पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ और टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह गुरुवार (25 सितंबर) को आमने-सामने गए थे। कैफ ने सोशल मीडिया पर लिखा था कि बुमराह एशिया कप 2025 के दौरान पावरप्ले में 3 ओवर डाले रहे हैं, जो टीम के लिए सही नहीं है। उनका मानना था कि बचे हुए 14 ओवर में बुमराह का सिर्फ 1 ओवर रहना बल्लेबाजों के लिए बड़ी राहत है। कैफ ने कहा कि वर्ल्ड कप में मजबूत टीमों के खिलाफ भारत को इससे नुकसान हो सकता है।
उन्होंने रोहित शर्मा की कप्तानी की उदाहरण दिया। कैफ ने लिखा, 'रोहित शर्मा की कप्तानी में बुमराह टी20 मैच में पहला, 13वां, 17वां और 19वां ओवर फेंकते थे। वहीं एशिया कप में सूर्या की कप्तानी में वह शुरुआत में ही 3 ओवर डाल दे रहे हैं। बुमराह इन दिनों चोट से बचने के लिए शरीर के गर्म होने पर ही गेंदबाजी करना पसंद करते हैं।' कैफ की यह बात बुमराह को अच्छी नहीं लगी। उन्होंने कैफ के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, 'आप पहले भी गलत थे, अब भी गलत हैं।'
यह भी पढ़ें: राजनीतिक बयान देने से बचिए... सूर्या को ICC ने दी सलाह
बुमराह के जवाब के बाद क्या बोले कैफ?
वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों में शुमार बुमराह आमतौर पर शांत व्यवहार के लिए जाने जाते हैं। उनका कैफ को जवाब देना बताता है कि वह अपने सीनियर से कितने आहत थे। बुमराह के ट्वीट के बाद कैफ ने अब सफाई दी है। कैफ ने लिखा, 'कृपया इसे एक शुभचिंतक और प्रशंसक की क्रिकेट संबंधी टिप्पणी समझें। आप भारतीय क्रिकेट के सबसे बड़े मैच विनर हैं और मैं जानता हूं कि भारतीय टीम की जर्सी पहनकर मैदान पर अपना सब कुछ झोंकने के लिए क्या करना पड़ता है।'
यह भी पढ़ें: भारत या पाकिस्तान, फाइनल में कौन पड़ता है भारी?
बुमराह की लगातार आलोचना कर रहे थे कैफ
पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 मुकाबले में जसप्रीत बुमराह काफी महंगे रहे थे। उन्होंने रविवार (21 सितंबर) को 4 ओवर में 45 रन खर्च दिए, जिसके बाद कैफ ने उनकी आलोचना की थी। कैफ ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'बुमराह को दुनिया सटीक यॉर्कर डालने के लिए जानती है लेकिन वह लगातार फुल टॉस फेंक रहे थे। मुझे याद भी नहीं कब उन्होंने इतनी फुल टॉस गेंद फेंकी होगी। इसकी वजह चोट हो सकती है। इसी चोट के साथ उन्होंने इंग्लैंड दौरा भी किया था। उन्होंने वहां तीन टेस्ट मैच खेले। वहां स्ट्रगल भी किया। लगता है उसके बाद से उन्होंने मन बना लिया है कि वह लगातार 3 ओवर फेंकेंगे।'
कैफ ने आगे कहा, 'मुझे लगता है कि कहीं न कहीं वह अपने पीक पर नहीं हैं। बुमराह, जो अपनी गति और सटीक यॉर्कर के लिए जाने जाते है, अब वह जूझते नजर आ रहे हैं लेकिन मुझे उम्मीद है कि वह जल्द ही इसका हल निकल लेंगे। इसमें कोई शक नहीं कि वह एक बहुत ही बेहतरीन गेंदबाज हैं।' फिर उन्होंने बुमराह की फिटनेस पर सवाल उठाते हुए ट्वीट भी किया। जब बुमराह ने उनकी क्लास लगाई, तब वह खुद को इस तेज गेंदबाज का शुभचिंतक बताने लगे।