प्रो कबड्डी लीग (PKL) 2025 अपने आखिरी पड़ाव की ओर बढ़ रहा है। मौजूदा सीजन में लीग राउंड के मुकाबले खत्म हो गए हैं। यूपी योद्धा (14 पॉइंट्स), तमिल थलाइवाज (12 पॉइंट्स), गुजरात जायंट्स (12 पॉइंट्स) और बंगाल वॉरियर्स (12 पॉइंट्स) का सफर समाप्त हो गया है। ये चारों टीमें अगले राउंड के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाईं।

 

पटना पाइरेट्स ने आखिरी लीग राउंड मुकाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स को हराकर टॉप-8 में अपनी जगह पक्की की। उसने सातवें नंबर पर फिनिश किया। पॉइंट्स टेबल में नंबर-5 से 8वें नंबर की टीमों के बीच प्ले-इन्स खेले जाने हैं। य नॉकआउटुकाबले होंगेयानी हारने वाली टीम बाहर हो जाएगी

 

यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड को 53 रन से हराकर भारत ने सेमीफाइनल में बनाई जगह

प्ले-इन्स में कौन, किसके सामने?

प्ले-इन 1 में यू मुंबा और पटना पाइरेट्स की भिड़ंत होगीवहीं प्ले-इन 2 में डिफेंडिंग चैंपियन हरियाणा स्टीलर्स के सामने जयपुर पिंक पैंथर्स अपनी चुनौती पेश करेगी। प्ले-इन्स में जीतने वाली टीमें प्लेऑफ्स खेलेंगी।

प्ले-इन्स खेलेंगी ये टीमें

  • हरियाणा स्टीलर्स (नंबर 5)
  • यू मुंबा (नंबर 6)
  • पटना पाइरेट्स (नंबर 7)
  • जयपुर पिंक पैंथर्स (नंबर 8)

प्ले-इन्स शेड्यूल

  • प्ले-इन 1 - हरियाणा स्टीलर्स बनाम जयपुर पिंक पैंथर्स (25 अक्टूबर)
  • प्ले-इन 2 - यू मुंबा बनाम पटना पाइरेट्स (25 अक्टूबर)

यह भी पढ़ें: FIDE वर्ल्ड कप 2025 में कितनी है प्राइज मनी, हारने पर भी मिलेगा पैसा?

प्लेऑफ्स का ये है मामला

पुनेरी पलटन टेबल टॉपर रहते प्लेऑफ्स में पहुंची है। उसने 18 मैचों में 13 जीत हासिल की। दबंग दिल्ली ने भी इतने ही मैच जीते लेकिन वह स्कोर अंतर के आधार पर पुनेरी पलटन से पीछे रह गई। टॉप-2 में रही ये दोनों टीमें क्वालिफायर 1 में 27 अक्टूबर को आमने-सामने होगी। इस मुकाबले की विजेता टीम सीधे फाइनल में एंट्री लेगी, जबकि हारने वाली टीम को खिताबी मुकाबले में पहुंचने के लिए क्वालिफायर 2 खेलना होगा।

मिनी क्वालिफायर में इनके बीच भिड़ंत

बेंगलुरु बुल्स और तेलुगु टाइटंस ने क्रमश: तीसरे और चौथे स्थान पर फिनिश किया है। इन दोनों टीमों के बीच 26 अक्टूबर को मिनी क्वालिफायर खेला जाएगाइस मुकाबले की विजेता टीम एलिमिनेटर 3 में पहुंचेगी। वहीं हारने वाली टीम का सफर खत्म नहीं होगा। वह एलिमिनेटर 2 खेलेगी।

प्लेऑफ्स में पहुंची हैं ये टीमें

  • पुनेरी पलटन
  • दबंग दिल्ली
  • बेंगलुरु बुल्स
  • लुगु टाइटंस

ऐसे होगा प्लेऑफ्स

  • एलिमिनेटर 1 - प्ले-इन 1 की विजेता बनाम प्ले-इन की विजेता (26 अक्टूबर)

 

  • मिनी क्वालिफायर - बेंगलुरु बुल्स बनाम तेलुगु टाइटंस (26 अक्टूबर)

 

  • एलिमिनेटर 2 - मिनी क्वालिफायर हारने वाली टीम बनाम एलिमिनेटर 1 की विजेता (27 अक्टूबर)

 

  • क्वालिफायर 1 - पुनेरी पलटन बनाम दबंग दिल्ली (27 अक्टूबर)

 

  • एलिमिनेटर 3 - मिनी क्वालिफायर की विजेता बनाम एलिमिनेटर 2 की विजेता (28 अक्टूबर)

 

  • क्वालिफायर 2 - क्वालिफायर 1 हारने वाली टीम बनाम एलिमिनेटर 3 की विजेता (29 अक्टूबर)

 

  • फाइनल - क्वालिफायर 1 की विजेता बनाम क्वालिफायर 2 की विजेता (31 अक्टूबर)