ICC टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले तिलक वर्मा और वॉशिंगटन सुंदर की इंजरी ने टीम इंडिया की चिंता बढ़ा दी है। तिलक न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी 5 मैचों की टी20 सीरीज के पहले तीन मुकाबलों में नहीं खेल पाएंगे। वहीं वॉशिंगटन सुंदर पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। सुंदर को न्यूजीलैंड के खिलाफ मौजूदा वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में चोट लगी थी, जिसके चलते बाकी दो मैचों के लिए आयुष बदोनी को भारतीय टीम में शामिल किया गया था।

 

टी20 सीरीज से बाहर होने के बाद अब सुंदर के टी20 वर्ल्ड कप में खेलने पर भी संदेह के बादल मंडरा रहे हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सुंदर की चोट को लेकर बताया है कि उनकी बाईं निचली पसली में तेज दर्द है। 7 फरवरी से टी20 वर्ल्ड कप का आगाज होना है। सुंदर के पास पूरी फिटनेस हासिल करने के लिए तीन हफ्ते हैं। अगर वह फिट नहीं हो पाते हैं तो उन्हें कौन रिप्लेस करेगा? आइए जानते हैं।

 

यह भी पढ़ें: अंडर-19 वर्ल्ड कप का मैच फ्री में कहां देखें? ऐक्शन में हैं वैभव

रियान पराग हैं बेहतर विकल्प

भारत के टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड में सुंदर को रिप्लेस करने के लिए रियान पराग सबसे बेहतर विकल्प नजर आते हैं। पूरी तरह से फिट रहने पर उन्हें स्क्वॉड में शामिल किया जा सकता है। सुंदर की तरह वह ऑफ स्पिन गेंदबाजी और लोअर मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी कर सकते हैं। असम के पराग टीम इंडिया के लिए 1 ODI और 9 टी20I मुकाबले खेल चुके हैं। उनके पास IPL में भी मैच फिनिश करने का अनुभव है। राजस्थान रॉयल्स के लिए उन्होंने अब तक 84 IPL मैच खेले हैं।

 

यह भी पढ़ें: सूर्यवंशी-म्हात्रे के अलावा अंडर-19 वर्ल्ड कप में किन पर रहेंगी निगाहें?

बदोनी की होगी सरप्राइज एंट्री

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए सुंदर के रिप्लेसमेंट के रूप में बदोनी की सरप्राइज एंट्री हुई थी। बदोनी का व्हाइट बॉल क्रिकेट में हालिया प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था, जिसे देखते हुए उनके चयन ने लोगों को चौंका दिया था। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में टॉप ऑर्डर बल्लेबाज के रूप में खेलने वाले बदोनी व्हाइट बॉल क्रिकेट में लोअर ऑर्डर में आ रहे हैं। उनके पास भी फिनिशिंग क्षमता है। साथ ही वह अपनी ऑफ स्पिन गेंदबाजी से भी प्रभावित कर रहे हैं। ऐसे में उन्हें टी20 वर्ल्ड कप के लिए सुंदर के विकल्प के रूप में देखा जा सकता है।

 
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारत का स्क्वॉड: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा (पहले तीन मैच नहीं खेलेंगे), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (उप-कप्तान), रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, ईशान किशन (विकेटकीपर)।