टीम इंडिया का वनडे क्रिकेट में लगातार टॉस हारने का सिलसिला आखिरकार विशाखापट्टनम में थम गया। कप्तान केएल राहुल ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे और निर्णायक वनडे मैच में टॉस जीतकर पिछले 20 मैचों से चली आ रही सिक्के की मनमानी को खत्म कर दिया। भारत ने इससे पहले वनडे में आखिरी टॉस 2023 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ जीता था। इसके बाद से खुद केएल राहुल, रोहित शर्मा और यहां तक कि शुभमन गिल को भी सफलता नहीं मिली थी।
राहुल का टोटका कर गया काम
शुभमन गिल की गैरमौजूदगी में इस सीरीज के लिए भारतीय वनडे टीम के कप्तान बनाए केएल राहुल ने टॉस जीतने के लिए एक खास टोटका किया। उन्होंने बाएं हाथ से सिक्का उछाला। साउथ अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा ने हेड्स कहा लेकिन टेल्स आया। इसके बाद टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ और फैंस के बीच खुशी की लहर दौड़ गई।
केएल राहुल का भी रिएक्शन देखने लायक था। उन्होंने टॉस प्रेजेंटर मुरली कार्तिक से बात करने से पहले मुट्ठी भींचकर खुशी जताई। टॉस से लौटने के बाद राहुल ने खुलासा किया कि भारतीय टीम के एनालिस्ट हरी ने उनसे कहा था कि बाएं हाथ से सिक्का उछालना और दाएं हाथ की उंगली को क्रॉस करना। मैंने यही किया। राहुल ने आगे बताया कि विराट कोहली ने भी कई टोटके बताए लेकिन मैं हरी की ट्रिक के साथ गया। हरी ने पिछले मैच में भी यही ट्रिक बताया था।
यह भी पढ़ें: विशाखापट्टनम वनडे के बाद नए साल में कितनी बदल जाएगी टीम इंडिया?
तिलक वर्मा को मिला मौका
वनडे इंटरनेशनल फॉर्मेट में 2 साल बाद टॉस जीतने के बाद टीम इंडिया ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारतीय टीम इस मुकाबले में एक बदलाव के साथ उतरी। बॉलिंग ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर की जगह मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज तिलक वर्मा को मौका मिला। वहीं साउथ अफ्रीका ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया।
यह भी पढ़ें: आंद्रे रसेल ने शाहरुख खान के कहने पर लिया संन्यास, KKR के CEO ने खोला राज
दोनों टीमों की प्लेइंग-XI:
भारत - यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड़, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), तिलक वर्मा, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा
साउथ अफ्रीका - एडन मारक्रम, क्विंटन डीकॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), मैथ्यू ब्रीत्जके, रायन रिकलटन, डेवाल्ड ब्रेविस, मार्को यानसन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, ऑटनील बार्टमैन
