इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी ने सोशल मीडिया पर भारत सरकार से माफी मांगी हैउन्होंने यह माफी एक वायरल वीडियो को लेकर मांगी हैदरअसल, पिछले दिनों ललित मोदी लंदन में भगोड़े बिजनेसमैन विजय माल्या के साथ पार्टी करते और दिखे थेयह पार्टी विजय माल्या के 70 वें जन्मदिन के मौके पर हुई थी

 

विजय माल्या की बर्थडे पार्टी में ललित मोदी भी दिखाई दे रहे हैंइस वीडियो में पूर्व आईपीएल चेयरमैन खुद को और विजय माल्या को 'भारत के दो सबसे बड़े भगोड़े' बता रहे हैंइस दौरान दोनों हंसते हुए दिख रहे हैंललित मोदी के इस बयान को देश का मजाक उड़ाने के तौर पर देखा जा रहा है

 

यह भी पढ़ें: विदेशी ताकत या कट्टरपंथ? तारिक रहमान के आते ही बांग्लादेश में बढ़ी हथियार तस्करी

किस वीडियो को लेकर विवाद?

ललित मोदी ने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कहा था, 'चलो भारत में फिर से इंटरनेट को ब्रेक करते हैंजन्मदिन मुबारक हो, मेरे दोस्त विजय माल्यालव यू..' वीडियो में ललित मोदी को यह कहते हुए सुना जा सकता है, 'हम दो भगोड़े हैं, भारत के सबसे बड़े भगोड़े'माल्या इस बात पर हंस रहे हैं

 

 

 

ललित मोदी का माफीनामा

मगर, सोमवार (29 दिसंबर) को ललित मोदी ने इस बात को लेकर भारत सरकार से माफी मांगते हुए कहा, 'अगर मैंने किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है, खासकर भारत सरकार की, जिसका मैं बहुत सम्मान करता हूं, तो मैं माफी मांगता हूंबयान का गलत मतलब निकाला गया और इसका मतलब ऐसा कभी नहीं थाएक बार फिर मैं दिल से माफी मांगता हूं।'

 

 

 

 

यह भी पढ़ें: कभी PM, राष्ट्रपति रहे, फिर जाना पड़ा जेल, दुनिया के बदनाम नेताओं की कहानी

दोनों भगोड़ों पर क्या हैं आरोप?

बता दें कि ललित मोदी (2010) और विजय माल्या (2017) दोनों देश छोड़कर भाग गए थेदोनों भगोड़े अभी ब्रिटेन में रह रहे हैं और भारत में गंभीर घोटालों के आरोपों का सामना कर रहे हैंललित मोदी पर आईपीएल से जुड़े टैक्स चोरी, मनी लॉन्ड्रिंग और प्रॉक्सी ओनरशिप के आरोप हैंप्रवर्तन निदेशालय का दावा है कि 2009 में आईपीएल के ब्रॉडकास्ट राइट्स देने में उन्होंने गड़बड़ी की और 125 करोड़ से ज्यादा की रिश्वत ली

 

वहीं, विजय माल्या किंगफिशर एयरलाइंस के मालिक रहे हैंउनके ऊपर बैंक लोन में धोखाधड़ी के आरोप हैंवे बैंकों का 9 हजार करोड़ रुपया नहीं लौटा पाएइसके चलते उन्हें 2019 में भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित किया गया था