अमेरिका अब ईरान पर हमले की तैयारी में जुटा है। मध्य पूर्व में भारी सैन्य जमावड़ा किया जा रहा है। इस बीच खबर है कि अमेरिकी केंद्रीय कमान के कमांडर एडमिरल ब्रैड कूपर शनिवार को इजरायल पहुंचे। यहां इजरायल के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अहम बैठक में हिस्सा लिया। उधर, तुर्की के विदेश मंत्री हाकान फिदान का दावा है कि ईरान पर हमले का इजरायल बहाना ढूंढ रहा है। इजरायली चैनल 12 न्यूज के मुताबिक शनिवार को ही व्हाइट हाउस के सलाहकार जेरेड कुशनर और अमेरिकी विशेष दूत स्टीव विटकॉफ भी बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात करेंगे।
विमान यातायात डेटा का विश्लेषण करने वाली वेबसाइट के मुताबिक मध्य पूर्व में अमेरिका भारी मिलिट्री बिल्डअप करने में जुटा है। दर्जनों अमेरिकी सैन्य मालवाहन विमानों को मध्य पूर्व की तरफ बढ़ते ट्रैक किया गया। मध्य पूर्व के आठ देशों में अमेरिका के कुल 19 सैन्य ठिकाने हैं। यहां भी गोला-बारूद और रक्षा साजो सामान इकट्ठा किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: अमेरिका में क्यों की गई चार लोगों की हत्या, भारत से क्या कनेक्शन निकला?
अमेरिकी नेवी के अधिकारियों के मुताबिक उसका एयरक्राफ्ट कैरियर यूएसएस अब्राहम लिंकन तीन विध्वंसक पोत के साथ ईरान की तरफ बढ़ रहा है। अभी लिंकन स्ट्राइक ग्रुप हिंद महासागर में है। अगले एक हफ्ते में वह ईरान पर हमला करने की स्थिति में पहुंच जाएगा। इसके अलावा बहरीन के बंदरगाह में तीन तटीय युद्धपोत और फारस की खाड़ी में दो विध्वंसक जहाज पहले से ही मौजूद हैं। लिंकन स्ट्राइक ग्रुप में करीब 5,700 अतिरिक्त सैन्यकर्मी तैनात हैं।
शुक्रवार की रात जॉर्डन स्थित एक एयरबेस में अमेरिकी वायुसेना की भारी मूवमेंट देखी गई। वहीं अमेरिका के केंद्रीय कमान के मुताबिक एफ-15E स्ट्राइक ईगल भी मध्य पूर्व में तैनात है। उधर, ब्रिटेन ने भी कतर में अपने टाइफून लड़ाकू विमानों को तैनात किया है।
पूरी ताकत से जवाब देगा ईरान
अमेरिकी सैन्य जमावड़ा के कारण पूरे ईरान में हाई अलर्ट है। एक ईरानी अधिकारी ने कहा, 'उम्मीद है कि इसका उद्देश्य वास्तविक टकराव नहीं है, लेकिन हमारी सेना सबसे खराब स्थिति के लिए तैयार है। ईरान में हर तरफ हाई अलर्ट है। ईरान पर कोई भी हमला पूर्ण युद्ध होगा। कड़े तरीके से हर हमले का जवाब दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: अवसर से आशंका तक, FTA पर भारत और यूरोपियन यूनियन की चुनौतियां क्या हैं?
दो एयरलाइंस ने सस्पेंड की फ्लाइट्स
फ्रांस की एयरलाइन एयर फ्रांस और नीदरलैंड की केएलएम ने मध्य पूर्व में अपनी कई उड़ानें निलंबित कर दी है। एयर फ्रांस ने दुबई जाने वाले अपनी फ्लाइट को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है। उधर, केएलएम ने तेल अवीव, दुबई, दम्माम और रियाद की उड़ानों को अगली सूचना तक निलंबित कर दी है। खास बात यह है कि केएलएम की कोई भी फ्लाइट इराक, ईरान, इजरायल और खाड़ी के अन्य देशों के एयरस्पेस का उपयोग नहीं करेगी।