logo

ट्रेंडिंग:

सूर्यवंशी-म्हात्रे के अलावा अंडर-19 वर्ल्ड कप में किन पर रहेंगी निगाहें?

अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत आज से हो रही है। जिम्बाब्वे और नामीबिया की संयुक्त मेजबानी में आयोजित हो रहे इस टूर्नामेंट में कई ऐसे खिलाड़ी उतर रहे हैं, जिन्हें भविष्य का सुपरस्टार माना जा रहा है।

Vaibhav Suryavanshi U19

वैभव सूर्यवंशी, Photo Credit: PTI

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

ICC अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 का आज (15 जनवरी) से आगाज हो रहा है। जिम्बाब्वे और नामीबिया की संयुक्त मेजबानी में आयोजित हो रहे इस टूर्नामेंट में 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिनमें एक से बढ़कर एक भविष्य के स्टार भरे हुए हैं। भारत की टीम में कप्तान आयुष म्हात्रे और वैभव सूर्यवंशी जैसे सुपरस्टार हैं। म्हात्रे और सूर्यवंशी सीनियर घरेलू क्रिकेट के अलावा IPL में भी कमाल दिखा चुके हैं। म्हात्रे ने IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 7 मैचों में 188.97 के स्ट्राइक रेट से 240 रन बनाए थे। उन्होंने 3 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 48 गेंद में 94 रन की यादगार पारी खेली थी। 

 

दूसरी ओर सूर्यवंशी ने राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए गुजरात टाइटंस के खिलाफ महज 35 गेंद में शतक जड़ दिया था, जो IPL में किसी भारतीय बल्लेबाज का सबसे तेज शतक है। उन्होंने हाल ही में लिस्ट-ए मैच में सबसे तेज 150 रन बनाने के मामले में एबी डिविलियर्स का रिकॉर्ड तोड़ा था। सूर्यवंशी-म्हात्रे की तरह ही कुछ और खिलाड़ी भी इस बार के अंडर-19 वर्ल्ड कप में उतर रहे हैं, जिन पर सभी की निगाहें हैं।

 

यह भी पढ़ें: डेरिल मिचेल ने भारत के खिलाफ तीसरा वनडे शतक लगाया, अब सिर्फ डिविलियर्स हैं आगे

समीर मिन्हास

पाकिस्तान के समीर मिन्हास ने पिछले महीने अंडर-19 एशिया कप फाइनल में भारत के खिलाफ 113 गेंद में 172 रन की मैच जिताऊ पारी खेली थी। इससे पहले उन्होंने मलेशिया के खिलाफ नाबाद 177 रन जडे़ थे। दाएं हाथ के बल्लेबाज मिन्हास ने वर्ल्ड कप से ठीक पहले हरारे में जिम्बाब्वे के खिलाफ शतक (114) ठोका था। मिन्हास को पाकिस्तान का अगला बड़ा बल्लेबाज माना जा रहा है।

जोरिच वैन शाल्कविक

साउथ अफ्रीका के जोरिच वैन शाल्कविक पिछले साल जुलाई में सुर्खियों में आए थे। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने जिम्बाब्वे के खिलाफ यूथ वनडे मैच में 153 गेंद में 215 रन की धमाकेदार पारी खेल सनसनी मचा दी थी। वह युथ वनडे में डबल सेंचुरी लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने। वैन शाल्कविक साउथ अफ्रीकी घरेलू क्रिकेट में सीनियर लेवल पर 3 फर्स्ट क्लास और 4 लिस्ट-ए मैच खेल चुके हैं।

 

यह भी पढ़ें: अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत के सामने अमेरिका की चुनौती, सूर्यवंशी का आएगा तूफान?

ओलिवर पीक

ऑस्ट्रेलिया के ओलीवर पीक अंडर-19 क्रिकेट में नया नाम नहीं हैं। वह पिछले एडिशन में चैंपियन बनी ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा थे। इंजरी रिप्लेसमेंट के रूप में टीम में शामिल होने के बाद ओलिवर पीक ने ऑस्ट्रेलिया की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई थी। अबकी बार उन्हें कप्तानी की जिम्मेदारी दी गई है। ओलिवर पीक के पास घरेलू क्रिकेट में तीनों फॉर्मेट में खेलने का अनुभव है। वह अब तक 10 फर्स्ट क्लास, 6 लिस्ट-ए और 10 टी20 मैचों का अनुभव है।

आर्यन मान

न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज आर्यन मान ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू करते हुए दोनों पारियों में अर्धशतक जड़कर ध्यान खींचा था। वह न्यूजीलैंड के घरेलू क्रिकेट में नदर्न डिस्ट्रिक्ट की ओर से खेलते हैं। केन विलियमसन भी इसी टीम का प्रतिनिधित्व करते हैं। आर्यन मान को उनके साथ ड्रेसिंग रूम में समय बिताने का मौका मिल चुका है। साथ ही वह चेन्नई में स्थित सुपर किंग्स एकेडमी में अपने कौशल को निखार चुके हैं।

उत्कर्ष श्रीवास्तव

पुणे में जन्मे उत्कर्ष श्रीवास्तव के हाथों में अमेरिका की कमान है। उत्कर्ष एक हार्ड हिटर बल्लेबाज हैं। साथ ही वह अपनी ऑफ स्पिन गेंदबाजी से भी कमाल दिखा सकते हैं। यह उनका दूसरा अंडर-19 वर्ल्ड कप है। पिछले एडिशन में वह अमेरिका के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। उत्कर्ष के पास दो ODI और दो टी20I मैच का भी अनुभव है। उन्होंने स्कॉटलैंड के खिलाफ अपने ODI डेब्यू मैच में 115/5 के स्कोर पर कदम रखा था और 63 गेंद में 67 रन ठोक दिए थे।


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap