ICC अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 का आगाज हो गया है। जिम्बाब्वे और नामीबिया की संयुक्त मेजबानी में आयोजित इस टूर्नामेंट के पहले तीन-तीन मुकाबले खेले जा रहे हैं। पांच की बार की चैंपियन भारतीय टीम बुलवायो में अमेरिका से भिड़ रही है। मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान आयुष म्हात्रे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। गेंदबाजों ने उनके फैसले को सही साबित करते हुए अमेरिका को 69 रन के स्कोर पर 6 झटके दे दिए हैं।
हेनिल पटेल घातक गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट चटका चुके हैं। वहीं दीपेश देवेंद्रन, आरएस अंबरीश और खिलन पटेल के खाते में 1-1 विकेट है। अमेरिका की टीम 100 रन के अंदर सिमटती दिख रही है। भारतीय टीम की बल्लेबाजी के दौरान IPL स्टार आयुष म्हात्रे और वैभव सूर्यवंशी ऐक्शन में नजर आने वाले हैं। ये दोनों खिलाड़ी ओपनिंग करते हैं। जानिए फ्री में मुकाबले का लुत्फ कहां उठा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: सूर्यवंशी-म्हात्रे के अलावा अंडर-19 वर्ल्ड कप में किन पर रहेंगी निगाहें?
यहां देखें लाइव
भारत और अमेरिका के बीच मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जा रहा है। यानी टीवी पर मैच देखने के लिए आपको स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क को ट्यून करना होगा। वहीं मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार ऐप्प और उसके वेबसाइट पर हो रही है। इस मुकाबले को फ्री में जियोहॉटस्टार ऐप्प पर देखा जा सकता है।
यह भी पढ़ें: डेरिल मिचेल ने भारत के खिलाफ तीसरा वनडे शतक लगाया, अब सिर्फ डिविलियर्स हैं आगे
दोनों टीमों की प्लेइंग-XI:
भारत - आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, वेदांत त्रिवेदी, विहान मल्होत्रा, अभिज्ञान कुंडू, हरवंश पंगालिया, आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, हेनिल पटेल, दीपेश देवेंद्रन, खिलन पटेल
अमेरिका - उत्कर्ष श्रीवास्तव (कप्तान), अमरिंदर गिल, साहिल गर्ग, अर्जुन महेश, अदनीत झांब, अमोघ अरेपल्ली, नीतीश सुदिनी, सबरीश प्रसाद, अदित कप्पा, ऋषभ शिम्पी, ऋत्विक अप्पीदी