logo

ट्रेंडिंग:

PKL 2025: पटना पाइरेट्स ने कटाया प्लेऑफ का टिकट, अयान का सुपर-10

पटना पाइरेट्स ने प्रो कबड्डी लीग सीजन 12 के आखिरी लीग राउंड मुकाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स को हराकर प्लेऑफ में जगह बना ली है। अयान ने एक बार फिर सुपर-10 लगाया।

Patna Pirates vs Jaipur Pink Panthers

ऐक्शिन में पटना पाइरेट्स और जयपुर पिंक पैंथर्स के खिलाड़ी, Photo Credit: PKL Media

प्रो कबड्डी लीग (PKL) के 12वें सीजन का आखिरी लीग राउंड मुकाबला गुरुवार (23 अक्टूबर) को पटना पाइरेट्स और जयपुर पिंक पैंथर्स के बीच खेला गया। दिल्ली के त्यागराज इनडोर स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में पटना पाइरेट्स ने 33-18 के अंतर से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही पटना पाइरेट्स ने प्लेऑफ में एंट्री ले ली है।

 

पटना पाइरेट्स की यह लगातार पांचवीं जीत रही और उसने सातवें स्थान पर फिनिश किया। प्लेऑफ में उसकी भिड़ंत छठे स्थान पर रहने वाली यू मुंबा से होगी

 

यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड को 53 रन से हराकर भारत ने सेमीफाइनल में बनाई जगह

अयान का एक और सुपर-10

पटना पाइरेट्स को 18 मैचों में आठवीं जीत मिली, जबकि जयपुर पिंक पैंथर्स को इतने ही मैचों में 10वीं हार का सामना करना पड़ा। पटना पाइरेट्स के लिए अयान ने एक बार फिर सुपर-10 लगाया। इस हार से जयपुर पिंक पैंथर्स आठवें स्थान पर खिसक गई और उसे प्लेऑफ में डिफेंडिंग चैंपियन हरियाणा स्टीलर्स का सामना करना होगा। पीकेएल 2025 का लीग राउंड खत्म हो गया है और अब 25 अक्टूबर से प्लेऑफ के मुकाबले खेले जाएंगे। फाइनल 31 अक्टूबर को होगा।

 

यह भी पढ़ें: यह विराट कोहली का आखिरी वनडे मैच था? एक तस्वीर से मची खलबली

पटना पाइरेट्स की जबरदस्त वापसी

जयपुर पिंक पैंथर्स ने अच्छी शुरुआत करते हुए तीन मिनट के खेल के बाद 4-0 की लीड ले ली थी लेकिन पटना ने जल्द ही स्कोर 3-5 कर दियाअयान का दो बार शिकार हो चुका था। 10 मिनट की समाप्ति तक हालांकि जयपुर पिंक पैंथर्स ने 8-5 की लीड ले ली थी। ब्रेक के बाद जयपुर के डिफेंस ने अयान को एक बार फिर लपक पटना के लिए सुपर टैकल ऑन कर दिया।

 

पटना पाइरेट्स ने हालांकि सुपर टैकल के दो पॉइंट्स लेकर अपनी स्थिति बेहतर कर ली। फिर डू और डाई रेड पर अंकित ने साहिल का शिकार कर लिया। इस बीच नवदीप ने डू और डाई रेड पर रितिक को लपक स्कोर बराबर कर दिया लेकिन मोहित ने अंकित को टैकल कर जयपुर पिंक पैंथर्स को आगे कर दिया। इसके बाद मीतू को लपक पटना पाइरेट्स ने बराबरी की और फिर लीड ले लिया।

 

यह भी पढ़ें: FIDE वर्ल्ड कप 2025 में कितनी है प्राइज मनी, हारने पर भी मिलेगा पैसा?

अयान ने पटना पाइरेट्स की जीत पक्की की

जयपुर पिंक पैंथर्स ने 13-11 के स्कोर पर पाला बदला। ब्रेक के बाद पांच मिनट के खेल में पटना पटना पाइरेट्स ने एक के मुकाबले चार अंक लेकर स्कोर 14-14 कर दिया। इस बीच अयान ने खाता खोला। 30 मिनट के खेल के बाद भी दोनों टीमें 16-16 की बराबरी पर थीं। ब्रेक के बाद अयान 17-16 के स्कोर के साथ जयपुर पिंक पैंथर्स को सुपर टैकल की स्थिति में ले आए और फिर ऑलआउट करते हुए पटना पाइरेट्स को 22-16 से आगे कर दिया।

 

पटना पाइरेट्स ने अपनी पकड़ बनाए रखी और लीड 8 तक पहुंचा दिया। अब दो मिनट बचे थे और जयपुर पिंक पैंथर्स के लिए सुपर टैकल ऑन था। अयान आए और रनिंग हैंड टच के साथ जयपुर पिंक पैंथर्स को ऑलआउट की ओर धकेला और फिर इसे अंजाम तक पहुंचाकर अपनी टीम की जीत पक्की कर दी।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap