एशिया कप 2025 की शुरुआत आज (9 सितंबर) से हो रही है। यह टूर्नामेंट दुबई और अबू धाबी में खेले जाएगा। एशिया के सबसे बड़े क्रिकेट इवेंट का आयोजन इस बार टी20 फॉर्मेट में हो रहा है, जो 28 सितंबर तक चलेगा। टूर्नामेंट में 8 टीमें हिस्सा लेंगी, जिन्होंने दो ग्रुप में बांटा गया है। भारतीय टीम पाकिस्तान, UAE और ओमान के साथ ग्रुप-A में है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को करेगी।

 

भारतीय टीम की तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई जसप्रीत बुमराह करेंगे। सीनियर तेज गेंदबाज बुमराह 2024 टी20 वर्ल्ड कप जीत के बाद पहली बार इस फॉर्मेट में टीम इंडिया की जर्सी में नजर आएंगे। उन्हें अर्शदीप सिंह का साथ मिलेगा। 26 साल के अर्शदीप के लिए यह एशिया कप बेहद खास होने वाला है। वह टी20 इंटरनेशनल में 100 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बनने से एक कदम दूर हैं।

 

यह भी पढ़ें: जब एशिया कप के रोमांचक फाइनल में आखिरी गेंद पर खिताब जीती टीम इंडिया

अर्शदीप लगाएंगे शतक, बुमराह कितने दूर?

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह पिछले कुछ सालों में टी20 फॉर्मेट में भारत के प्रमुख पेसर बनकर उभरे हैं। बुमराह की गैरमौजूदगी में उन्होंने पेस अटैक की बखूबी अगुवाई की है। अर्शदीप ने जुलाई 2022 में टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू करने के बाद से अब तक 63 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 18.30 की औसत और 8.29 की इकॉनमी से 99 विकेट झटके हैं। अर्शदीप टी20I में विकेटों का शतक पूरा करते ही इतिहास रच देंगे। वह सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले पेसर बनने की दहलीज पर खड़े हैं। फिलहाल यह रिकॉर्ड बहरीन के रिजवान बट के नाम है, जिन्होंने 66 मैचों में 100 टी20I विकेट लिए थे।

 

बुमराह के नाम टी20 इंटरनेशनल में 89 विकेट दर्ज हैं। वह भारतीय टीम के लिए सबसे ज्यादा टी20I विकेट लेने के मामले में पांचवें स्थान पर हैं। बुमराह ने 2016 में टीम इंडिया के लिए इस फॉर्मेट में डेब्यू किया था। वह चोट और टेस्ट क्रिकेट को प्राथमिकता देने के चलते 9 सालों में अब तक 70 टी20I मुकाबले खेल पाए हैं। भारतीय टीम एशिया कप 2025 में 7 मैच खेल सकती है। बुमराह अगर सभी मुकाबलों में उतरते हैं तो उनके पास भी विकेटों का शतक पूरा करने का सुनहरा मौका है।

भारत के लिए टी20I में सबसे ज्यादा विकेट

  • अर्शदीप सिंह - 99 विकेट (63 पारी)
  • युजवेंद्र चहल - 96 विकेट (79 पारी)
  • हार्दिक पंड्या - 94 विकेट (102 पारी)
  • भुवनेश्वर कुमार - 90 विकेट (86 पारी)
  • जसप्रीत बुमराह - 89 विकेट (69 पारी)

यह भी पढ़ें: ICC प्लेयर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड जीतने वाले भारतीय खिलाड़ी

 

अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह। (Photo Credit: BCC/X)

बुमराह या अर्शदीप, किसके आंकड़े बेहतर?

जसप्रीत बुमराह भले ही विकेट लने के मामले में पीछे हैं लेकिन उनकी इकॉनमी अर्शदीप से बेहतर है। टी20 फॉर्मेट में किसी गेंदबाज को आंकने का सबसे अच्छा पैमाना इकॉनमी ही माना जाता है। बुमराह टी20I में प्रति ओवर 6.27 रन खर्चते हैं। वहीं अर्शदीप की इकॉनमी 8.29 की है, जो टी20 में किसी बेहतरीन गेंदबाज के स्टैंडर्ड से थोड़ा ज्यादा है। इस फॉर्मेट में 8 से नीचे की इकॉनमी रखने वाले गेंदबाज को ऊंची कैटेगरी में रखा जाता है।

 

अर्शदीप भले ही कभी-कभी महंगे साबित होते हैं लेकिन वह विकेट निकालने में माहिर में हैं। उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में दो बार 4 विकेट हॉल अपने नाम किए हैं। वहीं बुमराह के टी20I खाते में एक भी 4 विकेट हॉल भी नहीं है।

 

यह भी पढ़ें: धोनी की कप्तानी में दूसरी बार चैंपियन बनी टीम इंडिया

 

जसप्रीत बुमराह के टी20I आंकड़े अर्शदीप सिंह के टी20I आंकड़े
पारी - 69 पारी - 63
विकेट - 89 विकेट - 99
इकॉनमी - 6.27 इकॉनमी - 8.29
बेस्ट - 3/7 बेस्ट - 4/9
4 विकेट हॉल - 0 4 विकेट हॉल - 2

 

जीत में किसका, कितना योगदान?

जसप्रीत बुमराह 70 टी20I मुकाबलों में उतरे हैं, जिसमें भारत को 52 मैचों में जीत मिली है। वहीं अर्शदीप 48 टी20I मैचों में टीम इंडिया की जीत का हिस्सा रहे हैं। ध्यान देने वाली बात ये है कि उन्होंने बुमराह से 7 मैच कम खेले हैं। जीते हुए मैचों में बुमराह ने 6.08 की इकॉनमी से 72 विकेट चटकाए हैं, जबकि अर्शदीप ने 83 विकेट झटके हैं। इस दौरान उनकी इकॉनमी 7.96 की रही है।

 

जीते हुए मैचों में बुमराह के आंकड़े जीते हुए मैचों में अर्शदीप के आंकड़े
मैच - 52 मैच - 48 
विकेट - 72 विकेट - 83
इकॉमनी - 6.08 इकॉनमी - 7.96
बेस्ट 3/7 बेस्ट - 4/9
4 विकेट हॉल - 0 4 विकेट हॉल - 1

 

एशिया कप टी20 में किसका प्रदर्शन बेहतर?

बुमराह और अर्शदीप एशिया कप टी20 में पहली बार एक साथ उतरेंगे। अर्शदीप ने 2022 एशिया कप टी20 में 5 मैचों में 8.62 की इकॉनमी से 5 विकेट लिए थे। इस टूर्नामेंट में बुमराह चोट के चलते नहीं खेल पाए थे। भारत इस टूर्नामेंट के फाइनल में नहीं पहुंच पाया था। बुमराह एक एशिया कप टी20 में टीम इंडिया का हिस्सा रहे हैं। वह 2016 एशिया कप टी20 में उतरे थे और 5 मैचों में 8.62 की इकॉनमी से 6 विकेट लेकर भारत की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई थी।

 

एशिया कप टी20 में बुमराह के आंकड़े एशिया कप टी20 में अर्शदीप के आंकड़े
मैच - 5 मैच - 5
विकेट - 6 विकेट - 5
इकॉनमी - 5.22 इकॉनमी - 8.62
बेस्ट - 2/27 बेस्ट - 2/33
4 विकेट हॉल - 0 4 विकेट हॉल - 0