भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज तिलक वर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही 5 मैचों की टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। तिलक को हाल ही में टेस्टिकुलर टॉर्शन की सर्जरी से गुजरना पड़ा था, जिसके चलते उन्हें इस सीरीज के पहले तीन मैचों के लिए नहीं चुना गया था। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सोमवार (26 जनवरी) को जानकारी दी कि तिलक आखिरी दो मैचों के लिए भी उपलब्ध नहीं हैं। 

 

बोर्ड ने बताया कि तिलक को फुल मैच फिटनेस हासिल करने के लिए अतिरिक्त समय चाहिए। उनकी जगह पहले तीन मैचों के लिए बुलाए गए श्रेयस अय्यर को स्क्वॉड में बरकरार रखा गया है।

 

यह भी पढ़ें: 'तुमसे हो पाएगा?' ताबड़तोड़ बैटिंग करने वाले अभिषेक शर्मा को युवराज का चैलेंज

कब तक वापसी करेंगे तिलक?

BCCI ने अपने बयान में कहा कि तिलक ने फिजिकल ट्रेनिंग शुरू कर दी है। बोर्ड के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में वह रिहैबिलिटेशन कर रहे हैं और तेजी से उनकी फिटनेस में सुधार हो रहा है। फुल मैच फिटनेस हासिल करने के बाद वह टी20 वर्ल्ड कप 2026 के वार्म-अप मैच से पहले 3 फरवरी को मुंबई में टीम इंडिया से जुड़ेंगे। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, टीम इंडिया 4 फरवरी को नवी मुंबई में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वार्म-मैच खेलने वाली है।

 

यह भी पढ़ें: भारत ने 10 ओवर में जीत लिया तीसरा टी20, न्यूजीलैंड को किया शर्मसार

श्रेयस अय्यर की मिलेगा मौका?

न्यूजीलैंड सीरीज के लिए तिलक की जगह स्क्वॉड में आए श्रेयस को पहले तीनों मैचों में बेंच पर रहना पड़ा है। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने सीरीज के शुरुआती मुकाबले से पहले ही कह दिया था कि ईशान किशन टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड में हैं। इसलिए श्रेयस को नहीं बल्कि ईशान को खिलाया जाएगा। ईशान ने पहले मैच में फेल होने के बाद अगले दो मैचों में धमाकेदार बल्लेबाजी की है।

 

संजू सैमसन के लगातार फ्लॉप होने के बाद ईशान को ओपनिंग स्लॉट में लाने की अटकलें हैं। देखना होगा कि टीम मैनेजमेंट उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी दो मैचों के लिए इस पोजिशन पर आजमाती है या नहीं। अगर ईशान को ओपनिंग के लिए भेजा जाता है तो श्रेयस की प्लेइंग-XI में जगह बन सकती है।

 

न्यूजीलैंड टी20 सीरीज के लिए भारत का स्क्वॉड: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (उप-कप्तान), रिंकू सिंह, जसप्रात बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, ईशान किशन (विकेटकीपर), रवि बिश्नोई