भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। 1-1 की बराबरी पर खड़ी सीरीज के निर्णायक मकुाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए बोर्ड पर 412 रन टांग दिए हैं। महिला वनडे में ऑस्ट्रेलिया का यह संयुक्त रूप से सबसे बड़ा स्कोर है। उसकी ओर से बेथ मूनी ने 75 गेंद में 138 रन की आतिशी पारी खेली। मूनी के अलावा जॉर्जिया वॉल (81) और एलिस पेरी (68) ने भी शानदार अर्धशतक जड़े।

भारतीय गेंदबाजों का वर्ल्ड कप से पहले बुरा हाल

महिला वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत 30 सितंबर से हो रही है। यह टूर्नामेंट भारत और श्रीलंका में खेला जाना है। इस बड़े इवेंट से ठीक 10 दिन पहले भारतीय गेंदबाजों के प्रदर्शन ने तैयारियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। महिला वनडे क्रिकेट के इतिहास में टीम इंडिया के खिलाफ पहली बार 400 से ज्यादा रन बने हैं। इसके पहले भारतीय महिला टीम के खिलाफ सबसे बड़ा वनडे स्कोर 371/8 था, जो ऑस्ट्रेलिया ने ही पिछले साल दिसंबर में बनाए थे।

महिला वनडे में सबसे बड़ा स्कोर

  • 491/4 - न्यूजीलैंड बनाम आयरलैंड, डब्लिन, 2018
  • 455/5 - न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान, क्राइस्टचर्च, 1997
  • 440/3 - न्यूजीलैंड बनाम आयरलैंड, डब्लिन, 2018
  • 435/5 - भारत बनाम आयरलैंड, राजकोट, 2025
  • 418 - न्यूजीलैंड बनाम आयरलैंड, डब्लिन, 2018

यह भी पढ़ें: 'फोन बंद करो और सो जाओ,' भारत-पाक मैच से पहले बोले सूर्या

 

भारत के खिलाफ शतक लगाने के बाद सेलिब्रेट करतीं बेथ मूनी। (Photo Credit: PTI)

स्नेह राणा के अलावा सभी ने लुटाए रन

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने एक समय 44 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 377 रन बना लिए थे। वह 450 के स्कोर के आस-पास जाती दिख रही थी। दीप्ति शर्मा ने 45वें ओवर में पहले तालिया मैक्ग्रा (14) का विकेट झटक उसकी पारी पर ब्रेक लगाई। अगली गेंद पर शतकवीर बेथ मूनी भी रन आउट हो गईं। दीप्ति ने इसी ओवर में आखिरी गेंद पर ग्रेस हैरिस (1) को आउट कर भारत को राहत की सांस दिलाई। इसके बाद रेणुका सिंह और अरुंधती रेड्डी ने जल्दी-जल्दी विकेट निकालकर ऑस्ट्रेलिया की पारी 47.5 ओवर में समेट दी।

 

भारतीय गेंदबाजों ने आखिरी ओवरों में वापसी कर 412 के स्कोर पर तो रोक लिया लेकिन इस टारगेट को हासिल करना पहाड़ चढ़ने समान है। महिला वनडे में हाईएस्ट सफल रन चेज का रिकॉर्ड 302 रन है, जिसे श्रीलंका ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अप्रैल 2024 में अंजाम दिया था। भारतीय टीम की बात करें तो वह कभी 265 से ज्यादा का टारगेट हासिल नहीं कर पाई है। इस रिकॉर्ड को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया से पहली बार वनडे सीरीज जीतने का भारतीय महिला टीम का सपना पूरा होता नहीं नजर आ रहा है।

 

यह भी पढ़ें: अक्षर पटेल की फिटनेस पर सवाल, असर क्या होगा?

 

इस मुकाबले में स्नेह राणा को छोड़कर सभी भारतीय गेंदबाजों की इकॉनमी 7 से ऊपर की रही। अरुंधति रेड्डी और क्रांति गौड़ ने जहां 9 से ज्यादा की इकॉनमी से रन लुटाए। वहीं राधा यादव ने 4 ओवर में 48 रन खर्च कर दिए। वर्ल्ड कप से पहले लगातार हो रही खराब गेंदबाजी ने कप्तान हरमनप्रीत कौर की चिंताएं बढ़ा दी हैं।