आईसीसी महिला विश्व कप का दूसरा सेमीफाइनल आज नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच पर बादलों का खतरा मंडरा रहा है। आशंका है कि मुकाबले के दौरान बारिश हो सकती है। इस टूर्नामेंट में भारत का आखिरी ग्रुप स्टेज मैच पहले ही बारिश के कारण प्रभावित हुआ था। अब सेमीफाइनल मुकाबले में भी बारिश की अहम भूमिका रहने की उम्मीद है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम आईसीसी महिला वर्ल्ड कप फाइनल में जगह बनाने के लिए आज मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया का सामना करेगी।

 

इससे पहले असम के गुवाहटी में हुए पहले सेमीफाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को हराकर पहली बार फाइनल में जगह बनाई है। गुवाहटी में लौरा वोल्वार्ड्ट के शतक और मारिजान कप्प के शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड पर 100 रनों से शानदार जीत दर्ज की। आज इस बात का फैसला होगा की फाइनल में दक्षिण अफ्रीका का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा या फिर भारत से। 

 

यह भी पढ़ें- Ind vs Aus: बारिश ने खेल बिगाड़ा, 1 विकेट पर 97 रन, अब आगे क्या?

कैसा रहेगा मौसम?

पिछले कुछ दिनों से नवी मुंबई में मौसम की स्थिति खराब बनी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार, आज सुबह नवी मुंबई में हल्की बारिश होगी और उसके बाद दिन में बादल छाए रहेंगे। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक दोपहर तक मौसम साफ होने की उम्मीद है लेकिन बीच-बीच में हल्की बारिश भी हो सकती है। नवी मुंबई में आज तापमान 25 डिग्री से 32 डिग्री के बीच रहने की संभावना है। इसके साथ ही हल्की हवाएं चलने की भी संभावना है। 

टूर्नामेंट में दिखा बारिश का असर

इस टूर्नामेंट में बारिश के कारण कई बार खलल पड़ी है। कई मैच बारिश के कारण समय से पहले ही खत्म हो गए। भारत को भी इसी मैदान में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने आखिरी लीग मैच में बारिश की समस्या का सामना करना पड़ा था। इस मैच में दोनों पारियां छोटी कर दी गई थीं। मैच का परिणाम डकवर्थ लुईस पद्धति का इस्तेमाल करके निकाला गया था। आज के मैच में भी ऐसा होने की आशंका है। 

अगर बारिश हुई तो क्या होगा?

इस मैच में बारिश के कारण खलल पड़ सकती है। अब लोगों के मन में सवाल है कि अगर बारिश के कारण मैच नहीं हो पाता तो क्या होगा? क्या ऑस्ट्रेलिया को प्वाइंट्स टेबल के अधार पर विजेता घोषित कर दिया जाएगा? आपको बता दें कि आईसीसी वुमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल और फाइनल के लिए रिजर्व डे हैं। अगर आज यानी 30 अक्टूबर को मैच नहीं हो पाता है तो यह मैच कल 31 अक्टूबर को होगा। अगर रिजर्व डे भी बारिश के कारण रद्द हो जाता है तो ऑस्ट्रेलिया को ग्रुप स्टेज में प्वाइंट्स टेबल के आधार पर सेमीफाइनल का विजेता घोषित कर दिया जाएगा।  ऑस्ट्रेलिया प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर है, जबकि भारत चौथे नंबर पर है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया को फायदा मिल सकता है। 

 

यह भी पढ़ेंउम्र 38 साल, पोजिशन नंबर 1, रोहित शर्मा ने ODI में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा

कैसे काम करता है रिजर्व डे नियम?

इस नियम के अनुसार, ओवरों में जरूरी कटौती के साथ मैच को निर्धारित दिन पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। अगर निर्धारित दिन बारिश के कारण 50 ओवरों का खेल नहीं होता है और ओवरों की संख्या कम कर दी जाती है तो रिजर्व डे पर मैच फिर से शुरू होने पर 50 ओवरों का खेल कर दिया जाता है। अगर ओवर कम करने पर खेल निर्धारित दिन पर फिर से शुरू होता है तो ओवरों की कटौती रिजर्व डे पर लागू होगी। रिजल्ट के लिए जरूरी न्यूनतम ओवर प्रति टीम 20 ओवर हैं। अगर रिजर्व डे भी बारिश के कारण रद्द हो जाता है तो प्वाइंट्स टेबल के आधार पर आगे रहने वाली टीम को विजेता घोषित कर दिया जाता है।