logo

ट्रेंडिंग:

महिला वर्ल्ड कप: ऑस्ट्रेलिया से क्यों हारी टीम इंडिया? वजह समझिए

महिला वर्ल्ड कप 2025 में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 3 विकेट से हराया। विशाखापट्टनम में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 330 रन बनाए थे।

Ellyse Perry and Kim Garth

एलिसे पेरी और किम गर्थ, Photo Credit- PTI

महिला वर्ल्ड कप 2025 का 13 वां मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुआ। विशाखापट्टनम के वाईएस राजशेखर रेड्डी ADCA-VDCA क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था जिसमें भारत ने कुल 330 रन बनाए। भारतीय महिला टीम इस मैच में 3 विकेट से हार गई। इस सीरीज में भारत की यह लगातार दूसरी हार है। 

 

कप्तान एलिसा हीली ने शानदार 142 रनों की पाली खेलकर विश्व कप के ग्रुप मैच में भारत को तीन विकेट से हराकर अपनी टीम को रनों का पीछा करने में मदद की।  

 

यह भी पढ़ें- महिला वर्ल्ड कप: फिर टॉस हारीं हरमनप्रीत, भारत की पहले बैटिंग

कप्तान एलिसा हीली का प्रदर्शन

महिला वनडे इतिहास में अब तक के सबसे बड़े लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा करते हुए, एलिसा ने अपने करियर का छठा और बतौर कप्तान पहला शतक जड़कर 84 गेंदों में यह हासिल किया। यह 2022 के बाद उनका पहला वनडे शतक भी था। उनकी शानदार पारी अंततः 107 गेंदों में 142 रन पर सिमट गई, जिसमें 21 चौके और 3 छक्के लगाए। 

 

एलिसा की पारी स्नेह राणा की गेंदबाजी ने खत्म किया। स्नेह राणा ने बैकवर्ड पॉइंट पर आगे की ओर डाइव लगाकर एक हाथ से शानदार कैच लपका और एलिसा को आउट कियाजब कप्तान पवेलियन गई तो स्कोर 276/5 था, जिसके बाद भारत की थोड़ी उम्मीद जगी

 

यह भी पढ़ें- PKL 2025: ऑलटाइम टैकल पॉइंट्स के रिकॉर्ड को तोड़ेंगे नितेश कुमार?

भारत का प्रदर्शन

उप-कप्तान स्मृति मंधाना महिला वनडे में एक साल में 1000 रन बनाने वाली पहली खिलाड़ी बनीं। स्मृति ने 66 गेंदों में 80 रनों की तेज पारी खेली। प्रतीका रावल ने 75 रनों का योगदान दिया। 294/4 के स्कोर पर भारत ने अपने आखिरी 6 विकेट सात ओवर में सिर्फ 36 रन पर गंवा दिए। इसमें एनाबेल सदरलैंड (9.5 ओवर में 5/40) ने निचले क्रम को तहस-नहस कर अपना पहला पांच विकेट लिया। सोफी मोलिनेक्स (3/75) ने अच्छा साथ दिया और भारत 48.5 ओवर में आउट हो गया।

 

हार के बाद भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा, 'मुझे लगता है कि हमें 40 या 50 रन और चाहिए थे। हम जानते थे कि यह बल्लेबाजी के लिए अच्छा विकेट है, और अंत में इसका फायदा न उठा पाना ही हमारी असली कीमत है।'

 

ऑलराउंडर एलिस पेरी, जो 24वें ओवर के खत्म होने पर चोटिल हो गई थीं। उन्होंने 52 गेंद पर 5 चौके 1 छक्का लगाकर नाबाद 47 रनों की पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलाया। ऑस्ट्रेलिया ने एक ओवर बचे रहते 49 ओवर में लक्ष्य का पीछा पूरा कर लिया।

Related Topic:#Womens World Cup#ICC

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap