इंडिया-A ने हैरतअंगेज कारनामा कर दिखाया है। ध्रुव जुरेल की कप्तानी वाली टीम ने लखनऊ के इकाना स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया-A के खिलाफ 412 रन के टारगेट को हासिल कर लिया है। इंडिया-A का यह सबसे सफल रन चेज है। इसके साथ ही इंडिया-A ने दो मैचों की अनऑफिशियल टेस्ट सीरीज 1-0 से जीत ली है। पहला अनऑफिशियल टेस्ट ड्रॉ रहा था। टीम इंडिया के इस विशाल सफल रन चेज में केएल राहुल, साई सुदर्शन और जुरेल की अहम भूमिका रही।
राहुल मुकाबले के तीसरे दिन (25 सितंबर) 74 रन के निजी स्कोर पर रिटायर हर्ट हुए थे। आज (26 सितंबर) नाइट वॉचमैन मानव सुथार के आउट होने के बाद वह फिर से बल्लेबाजी करने उतरे और अपना शतक पूरा किया। इसके कुछ देर बाद उनके पार्टनर साई सुदर्शन ने भी शतक जड़ा। हालांकि सुदर्शन (100) शतक पूरा होते ही पवेलियन लौट गए। उनके जाने के बाद राहुल और जुरेल ने 19.2 ओवर में 115 रन की तेज साझेदारी की। जुरेल 66 गेंद में 55 रन की पारी खेलकर आउट हुए। वहीं राहुल इंडिया-A को जीत दिलाकर ही लौटे।
यह भी पढ़ें: लाइन पर आ गए मोहम्मद कैफ, बुमराह को बताया देश का सबसे बड़ा मैच विनर
राहुल ने लगाए 20 चौके-छक्के
382 के स्कोर पर जुरेल के आउट होने के बाद राहुल और नीतीश कुमार रेड्डी ने 27 गेंद में 31 रन ठोक इंडिया-A को 5 विकेट से जीत दिलाई। राहुल 210 गेंद में 176 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने अपनी पारी में 16 चौके और 4 छक्के लगाए। नीतीश ने 14 गेंद में 3 चौकों की मदद से नाबाद 16 रन बनाए। बड़े स्कोर को डिफेंड करते हुए ऑस्ट्रेलिया-A की अनुभवहीन गेंदबाजी इंडिया-A की आक्रामक बल्लेबाजी के सामने असहाय नजर आई। ऑस्ट्रेलिया-A की ओर से सिर्फ टॉड मर्फी (3 विकेट) और कोरी रोचिकियोली (2 विकेट) ही कुछ प्रभावित कर पाए।
यह भी पढ़ें: राजनीतिक बयान देने से बचिए... सूर्या को ICC ने दी सलाह
 
पहली पारी सस्ते में सिमटी थी इंडिया-A की टीम
मंगलवार (23 सितंबर) को शुरू हुए इस चार दिवसीय मैच में इंडिया-A ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया-A को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था। ऑस्ट्रेलिया-A ने अपनी पहली पारी में 420 रन बनाए। उसके कप्तान नाथन मैकस्वीनी (74) और विकेटकीपर बल्लेबाज जोश फिलिप (88) ने अर्धशतक जड़े। इंडिया-ए की ओर से मानव सुथार ने 32 ओवर में 107 रन देकर 5 विकेट लिए। ऑस्ट्रेलिया-A की पहली पारी के स्कोर के जवाब में बैटिंग करने उतरी इंडिया-A की टीम अपनी पारी में महज 194 रन पर सिमट गई।
साई सुदर्शन (75) को छोड़कर इंडिया-A कोई बल्लेबाज नहीं चल सका। ऑस्ट्रेलिया-A को 226 रन की विशाल बढ़त मिली। गेंदबाजों ने इंडिया-A की वापसी करवाई और दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया-A को 185 रन पर ढेर कर दिया, जिससे टीम इंडिया को असंभव टारगेट का पीछा करने नहीं उतरना पड़ा। गुरनूर बराड़ और मानव सुथार ने 3-3 विकेट लिए। वहीं मोहम्मद सिराज और यश ठाकुर के खाते में 2-2 विकेट रहे। यश ठाकुर इस मुकाबले में प्रसिद्ध कृष्णा के कन्कशन सबस्टिट्यूट के तौर पर उतरे थे। प्रसिद्ध को पहली पारी में बल्लेबाजी के दौरान सिर में चोट लगी थी।
