साउथ अफ्रीका ने लगातार जीत के साथ महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर लीकोलंबो में श्रीलंका पर 10 विकेट से जीत के साथ साउथ अफ्रीका वर्ल्ड कप टैली में दूसरे स्थान पर पहुंच गया। डकवर्थ-लुईस-स्टर्न (DLS) नियम के अनुसार 20 ओवर में जीत के लिए 121 रनों का टारगेट तय किया गया थासाउथ अफ्रीका ने श्रीलंका को 10 विकेट से मात दी। साउथ अफ्रीका की कैप्टन लौरा वोलवार्ट ने नाबाद 60 रनों की पारी खेली।

 

बारिश के कारण मैच 20-20 ओवर का कर दिया गया था। श्रीलंका ने साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 121 रन का लक्ष्य दिया था जिसे उसने 14.5 ओवर में 125 रन बनाकर हासिल कर लिया। ताजमिन ब्रिट्स ने छक्का लगाकर अपना अर्धशतक भी पूरा किया और टीम को लगातार चौथी जीत दिलाई।

 

यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया को लगा तगड़ा झटका, भारत के खिलाफ ODI सीरीज से बाहर हुए कैमरन ग्रीन

श्रीलंका का प्रदर्शन

श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। 12 ओवर में टीम का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 46 रन थातभी बारिश ने मैच में खलल डाल दियाबारिश के कारण मैच करीब 5 घंटे तक रुका रहामैच जब दोबारा शुरू हुआ तो श्रीलंका ने तेजी से रन बनाने की कोशिश कीइसके बाद 14वें ओवर में टीम को तीसरा झटका लगानादिन डी क्लार्क ने कविशा दिलहारी को कैच आउट कियाइसके बाद विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गयाम्लाबा ने हर्षिता समरविक्रमा को आउट कियाजब दिलहारी और समरविक्रमा आउट हुई तो रिटायर्ड हर्ट हुईं विश्मी गुणरत्ने फिर से बल्लेबाजी करने आई

विश्मी गुणरत्ने की पारी

विश्मी को रन लेते समय चोट लग गई थीजिसके बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ाज्यादा चोट न लगने की वजह से वह दोबारा मैदान पर बल्लेबाजी करने आई और पारी को संभालने की कोशिश की। जिम्मेदारी से खेलते हुए डेथ ओवरों में अहम मौकों पर बाउंड्री लगाकर श्रीलंका को 100 रन के पार पहुंचाया।

 

यह भी पढ़ें- 'हमें नहीं पता 2 साल बाद...,' विराट-रोहित के 2027 वर्ल्ड कप खेलने पर बोले अगरकर

साउथ अफ्रीका की जीत

टारगेट का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की कैप्टन लौरा और  ताजमिन ने बिना किसी देरी के पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने हाफ सेंचुरी लगाते हुए नाबाद पारी खेली और टीम को जीत दिलाया।

 

इस जीत से भारत के लिए मुश्किल बढ़ गई हैं। साउथ अफ्रीका ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। वहीं भारत को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अपने बाकी बचे तीनों मैच जीतने होंगे।