logo

ट्रेंडिंग:

IND vs SA 3rd ODI: विशाखापट्टनम में मिलेगी सीरीज हार या टीम इंडिया करेगी पलटवार?

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा और निर्णायक वनडे शनिवार को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। टीम इंडिया रायपुर के गम को भुलाकर सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी।

Virat Kohli Rohit Sharma Kuldeep Yadav

रायपुर में हार के बाद मैदान से बाहर निकलते विराट कोहली, रोहित शर्मा और कुलदीप यादव, Photo Credit: PTI

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

साउथ अफ्रीका ने टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप करने के बाद वनडे सीरीज में भी जीत की ओर कदम बढ़ा दिए हैं। उसे रांची में खेले गए 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में 17 रन से करीबी हार झेलनी पड़ी थी। इसके बाद प्रोटियाज टीम ने रायपुर में जोरदार वापसी की और 359 रन के विशाल टारगेट को हासिल कर सीरीज 1-1 से बराबर कर दिया। अब उसकी नजरें शनिवार (5 दिसंबर) को विशाखापट्टनम में होने वाले तीसरे और निर्णायक वनडे में जीत दर्ज कर सीरीज कब्जाने की होगी।

 

दूसरी ओर भारतीय टीम एक और सीरीज में शर्मसार होने से बचना चाहेगी। टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के हाथों पिछली वनडे सीरीज में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था। विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों के रहते अगर भारतीय टीम सीरीज गंवाती है तो पिछली चार ODI सीरीज में उसकी यह तीसरी हार होगी।

 

यह भी पढ़ें: आंद्रे रसेल ने शाहरुख खान के कहने पर लिया संन्यास, KKR के CEO ने खोला राज

विशाखापट्टनम में टॉस का मिलेगा साथ?

भारतीय टीम वनडे क्रिकेट में लगातार 20 टॉस हार चुकी है। टीम इंडिया ने इस फॉर्मेट में आखिरी टॉस 2023 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ जीता था। इसके बाद से किसी भारतीय कप्तान को सिक्के का साथ नहीं मिला है। विशाखापट्टनम में सीरीज बचाने के लिए टॉस जीतना अहम है। रांची और रायपुर की तरह यहां भी ओस का प्रभाव रहने वाला है। ऐसे में टॉस का साथ चाहिए होगा।

 

यह भी पढ़ें: वॉशिंगटन सुंदर को बॉलिंग दो... अश्विन ने भारतीय टीम मैनेजमेंट को लताड़ा

विराट कोहली लगाएंगे शतकों की हैट्रिक?

टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली सीरीज के पहले दो मुकाबलों में लाजवाब शतक जड़ चुके हैं। अब वह विशाखापट्टनम में शतकों की हैट्रिक लगाने के लिए उतरेंगे। कोहली के अलावा रोहित शर्मा पर भी नजरें रहेंगी। 2027 वर्ल्ड कप खेलने की ओर देख रहे ये दोनों दिग्गज फॉर्म में लौट आए हैं और वे साल का सुखद अंत करना चाहेंगे। टीम इंडिया को मजबूत फिनिश के लिए केएल राहुल पर से निर्भरता खत्म करनी होगी। निचले क्रम के बाकी बल्लेबाजों का भी साथ चाहिए होगा।

साउथ अफ्रीका इतिहास रचने की दहलीज पर

साउथ अफ्रीका ने भारत में आखिरी वनडे सीरीज 2015 में जीती थी। वह 10 साल के सूखे को खत्म करने के इरादे से उतरेगी। टेम्बा बावुमा की कप्तानी वाली प्रोटियाज टीम अगर विशाखापट्टनम में बाजी मारने में कामयाब रहती है तो भारत दौरे पर टेस्ट और वनडे सीरीज का डबल पूरा कर इतिहास रच देगी। आखिरी बार 1986/87 में किसी टीम ने भारत दौरे पर टेस्ट और वनडे सीरीज का डबल पूरा किया था। तब पाकिस्तान ने टेस्ट सीरीज 1-0 और वनडे सीरीज 5-1 से जीता था।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-XI:

भारत - यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड़, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा

 

साउथ अफ्रीका - एडन मारक्रम, क्विंटन डीकॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), मैथ्यू ब्रीत्जके, रायन रिकलटन, डेवाल्ड ब्रेविस, मार्को यानसन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, ऑटनील बार्टमैन


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap