पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए कुछ दिन पहले ही सुप्रीम कोर्ट के जजों ने अपनी संपत्ति की घोषणा की थी। अब उनकी संपत्ति का ब्योरा सार्वजनिक कर दिया गया है। मौजूदा समय में सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस संजीव खन्ना को मिलाकर कुल 33 जज हैं। इनमें से कुल 21 की संपत्ति का ब्योरा सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर अपलोड भी किया जा चुका है। चीफ जस्टिस संजीव खन्ना जल्द ही रिटायर होने वाले हैं और उनकी जगह जस्टिस बी आर गवई लेंगे। इन सभी जजों ने भी अपनी संपत्ति का ब्योरा दिया है। जिन जजों की संपत्ति का ब्योरा अभी सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर मौजूद नहीं है, उनके बारे में बताया गया है कि जैसे ही वे अपनी संपत्ति की जानकारी दे देंगे, उसे भी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा।

 

सुप्रीम कोर्ट की ओर से जारी बयान में कहा गया है, 'सुप्रीम कोर्ट ने 1 अप्रैल 2025 को फैसला लिया था कि सभी जज अपनी संपत्ति का ब्योरा देंगे और इसे सार्वजनिक करने के लिए सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। जिन जजों की संपत्ति का ब्योरा मिल गया है, उसे अपलोड कर दिया गया है।' सुप्रीम कोर्ट ने संपत्ति के अलावा हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के जजों के चयन की प्रक्रिया का ब्योरा भी वेबसाइट पर अपलोड किया है। इसमें हाई कोर्ट कॉलेजियम, केंद्र और राज्य सरकारों के इनपुट और सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम के बारे में भी जनता को जानकारी दी गई है। 

 

यह भी पढ़ें- ब्लैकआउट और सायरन बजने पर क्या होगा? समझ लीजिए

 

सुप्रीम कोर्ट पर मौजूदा समय में कुल 33 जजों की लिस्ट मौजूद है। इसमें से कुल 21 जजों की संपत्ति का ब्योरा अपलोड किया जा चुका है और 12 जजों की संपत्ति का ब्योरा अपलोड होना बाकी है। CJI संजीव खन्ना, जस्टिस बी आर गवई, जस्टिस सूर्य कांत, जस्टिस अभय ओक और जस्टिस विक्रम नाथ ने अपनी संपत्ति का ब्योरा दे दिया है। जस्टिस जे के माहेश्वरी, जस्टिस बी वी नागरत्ना, जस्टिस दीपांकर दत्ता, जस्टिस अहसानुद्दीन अमानुल्लाह जैसे कुल 12 जजों की संपत्ति का ब्योरा अभी तक अपलोड नहीं किया गया है।

 

मौजूदा CJI संजीव खन्ना

 

-साउथ दिल्ली में 3 BHK डीडीए फ्लैट
-कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज में 4 BHK फ्लैट (2446 वर्ग फुट)
- गुरुग्राम के सेक्टर 49 में 4 BHK फ्लैट में 56 प्रतिशत हिस्सेदारी
- हिमाचल प्रदेश के डलहौजी में एक जमीन में हिस्सेदारी
- देवराज खन्ना (HUF) के घर में हिस्सेदारी
- बैंक खाते में 55.75 लाख रुपये
-PPF में 1.06 करोड़ रुपये
-GPF में 1.77 करोड़ रुपये
-LIC मनी बैक पॉलिसी का सालाना प्रीमियम 29,625 रुपये
-14 हजार रुपये के शेयर
-पत्नी के खाते में 23.87 लाख रुपये
-पत्नी के PPF में 64.51 लाख रुपये
-पत्नी के शेयर और म्यूचुअल फंड में 1.39 करोड़ रुपये
-जस्टिस संजीव खन्ना के पास 250 ग्राम सोना, 2 किलो चांदी और 1 मारुत स्विफ्ट कार
- उनकी पत्नी के पास 700 ग्राम सोना, 5 किलो चांदी और कुछ हीरे के गहने हैं

 

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान ही नहीं, 191 देशों को कर्ज देता है IMF, कहां से आता है पैसा?

 

जस्टिस बी आर गवई


- महाराष्ट्र के अमरावती में पैतृक घर
-मुंबई के बांद्रा में एक अपार्टमेंट
-दिल्ली की डिफेंस कॉलोनी में एक अपार्टमेंट
-अमरावती में खेती की जमीन
-नागपुर के केडापुर में खेती वाली जमीन
-अमरावती में पुश्तैनी खेत
-GPF में 35.86 लाख रुपये
-PPF 6.59 लाख रुपये
- अन्य 31315 रुपये
-पत्नी के PPF में 6.59 लाख रुपये
- 5.25 लाख रुपये के सोने के गहने
- बैंक अकाउंट में 19.63 लाख रुपये
-अन्य एडवांस 54.86 लाख रुपये
- कैश 61,320 रुपये
-पत्नी के पास 750 ग्राम सोना सहित कुल 29.70 लाख के गहने
-मुंबई के फ्लैट के लिए 7 लाख का सिक्योरिटी डिपॉजिट
- दिल्ली के फ्लैट का अडवांस रेंट 17.32 लाख रुपये
-1.07 करोड़ का कर्ज 

 

यह भी पढ़ें- लाल किला पर महिला ने ठोका दावा, CJI बोले- फतेहपुर सीकरी क्यों छोड़ा?

जस्टिस सूर्य कांत

 

-चंडीगढ़ सेक्टर 10 में एक कनाल जमीन पर बना घर
-पंचकुला में 13.5 एकड़ खेती की जमीन
-गुरुग्राम के सुशांत लोक-1 में 300 स्क्वायर यार्ड का प्लॉट
-दिल्ली के ग्रेटर कैलाश-1 में ग्राउंड फ्लोर और बेसमेंट (पत्नी के साथ साझेदारी)
-चंडीगढ़ के सेक्टर 18-C में 192 स्क्वायर यार्ड
-गुरुग्राम के DLF-II में 250 स्क्वायर यार्ड का घर
-हिसार में 12 एकड़ खेती की जमीन
-इनमें से ज्यादातर संपत्तियों में पत्नी के साथ हिस्सेदारी
-अलग-अलग बैंक खातों में कुल 4.11 करोड़ रुपये 
-कुछ अन्य खातों में 1.92 करोड़ रुपये
-GPF में 3.74 करोड़ रुपये
-पत्नी के PPF खाते में  49.90 लाख रुपये
-पत्नी के खातों में कुल 1.96 करोड़ रुपये
-100 ग्राम सोने के गहने
- 3 महंगी घड़ियां
-1000 ग्राम सोने के गहने
-6 किलोग्राम चांदी
-एक वैगनआर कार

 

यह भी पढ़ें- शक्तियां अलग-अलग लेकिन संसद और सुप्रीम कोर्ट में टकराव क्यों होता है?

जस्टिस अभय एस. ओका

 

-महाराष्ट्र के ठाणे में एक फ्लैट
-ठाणे में एक बिल्डिंग का तीसरा फ्लोर
-महाराष्ट्र के अंबरनाथ में मौजूद खेती की जमीन में 1/6वां हिस्सा
-PPF खाते में 92.35 लाख रुपये
-FD में 21.76 लाख रुपये
-सेविंग खाते में 9.10 लाख रुपये
-म्यूचुअल फंड में 8.20 लाख रुपये
-4.75 लाख रुपये के कंपनियों के शेयर
-सहकारी बैंकों के 1.02 लाख रुपये के शेयर
- 1 लाख रुपये की LIC की पॉलिसी
-पत्नी के पास 16.85 लाख की FD
-पत्नी के सेविंग खाते में 2.25 लाख रुपये
-पत्नी के PPF खाते में 8.73 लाख रुपये
- जस्टिस ओका के पास 200 ग्राम सोना और एक मारुति बलेनो कार
-पत्नी के पास 350 ग्राम सोने के गहने

 

जस्टिस बेला एम त्रिवेदी

 

-अहमदाबाद के गुलबाई टेकरा में एक घर (भाई के साथ हिस्सेदारी)
-अहमदाबाद के नीतिबाग में एक निर्माणाधीन घर
-म्यूचुअल फंड में 60 लाख रुपये
-PPF में 20 लाख रुपये
-GPF में 6 लाख रुपये
-50 लाख के गहने
- एक मारुति स्विफ्ट कार