, एपस्टीन के साथ संबंधों के कारण प्रिंस एंड्र्यू ने इस साल अपने शाही खिताब और विशेषाधिकार खो दिए थे।

 

यह भी पढ़ें-- तख्तापलट की साजिश और 27 साल की सजा, क्या है बोल्सोनारो की कहानी?

तस्वीरों में कौन-कौन?

हाउस कमेटी ने जो 19 तस्वीरें जारी की हैं, उनमें कई नामचीन हस्तियां हैं। इनमें स्टीव बैनन, अरबपति रिचर्ड ब्रैनसन और बिल गेट्स, फिल्म प्रोड्यूसर वुडी एलन, पूर्वी ट्रेजरी सचिव लैरी समर्स और कानून प्रोफेसर एलन डर्शोविट्ज की तस्वीरें भी शामिल हैं।

 

 

हालांकि, सभी लोगों ने एपस्टीन के सथ अपने संबंधों में किसी भी गलत काम में शामिल होने से इनकार किया है। 


जेफ्री एपस्टीन के संबंध नामचीन हस्तियों के साथ थे। उसकी पार्टियों में शराब, लड़कियां और ड्रग्स चलता था। 2019 में जेल में ही जेफ्री एपस्टीन ने सुसाइड कर ली थी।