अमेरिका में भीषण हिम तूफान दस्तक देने वाला है। कई राज्यों में अलर्ट जारी किया जा चुका है। दो दिन में आठ हजार से अधिक फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गई हैं। टेक्सास से नॉर्थ कैरोलिना तक भीषण हिमपात की चेतावनी है। सबसे अधिक डलास, कैनसस सिटी, सिनसिनाटी, वाशिंगटन, न्यूयॉर्क और बोस्टन में मौसम बिगाड़ने की संभावना है। न्यू मैक्सिको से न्यू इंग्लैंड तक करीब 14 करोड़ लोगों को हिम तूफान के प्रति आगाह किया गया है। हाल ही में न्यूयॉर्क के मेयर बने जोहरान ममदानी की इस भीषण तूफान में सबसे बड़ी अग्निपरीक्षा है।

 

फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट फ्लाइटअवेयर के मुताबिक अमेरिका में शनिवार को 3,400 और रविवार को 5,000 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल की गईं। शुक्रवार को ही ओक्लाहोमा और कंसास के कुछ हिस्सों में बर्फबारी हुई। उधर, अमेरिकी मौसम विज्ञानी जैकब एशरमैन का कहना है कि यह एक भयंकर तूफान है। तीव्रता और फैलाव के लिहाज से यह इस मौसम का अब तक का सबसे बड़ा तूफान है।

 

 

 

 

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश की ड्रामेबाजी खत्म, ICC ने टी20 वर्ल्ड कप में स्कॉटलैंड को किया शामिल

लोगों को घरों में रहने की सलाह

टेनेसी, मिसिसिपी और लुइसियाना में सबसे अधिक स्थिति बिगड़ने की आंशका है। अमेरिकी सरकार ने लोगों से घरों पर रहने की सलाह दी है। एक दर्जन से अधिक राज्यों में आपातकाल घोषित किया गया है। अधिकारियों ने बिजली समेत अन्य बुनियादी सेवाओं के बाधित होने की भी संभावना जताई है। उधर, मिनेसोटा और डकोटा में ठंड का स्तर माइनस 45 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे चला गया है।

2000 मील से अधिक क्षेत्र में होगी बर्फबारी

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, 'उनका प्रशासन राज्य और स्थानीय अधिकारियों के साथ कोआर्डिनेट कर रहा है। संघीय आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी पूरी तरह से तैयार है।' सड़कों पर बर्फ जमने के कारण लोगों को यात्रा करने में परेशानी का सामना करना पड़ेगा। 

 

यह भी पढ़ें: ईरान के खिलाफ अमेरिका का मिलिट्री जमावड़ा, इजरायल में चल रही बड़ी बैठक

 

आशंका है कि अगले हफ्ते आधे से अधिक अमेरिका में तापमान शून्य के नीचे पहुंच जाएगा। लाखों लोगों को बिजली कटौती का सामना करना पड़ सकता है। भारी बर्फ के कारण पेड़ टूटने की भी शंका जताई गई है। मौसम विभाग के मुताबिक भीषण तूफान के कारण अमेरिका में 2000 मील से अधिक क्षेत्रफल मे बर्फबारी की संभावना है।