भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा वनडे शनिवार (6 दिसंबर) को विशाखापट्टनम में खेला जाना है। 3 मैचों की यह वनडे सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। भारतीय टीम विशाखापट्टनम में जीत हासिल कर वनडे क्रिकेट में साल का सुखद अंत करना चाहेगी। टीम इंडिया ने 2025 की शुरुआत में इंग्लैंड को 3 मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से धोने के बाद अजेय रहते हुए चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता। इसके बाद वह लंबे अंतराल के बाद अक्टूबर में वनडे क्रिकेट खेलने उतरी।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 3 वनडे खेलने गई भारतीय टीम को निराशा हाथ लगी। नए कप्तान शुभमन गिल की अगुवाई में टीम इंडिया ने यह सीरीज 1-2 से गंवा दिया। अब वह साउथ अफ्रीका के हाथों सीरीज हार के करीब है। भारतीय टीम ने इस सीरीज में काफी नए प्रयोग किए हैं। वह साल के अपने आखिरी वनडे में हर हाल में जीत दर्ज कर सीरीज पर कब्जा जमाने उतरेगी। इस सीरीज के बाद भारत का अगले वनडे 11 जनवरी, 2026 को न्यूजीलैंड के खिलाफ है। पढ़िए नए साल में भारतीय टीम कैसा दिखेगी।
यह भी पढ़ें: विशाखापट्टनम में मिलेगी सीरीज हार या टीम इंडिया करेगी पलटवार?
इन खिलाड़ियों की छुट्टी तय
विराट कोहली और रोहित शर्मा अपनी जगह रिटेन करेंगे। कप्तान शुभमन गिल के चोटिल होने के चलते यशस्वी जायसवाल को रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने का मौका मिला है। शुभमन के फिट होते ही यशस्वी को बाहर बैठना होगा। हो सकता है कि यशस्वी को स्क्वॉड से ड्रॉप नहीं किया जाए लेकिन उनका प्लेइंग-XI से बाहर होना तय है। यही हाल ऋतुराज गायकवाड़ का है। वह चोटिल श्रेयस अय्यर की जगह नंबर-4 पर बैटिंग करते हुए शतक लगा चुके हैं। मगर श्रेयस के आने पर उन्हें बेंच पर ही रहना होगा।
शुभमन-श्रेयस के फिट होने पर यशस्वी-ऋतुराज प्लेइंग-XI से बाहर होंगे तो ऋषभ पंत, तिलक वर्मा और ध्रुव जुरेल को स्क्वॉड से ड्रॉप होना पड़ सकता है। इन तीनों बल्लेबाजों को साउथ अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा सीरीज में मौका नहीं मिला है, फिर भी उन्हें जगह खाली करनी होगी, क्योंकि हार्दिक पंड्या भी चोट से उबरकर वापस आने वाले हैं।
टीम से बाहर होंगे ये बल्लेबाज
- ऋषभ पंत
- ध्रुव जुरेल
- तिलक वर्मा
सुंदर-जडेजा की बचेगी जगह?
हार्दिक पंड्या को एशिया कप फाइनल से ठीक पहले चोट लग गई थी, जिसके चलते वह दो महीने तक ऐक्शन से दूर रहे। अब वह पूरी तरह से फिट हो गए हैं। हार्दिक का आगामी वनडे सीरीज में वापसी कन्फर्म है। उनके आने से वॉशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा में से किसी एक की जगह को खतरा है। सुंदर साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले दो वनडे मैचों में गेंद और बल्ले के साथ फ्लॉप रहे हैं। वहीं जडेजा का प्रदर्शन भी साधारण रहा है। हालांकि जडेजा के अनुभव को देखते हुए उन्हें प्लेइंग-XI में सुंदर पर तरजीह दी जा सकती है।
यह भी पढ़ें: आंद्रे रसेल ने शाहरुख खान के कहने पर लिया संन्यास, KKR के CEO ने खोला राज
रियान पराग की होगी सरप्राइज एंट्री?
साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय लोअर मिडिल ऑर्डर को संघर्ष करते देख वनडे टीम में रियान पराग को वापस लाने की मांग तेज हो गई है। 24 साल के रियान पांचवें या छठे नंबर के सॉलिड बल्लेबाज हैं और वह गेंद से भी प्रभाव डाल सकते हैं। उन्होंने अपने डेब्यू वनडे मैच में 3 विकेट चटका चुके हैं। भारतीय टीम जिस संतुलन को ढूंढ रही है, उसे रियान पूरा कर सकते हैं।
वनडे टीम में जसप्रीत बुमराह की वापसी की भी अटकलें तेज हैं। बुमराह ने अपना आखिरी वनडे मैच 2023 वर्ल्ड कप फाइनल के रूप में खेला था। इसके बाद से वह वनडे क्रिकेट से दूर हैं। साउथ अफ्रीका सीरीज में भारतीय तेज गेंदबाजी युनिट अनुभवहीन नजर आई है। ऐसे में बुमराह को वनडे टीम में बुलाया जा सकता है। 2027 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिहाज से भी उनका वनडे क्रिकेट में लौटना जरूरी है। बुमराह के आने पर अर्शदीप सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा में से किसी एक को बाहर जाना होगा।
भारतीय टीम का संभावित वनडे स्क्वॉड - शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रियान पराग, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, यशस्वी जयसवाल, वॉशिंगटन सुंदर
2026 में भारत का निर्धारित ODI शेड्यूल
- 11 जनवरी - बनाम न्यूजीलैंड, वडोदरा
- 14 जनवरी - बनाम न्यूजीलैंड, राजकोट
- 18 जनवरी - बनाम न्यूजीलैंड, इंदौर
- 14 जुलाई - बनाम इंग्लैंड, बर्मिंघम
- 16 जुलाई - बनाम इंग्लैंड, कार्डिफ
- 19 जुलाई - बनाम इंग्लैंड, लॉर्ड्स