महिला वर्ल्ड कप 2025 के 13वें मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने है। विशाखापट्टनम के डॉ वाईएस राजशेखर रेड्डी ADCA-VDCA क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की कप्तान अलिसा हीली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। लगातार चौथे मैच में सिक्के ने भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर का साथ नहीं दिया। टीम इंडिया को एक बार फिर पहले बल्लेबाजी करना पड़ेगा।
बिना किसी बदलाव के उतरी भारतीय टीम
हरमनप्रीत कौर ने बताया कि टीम में कोई बदलाव नहीं है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ पिछले मैच में भारतीय टीम को एक तेज गेंदबाज को कमी खली थी लेकिन मैनेजमेंट ने ऑलराउंडर अमनजोत कौर पर फिर से भरोसा जताया है। दूसरी ओर ऑस्ट्रेलियाई टीम एक बदलाव के साथ उतरी है। जॉर्जिया वेयरहम की जगह सोफी मोलिन्यू को मौका मिला है।
यह भी पढ़ें: वे 5 प्लेयर... जिनकी बदौलत नामीबिया ने साउथ अफ्रीका को धूल चटा दी
पिच कैसी है?
विशाखापट्टनम में आज बल्लेबाजों की मुफीद पिच है। कॉमेंटेटर मेल जोन्स ने कहा कि पिच बल्लेबाजों की मददगार लग रही है। बाद में यह धीमी होगी। हरमनप्रीत का भी मानना है कि पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी है। उन्होंने कहा, 'पिछले मैच की तुलना में आज पिच बेहतर दिख रही है। अलिसा हीली ने बताया कि ओस बड़ा फैक्टर साबित हो सकती है।
यह भी पढ़ें: गिल ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, डॉन ब्रैडमैन से भी निकले आगे
भारत के लिए महत्वपूर्ण है मुकाबला
टीम इंडिया को पिछले मैच में साउथ अफ्रीका के हाथों करीबी हार झेलनी पड़ी थी। भारतीय टीम 3 मैचों में 4 पॉइंट्स के साथ टेबल में तीसरे नंबर पर है। भारतीय टीम को सेमीफाइनल की रेस में मजबूती से बने रहने के लिए आज जीत हासिल करनी होगी।
ऑस्ट्रेलियाई टीम इस वर्ल्ड कप में एक भी मैच नहीं हारी है। वह पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है। उसके पास 3 मैचों में 5 पॉइंट्स है। ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत दर्ज की थी, जबकि श्रीलंका के खिलाफ उसका मुकाबला बारिश में धुल गया था।
दोनों टीमों की प्लेइंग-XI:
भारत - स्मृति मंधाना, प्रतिका रावल, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमाह रॉड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, स्नेह राणा, श्री चरणी, क्रांति गौड़
ऑस्ट्रेलिया - अलिसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर), एलिस पेरी, बेथ मूनी, ऐन्नाबेल सदरलैंड, ऐश्ली गार्डनर, तालिया मैक्ग्रा, किम गार्थ, अलाना किंग, मेगन शूट, सोफी मोलिन्यू