असम में आगामी विधानसभा चुनाव 2026 में होने हैं। इससे पहले कांग्रेस जमीनी तैयारियों में जुटी हुई है। इस बीच असम कांग्रेस के अध्यक्ष गौरव गोगोई ने रविवार को ऐलान कर दिया कि राज्य में पार्टी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी। सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि काग्रेस असम की 126 विधानसभा सीटों में से 100 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि बाकी बची 26 सीटों पर गठबंधन के सहयोगी चुनाव लड़ेंगे।।
इस दौरान गोगोई ने यह भी स्पष्ट किया कि कांग्रेस, एआईयूडीएफ के साथ कोई समझौता नहीं करेगी। उन्होंने बदरुद्दीन अजमल की अगवाई वाली पार्टी को सांप्रदायिक पार्टी बताया। पार्टी के 140वें स्थापना दिवस पर एक बैठक को संबोधित करते हुए गोगोई ने कहा कि बीजेपी जनविरोधी पार्टी है। बीजेपी को हराने के लिए कांग्रेस समान विचारधारा वाले दलों के साथ गठबंधन करके 2026 का असम विधानसभा चुनाव लड़ेगी।
यह भी पढ़ें: क्या केसी वेणुगोपाल सुपर सीएम हैं? कांग्रेस हाईकमान पर क्यों भड़की BJP
उन्होंने कहा कि किसी भी परिस्थिति में एआईयूडीएफ जैसी सांप्रदायिक पार्टी को इस गठबंधन में शामिल नहीं किया जाएगा। गोगोई ने कहा, 'कांग्रेस राज्य की 126 सीट में से 100 निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव लड़ेगी, जबकि शेष विधानसभा सीट आपसी चर्चा के जरिए गठबंधन सहयोगियों के लिए छोड़ दी जाएंगी।'
कांग्रेस लौटाएगी लोगों की गरिमा- गोगोई
गोगोई ने दावा किया, 'असम के लोगों से छीनी गई गरिमा को कांग्रेस के नेतृत्व में बहाल किया जाएगा। कांग्रेस शांति और एकता में विश्वास करती है, जबकि बीजेपी अशांति और विभाजन पर फलती-फूलती है। कांग्रेस को संविधान में विश्वास है, जबकि बीजेपी लोकतंत्र को नष्ट करना चाहती है और एक प्रकार का तानाशाही शासन स्थापित करना चाहती है।'
यह भी पढ़ें: जीतनराम मांझी का बेटे के साथ हो रहा मतभेद? राज्यसभा की सीट बन रही झगड़े की वजह
बीजेपी लोगों के अधिकार छीन रही
लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता ने गोगोई ने आरोप लगाया कि बीजेपी व्यवस्थित रूप से लोगों के अधिकार छीन रही है। गोगोई ने दावा किया कि पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई के कार्यकाल के दौरान गरीबों को फायदा हुआ। उन्होंने आश्वासन दिया कि अगर कांग्रेस सत्ता में लौटती है, तो लोग असम में वास्तविक और सार्थक परिवर्तन देखेंगे। उन्होंने घोषणा की कि अगर कांग्रेस सत्ता में आती है, तो धार्मिक नफरत फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए एक अलग कानून बनाया जाएगा।
विभाजनकारी ताकतों को बर्दाश्त नहीं करेंगे
कांग्रेस सांसद ने कहा, 'चाहे वह चर्च हो, 'नामघर' (वैष्णव पूजा स्थल), मंदिर हो या मस्जिद, जो कोई भी पूजा स्थल को अपवित्र करने का प्रयास करेगा, उसे सख्त दंडात्मक कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। शंकरदेव-माधवदेव और अज़ान पीर के असम में विभाजनकारी ताकतों को कभी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।'
कांग्रेस के स्थापना दिवस समारोह के तहत गोगोई ने पार्टी का झंडा फहराया और महात्मा गांधी और असम के सांस्कृतिक प्रतीक जुबिन गर्ग के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस मौके पर तेजपुर में एक जुलूस भी निकाला गया, जिसमें पार्टी के पूर्व अध्यक्ष भूपेन बोरा और रिपुन बोरा सहित राज्य के शीर्ष पार्टी नेताओं ने भाग लिया।
