महिला वर्ल्ड कप 2025 में भारतीय टीम का आगाज धमाकेदार रहा था। उसने श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी जीत हासिल की। मगर इसके बाद टीम इंडिया जीत की पटरी से उतर गई है। उसे 9 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ करीबी हार झेलनी पड़ी। अगले मैच में ऑस्ट्रेलिया के सामने भारत ने 330 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया लेकिन फिर भी वह नहीं जीत पाई। रविवार (12 अक्टूबर) को विशाखापट्टनम में खेले गए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने कप्तान अलिसी हीली की 146 रन की पारी की मदद से 1 ओवर पहले ही 331 रन के विशाल टारगेट हासिल कर लिया।

भारतीय टीम फिलहाल तीसरे स्थान पर

भारत के खिलाफ जीत के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है। उसके पास 7 पॉइंट्स हैं। ऑस्ट्रेलिया ने 4 मैचों में 3 जीत हासिल की है। वहीं उसका एक मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था। टेबल में दूसरे नंबर पर इंग्लैंड की टीम है। उसने अब तक खेले तीनों मैच जीते हैं। वहीं भारतीय टीम तीसरे स्थान पर है। 4 मैच में 2 जीत और 2 हार के बाद भारत के पास 4 पॉइंट्स हैं।

 

साउथ अफ्रीका के पास भी 4 पॉइंट्स हैं लेकिन नेट रन रेट के आधार पर टीम इंडिया उससे एक पायदान ऊपर है। हालांकि साउथ अफ्रीकी टीम ने भारत से एक मैच कम खेले हैं। अगर आज (13 अक्टूबर) वह बांग्लादेश के खिलाफ जीत दर्ज करती है तो टीम इंडिया को पछाड़कर तीसरे स्थान हासिल कर लेगी।

 

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया से क्यों हारी टीम इंडिया? वजह समझिए

 

महिला वर्ल्ड कप 2025 पॉइंट्स टेबल। (Photo Credit: ICC)

सेमीफाइनल में कैसे पहुंचेगी भारतीय टीम?

भारतीय टीम ने भले ही लगातार दो मुकाबले गंवा दिए हैं लेकिन वह सेमीफाइनल की रेस में मजबूती से बनी हुई है। टॉप-4 में रहने का समीकरण अभी भी उसके हाथ में है। अगर टीम इंडिया अपने बचे हुए 3 लीग स्टेज मैच जीत लेती है तो आसानी से सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। वहीं अब से एक भी मैच हारने पर उसकी राह कठिन हो जाएगी। हरमनप्रीत कौर ब्रिगेड इन 3 मैचों में 2 ही जीत हासिल कर पाती है तो उसे नेट रन रेट पर निर्भर रहना होगा।

 

यह भी पढ़ें: विराट कोहली IPL से लेंगे संन्यास? RCB के साथ भविष्य पर उठे सवाल

भारतीय टीम के आखिरी 3 लीग स्टेज मैच

  • बनाम इंग्लैंड, 19 अक्टूबर, इंदौर
  • बनाम न्यूजीलैंड, 23 अक्टूबर, नवी मुंबई
  • बनाम बांग्लादेश, 26 अक्टूबर, नवी मुंबई